श्वेता तिवारी ने अपने सीरियल कसौटी जिंदगी के में मां का किरदार निभाया था। श्वेता तिवारी की उम्र उस समय 20 साल की थी।
Image credit: Instagram
तुझसे है राब्ता में रीम शेख ने भी मां का रोल प्ले कर चुकी हैं। बता दें रीम शेख अभी केवल 19 साल की हैं।
Image credit: Instagram
गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा की टीआरपी बढ़ाने के लिए कनिका मान मां बनने के लिए राजी हो गईं थी।
Image credit: Instagram
रति पांडे भी कम उम्र में मां की भूमिका निभा चुकी हैं। सीरियल शादी मुबारक में रति पांडे 40 साल की महिला का किरदार निभाया था
Image credit: Instagram
सीरियल तेरा यार हूं मैं में 15 साल के लड़के की मां का रोल निभा चुकी हैं।
Image credit: Instagram
सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी ने मां के साथ साथ दादी का भी किरदार निभाया था।
Image credit: Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी भी ऑनस्क्रीन मां बनकर सालों तक टीवी की दुनिया पर राज कर चुकी हैं।
Image credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ भी ससुराल सिमर का में मां बनकर टीआरपी बढ़ा चुकी हैं।
Image credit: Instagram