(50) + Wild Animals Name List in Hindi

Wild Animals Name list in Hindi – कुदरत ने हम इंसानों के साथ साथ अनेक तरह के जानवर का घर भी इस धरती को बनाया है, जो जानवर जंगल में रहते हैं उन्हें जंगली जानवर कहा जाता है और जो जानवर हम लोगों के साथ रहते हैं हम इंसानों के साथ रहते हैं उन्हें पालतू जानवर का जाता है, आज के अपने इस पोस्ट में हम बच्चों के लिए जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में लेकर के आए हैं.

जैसा कि अपने पिछले पोस्ट में मैंने Eassy on Peacock in hindi के बारे में बताया था इस पोस्ट (Name some wild animals )के साथ ही आप उस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें.

Wild Animals Name List in Hindi , name some wild animals , Wild Animals Name in Hindi and English , Wild animals name in English

Wild Animals Name list in Hindi
Wild Animals Name list in Hindi

आज के समय में जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों जो दोनों भाषाओं में बहुत कम मिलता है, बहुत कम लोगों को 50 से अधिक जानवरों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में याद होंगे.

अक्सर छोटी क्लास के बच्चों को अपने होमवर्क में जानवरों के नाम लिखकर लाने को मिलता है, मेरा यह पोस्ट जिसका उद्देश्य छोटे बच्चों की पढ़ाई में मदद करना है और उनकी जानकारी को बढ़ाना है अपने इस पोस्ट में हम बच्चों के लिए एक पूरी लिस्ट लेकर के आए हैं जानवरों के नाम जिसमें हिंदी और अंग्रेजी (wild animals name hindi and english) दोनों भाषाओं में लिस्ट में दर्द रहेगा.

जैसा कि हम सभी जानते हैं जानवर कई प्रकार के होते हैं पालतू जानवर, समुद्र में रहने वाले जानवर, घास खाने वाले जानवर, जंगल में रहने वाले जानवर इत्यादि .

Table of Contents

Wild Animals Name in English – Wild Animals Name list in Hindi

तो चलिए अपने इस पोस्ट की हम शुरुआत करते हैं और छोटे बच्चों की शिक्षा के विकास में थोड़ा सा प्रयास हम भी करते हैं.

S.NoWild Animals Name in EnglishWild Animals Name in Hindi and English
1Tiger बाघ 
2Lion – लायनशेर – Sher
3Fox – फॉक्सलोमड़ी – Lomdi
4Reindeer – रेनडियरबारहसिंगा – Barahsinga
5Kangaroo – कंगारूकंगारू – Kangaroo
6Elephant – एलीफैंटहाथी – Hathi
7Giraffe – जिराफ़जिराफ़ – Giraffe
8Mole – मोलछछूंदर – Chachhundar
9Lizard – लिज़र्डछिपकली – Chhipkali
10Snake – स्नेकसांप – sanp
11Gorilla – गोरिल्लागोरिल्ला – Gorilla
12Hare – हरेखरगोश  – Khargosh
13Cheetahचीता
14Bullसांड
15Camelऊंट
16Jackalगीदड़
17Bearभालू
18Wild Catजंगली बिल्ली
19Ratचूहा
20Rabbitखरगोश
21Pigसूअर
22Sheepभेड़
23Crocodileमगरमच्छ
24Weaselनेवला
25Porcupineसाही
26Hyenaलकड़बग्घा
27Muleखच्चर
28Tortoiseकछुआ
29Polar Bearध्रुवीय भालू
30Spiderमकड़ी
31Sparrowगौरया
32Ostrichशुतुरमुर्ग
33Raccoonरैकून
34Beaverऊदबिलाव
35Pangolinपैगोंलिन
36hedgehogकांटेदार चूहा
37koalaकोआला
38Chameleonगिरगिट
39Snailघोंघा
40Scorpionबिच्छू
Name some wild animals

Name some wild animals

41Cobraकोबरा
42Cockroachतिलचट्टा
43Kingfisherनीलकंठ
44Lynxबनबिलाव
45Alligatorघड़ियाल
46Peacockमोर
47Llamaलामा- lama
48Arctic wolf – आर्कटिक वुल्फभेड़िया आर्कटिक – Arctic bhediya
49Panda – पांडापांडा – panda
50Badger – बेजरबिज्जू – biju
Name some wild animals/ 10 जंगली जानवरों के नाम

शेर –

lion

यह एक बहुत ही खतरनाक और मांसाहार शिकार करने वाले जानवर होता है या बहुत ही ताकतवर जानवर होता है इसको जंगल का राजा भी कहा जाता है,यह दूसरे जानवरों का शिकार करके अपना भोजन करता है, शेर जो कि बिल्ली के प्रजाति का जानवर होता है.

