30+ Water Animals Name in Hindi and English With Image [अभी पढ़े ]

Last updated on December 11th, 2023 at 03:14 pm

नमस्ते दोस्तों !!! कैसे है आप सभी , क्या आप जानते है ? वाटर एनिमल (Water Animals Name In Hindi And English) के नाम 50 से अधिक जानवर के नाम जो पानी में रहते है ?? अगर नहीं तो आज के अपने इस पोस्ट Water Animals Name In Hindi And English– के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ,जैसे इनके नाम हिंदी और इंग्लिश में साथ में ही इनके चित्र भी ताकि आपको समझने में आसानी हो ,बहुत बार क्लास 5 से निचे के छात्रों को होमवर्क में Water Animals Name In Hindi And English- को लिखने को मिलता है ।

Water Animals Name in Hindi
49+ Water Animals Name in Hindi and English

बहुत से लोगो को बहुत तरह के sea animals name in hindi के बारे में जानकारी होता है , लेकिन एक निश्चित नम्बर में पानी में रहने वाले जानवर के नाम को लिखने को बोल दिया जाये तो थोड़ा परेशानी होगी , आज के मेरे इस पोस्ट में 50 water animals names english to hindi के साथ ही साथ उनके चित्र भी मिलेंगे , जिससे आपको समझने में परेशानी नहीं होगी ।

Water Animals होते क्या है ?

Water Animals ऐसे जानवर होते हैं जो समुद्र के खारे पानी या तालाब, नदी के मीठा पानी में रहते हैं। कुछ जलीय जानवर स्तनधारी होते हैं जो अपने आवास के लिए समुद्र में पाए जाने वाले तंत्रों पर ही आश्रित होते हैं। समुन्द्र के जानवरो में सील, व्हेल, शार्क, डॉल्फ़िन, ऑक्टोपस जैसे जानवर शामिल हैं।

बहुत से समुद्री जानवर हवा में सांस भी ले सकते हैं या गलफड़ों के माध्यम से पानी में ही ऑक्सीजन को विकसित कर ले लेते हैं, जो की उनके श्वसन तंत्र के कार्यों का एक ही मुख्य हिस्सा होता है ।

क्या आप शरीर के सभी अंगो के नाम को जानते है ? नहीं !!! पोस्ट को पढ़े

10 Water Animals Name in English

  • Shark
  • Wheal
  • Octopus
  • Turtle
  • Seal
  • Shrimp
  • Orca
  • Eel
  • Earthworms

10 Water Animals Name in Hindi

  • शार्क
  • व्हेल 
  • ऑक्टोपस
  • वालरस
  • कछुआ
  • झींगा
  • सील
  • बाम मछली 
  • ओर्का 
  • केचुए

10 Water Animals Name in Hindi And English

WATER ANIMALS NAME IN ENGLISHWATER ANIMALS NAME IN Hindi
Sharkशार्क
Whealव्हेल 
Octopusऑक्टोपस
Walrusवालरस
Turtleकछुआ
Sealसील
Shrimpझींगा
Orcaबाम मछली 
Eelओर्का 
Earthwormsकेचुए

Water Animals Name In Hindi And English

इस पोस्ट को आगे बढ़ाते जानते है 50 जलीय जीव के नाम के बारे में , नीचे के टेबल के माध्यम से इस पोस्ट में हमने आपको इंग्लिश और हिंदी में जलीय जीव के नाम को साझा किया है ।

S.noWater Animals Name In Hindi Water Animals Name In English
1शार्कShark
2व्हेल Wheal
3ऑक्टोपसOctopus
4वालरसWalrus
5केचुएEarthworms
6कछुआTurtle
7सीलSeal
8झींगाShrimp
9बाम मछली Orca
10ओर्का Eel
11मगरमच्छ Alligator
12क्लैमClam
13केकड़ाCrab
14सीप Oyster
15स्क्विडSquid
16एनिमोनSea Anemone
17समुद्री घोड़ाSea Horse
18तोडफिशToadfish
19मूंगा Coral
20झींगा मछलीLobster
21डॉलफिनDolphin
22समुद्री सांपSea Snake
23जलव्याघ्रSea Lions
24नक्षत्र-मछली Starfish
25पोलीचायतेPolychaete
26ग्रे व्हेल मछलीGray whale
27नीली व्हेल मछलीBlue whale
28सैलमन मछलीSalmon
29दरियाई घोड़ाHippopotamus
30बड़ा बतखPelican
31जलकागCormorant
32पेंगुइनPenguin
33जलगाय Manatee
34कंजूस मछलीStingray fish
35ग्रे व्हेल मछली Gray whale
36शंख  Shells
37सांपSnake
38क्लाउनफ़िश Clownfish
39केचुआEarthworm
40केकड़े Crab
41कंबल-पतंग Caddis fly
42झींगेLobster
43हंसSwan
44जलसाही Sea Urchins
45ऊदबिलावOtter
46बत्तखDuck
47मेंढकFrog
48मीठे पानी की मछली Trout
49मछलीFish