बाघ-

tiger

बाघ जिसको इंग्लिश में टाइगर भी कहा जाता है , बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है , यह बहुत ही खतरनाक और शिकार करने की प्रवृत्ति रखने वाला जानवर होता है यह अपना भोजन दूसरों को मारकर के करता है , यह इतना खतरनाक होता है कि कभी-कभी यह इंसानों पर भी हमला कर देता है, इसके पूरे शरीर पर बाल होते हैं, और लंबी लंबी धारियां होती हैं जिससे इसकी पहचान सभी जानवरों से अलग होती हैं.

चीता

cheetahs

बाघ और शेर की तरह चीता भी एक मांसहार और शिकारी जानवर होता है यह अपना भोजन दूसरों को मारकर के करता है, यह बहुत ही अधिक फुर्तीला और तेज जानवर होता है, इसके दौड़ने की रफ्तार इस धरती पर मौजूद सभी जानवरों से अधिक होती है , इसके विषय पर बात की तरह लंबी लंबी धारियां होती हैं जो कि दूसरों जानवरों से उसको अलग बनाती हैं.

हाथी

elephant

हाथी जो कि बहुत ही विशालकाय जानवर होता है, इसके दो बड़े बड़े दांत होते हैं, या शरीर से बहुत भारी होता है हाथी के दांत लंबे और फैले हुए होते हैं.यह पत्तियों और केले खाता है, यह बहुत ही अधिक शक्तिशाली जानवर होता है.

तेंदुआ

leopard

तेंदुआ बड़ी बिल्ली प्रजाति का जानवर होता है , यह मूल रूप से अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है, यह बहुत ही अधिक ताकतवर और चलाक जानवर होता है, यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है.

कंगारू

kangaroo

कंगारू जोकि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु होता है, नियमित रूप से आस्ट्रेलिया में पाया जाता है, इसके शरीर में एक थैली बना रहता है जिसमें वह अपने बच्चों को रखता है, इसके शरीर की बनावट थोड़ी अलग होती है इसके अगला पैर इसके पिछले पैर के तुलना में बहुत ही अधिक छोटा होता है.

जेब्रा

zebra

इसके शरीर पर सफेद और काले रंग की धारियां होती है यह घोड़े की तरह दिखने वाला जानवर होता है, इसके शरीर पर बने हुए धारियां इसे बाकि जानवरों से अलग बनाती हैं और आप दूर से ही रहकर पहचान सकते हैं कि हां यह जेब्रा है.

जिराफ

giraffe

जिराफ जानवर के शरीर की बनावट सबसे अलग होती है, जिराफ की गर्दन बहुत ऊंची होती है, यह शाकाहारी जानवर होता है.क्या मुख्य रूप से हरी पत्तियों फुल पौधों का भोजन करता है.

दरियाई घोड़ा

hippo

घोड़े के नाम से जाना जाता है लेकिन दूर दूर तक घोड़े से कोई संबंध नहीं होता,दरियाई घोड़ा अफ्रीका में पाया जाता है , अनेक ऐसे वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सूअर के प्रजाति का जानवर है, यह देखने में बहुत ही अधिक खतरनाक लगता है, लेकिन यह शाकाहारी जानवर होता है.

बंदर

Monkey

ऐसा कहा जाता है कि बंदर हमारे पूर्वज थे , बंदरों का हाव-भाव हम इंसानों से मिलता जुलता होता है, इन्हें उछल कूद करना बहुत पसंद होता है, यह शरीर से बहुत ही अधिक तेज होते हैं । ये शाकाहारी होते हैं और इन्हें फल-फूल खाना पसंद होता है।

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

अपने इस पोस्ट में हमने आपको Wild Animals Name List in hindi के बारे में पूरी जानकारी दिया, यदि इस पोस्ट में किसी तरह की त्रुटि रह गई है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं.

पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करें, इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!!!!

Read More On Oyesonam

Leave a Reply