Saltwater Animals Name

Shark, Octopus, Sea Horse, Turtle, Starfish, Crab, Goldfish, Sea Lion, Squid, Seals, Crayfish, Dolphin.. Etc…

Saltwater Animals Name in hindi
Saltwater Animals Name in hindi

Sea Animals in Hindi-

1- ब्लू व्हेल :-

Water Animals Name in Hindi and English

यह एक समुन्द्र में अदंर रहने वाली स्तनपायी जानवर है, इसका वजन एक हाथी से भी कही अधिक होता है , यह अभी तक की सबसे बढ़ी समुंद्री जानवर है । यह अभी तक के समुंद्री जीव में Largest Sea Animal- है ।

2-डॉल्फिन :-

डॉल्फिन

यह Intelligent Sea Animal- होती है , यह अपने प्रजाति की सबसे तेज़ दिमाग वली जानवर होती है । यह व्हेल परिवार की मछली होती है ।

3- शार्क :-

Water Animals Name in Hindi and English

यह एक तरह का सम्नदरी जीव है जो शिकार करने से महारत हासिल है , यह एक तरह से  सुव्यवस्थित टारपीडो की तरह ही दिखता है ।

4- पेंगुइन:-

 पेंगुइन

यह उड़ने में सक्षम नहीं होता है , यह अपने पंखो का इस्तेमाल तैरने के लिए ही करता है । यह अपनी जीवन काल का आधा समय जमीन पर और आधा समय पानी में गुजरता है ।

5- ऑक्टोपस :

- ऑक्टोपस

ऑक्टोपस जो की ऑक्टोपोडा क्रम का एक नरम शरीर और आठ अंगों वाला अखंडित जानवर है। जो तैरते समय अपने 8 अंगो को आगे पीछे करके तैरता है ।

6- केकड़ा:-

- केकड़ा

यह मुख्य रूप से समुन्द्र में ही पाए जाते है , कुछ मीठे पानी और कुछ जमीन पर भी पाए जाते है ।

7 – ग्रे व्हेल मछली –

 ग्रे व्हेल मछली

यह व्हेल की प्रजाति की होती है । यह समुन्द्र में ही पायी जाते है ।

8-मेंढक-

Water Animals Name in Hindi and English

मेढक छोटे तालाब , नाली , नदी में पाए जाते है , यह 4 पर वाले जीव होते है। यह जमीन पर कूद कूद के चलते है ।

9- कछुवा –

Water Animals Name in Hindi and English

आपने भी जरूर से खरगोश और कछुवा की कहानी को सुना ही होगा , ये लम्बी समय तक जीवन जीने के लिए भी जाने जाते है । ये जमीन और पानी दोनों जगह रहते है , यह जमीन पर चलते है और पानी में तैरते है ।

10- सांप –

Water Animals Name in Hindi and English

यह पानी और जमीन दोनों जगह रहता है ,यह एक विषैला जीव होता है , जिसके काटने से ही मनुष्य या किसी भी जीव की जान जा सकती है ।

Q- जल में रहने वाला सबसे बड़ा जानवर कौन सा है?

Ans- ब्लू व्हेल अभी तक की सबसे बढ़ी समुंद्री जानवर है । यह अभी तक के समुंद्री जीव में Largest Sea Animal- है ।

Q-जल और थल में रहने वाले जंतुओं को क्या कहते हैं?

Ans- उभयचर वर्ग

Q- जल में रहने वाले जीव जंतु को क्या कहलाते हैं? 

Ans-जलीय जीव कहते हैं।

Q4 – 8 टांग वाला पानी का जानवर कौन सा है?

Ans –  ऑक्टोपस – Octopus

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में Water Animals Name In Hindi And English – के बारे में बताया साथ ही उनके हिंदी और इंग्लिश नाम को भी बताया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

Read More On Oyesonam

Leave a Reply