Last updated on May 23rd, 2023 at 10:04 am
नमस्ते दोस्तों !! कैसे हो आप सभी , आज के अपने इस पोस्ट में मैंने व्याकरण (Vyakaran kise kahate hain) से जुडी सभी जानकरी को दिया है , इस पोस्ट में मैंने व्याकरण के प्रकार के बारे में भी बताया है , आशा करते है ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगा ।
जैसा हम सभी जानते है की किसी भी भाषा को समझने और बोलने के लिए आपको उस भाषा के व्याकरण के बारे में जानना चाहिए । बिना व्याकरण के समझे आप किसी भी भाषा को सही तरीके से समझ नहीं सकते है।
Table of Contents
व्याकरण किसे कहते है? (Vyakaran Kise Kahate Hain)
व्याकरण की परिभाषा – किसी भी भाषा के सही तरीका से लिखने और बोलने के लिए या ऐसे कहे किसी भी भाषा के सही तरीका से समझने के नियम को ही व्याकरण कहते है । इस पोस्ट में हम आगे और विस्तार से समझेंगे ।
किसे कहते है व्याकरण ? व्याकरण किसे कहते है ? क्या आपने कभी सोचा ? व्याकरण उस ज्ञान को कहते जिसको जान कर भाषा को शुद्ध शुद्ध लिखना या बोलना आ जाये । अगर हिंदी भाषा का ज्ञान आपको चाहिए तो आपको हिंदी व्याकरण की जानकारी होना चाहिए , ठीक उसी तरह इंग्लिश भाषा के जानकारी के इंग्लिश व्याकरण का ज्ञान होना चाहिए , जिससे आप उस भाषा को शुद्ध शुद्ध लिख और बोल सके ।
अब ये बात आप समझ गए होंगे की किसी भी भाषा का ज्ञान के लिए व्याकरण का ज्ञान होना जरुरी है । किसी भी भाषा के समझ के लिए उसके व्याकरण के बारे में आपको पूरा ज्ञान होंगे चाहिए , व्याकरण जिसको english भाषा में Grammer कहते है।
आज के इस पोस्ट में हम हम हिंदी व्याकरण के बारे मे बात करेंगे , जैसा की हम जानते है हिंदी व्याकरण में बहुत सारे प्रकरण होते हैं, जैसे कि अलंकार, छंद, संधि, विशेषण इत्यादि होते है । इन सभी को सिख कर ही हम हिंदी भाषा के पूरे व्याकरण को सीख सकते हैं । किसी भी स्कूल में भी हमें व्याकरण को ही सिखाया जाता है ।
जिस प्रकार से इंग्लिश भाषा के लिए इंग्लिश ग्रामर को सीखना होता है , ठीक उसी तरह से हिंदी भाषा को सीखने के लिए हिंदी ग्रामर का सीखना होता है ।
व्याकरण के प्रकार (How Many Type of Vyakaran)
भाषा के अनुसार व्याकरण के भी अलग अलग प्रकार होते है ।
1 | हिंदी भाषा के लिए | हिंदी व्याकरण |
2 | इंग्लिश भाषा के लिए | इंग्लिश व्याकरण |
3 | संस्कृत भाषा के लिए | संस्कृत व्याकरण |
व्याकरण के ज्ञान के कारण ही वर्ण, शब्द, तथा वाक्यों का शुद्ध उच्चारण , और शुद्ध लिखना आता है।व्याकरण जो की सभी भाषा के लिए उपयोग होता है जैसे की हिंदी भाषा का सही जानकारी के लिए हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी भाषा का सही जानकारी के लिए अंग्रेजी व्याकरण, बिना व्याकरण के ज्ञान के आप न तो शुद्ध भाव से बोल सकते है और न ही लिख सकते है ।
Vyakaran Ke Kitne Bhed Hote Hain (व्याकरण के कितने भेद होते है)
व्याकरण के कितने भेद होते है ।
1 | वर्ण-विचार |
2 | शब्द-विचार |
3 | पद-विचार |
4 | वाक्य-विचार |
वर्ण-विचार
भाषा का सबसे छोटा इकाई जिसका अब खंड नहीं किया जा सकता उसे ही वर्ण कहते है । जैसे की म, र, ज, प, ये सभी वर्ण है । इसको ऐसे भी कह सकते है भाषा की वो सबसे छोटा इकाई जिसको अब खंडित नहीं कर सकते है । हिंदी व्याकरण में कुल 52 वर्ण होते है , जिनमे 13 स्वर होते है । उसके बाद के वर्ण व्यंजन होते है ।
शब्द-विचार
जब भी दो या उससे अधिक वर्ण का एक साथ मिलने पर और उनमे सार्थक अर्थ निकलता हो उसे ही शब्द कहा जाता है।जैसे की रमेश, पूनम, आदि….
पद-विचार
जब भी किसी शब्द को कोई स्थान मिला हो उस शब्द को ही पद कहते है।जैसे की रमेश खाना खा रहा है।इस उदाहरण में रमेश करता के जगह पर इस्तेमाल हुआ है इस लिए ये पद है।
वाक्य-विचार
जब किसी बहुत सारे शब्द को मिलाकर एक सार्थक अर्थ मिले तो उसे ही वाक्य कहा जाता है। जैसे की रमेश खाना खा रहा है । अब इस वाक्य को पढ़ आपको ये समझ आ गया होगा की रमेश खाना खा रहा है , जो की एक सार्थक अर्थ है । वाक्य भाषा की सबसे बड़ी इकाई होती है ।
Few Question And Answer
Q- हिंदी भाषा की सबसे छोटी इकाई कौन सी है?
Ans- भाषा का सबसे छोटा इकाई जिसका अब खंड नहीं किया जा सकता उसे ही वर्ण कहते है ।
Q- हिंदी व्याकरण मे ध्वनि क्या है?
Ans- वर्ण का मौखिक रूप
Q- हिंदी व्याकरण मे वर्ण क्या है?
Ans- भाषा का सबसे छोटा इकाई
Q- हिंदी भाषा की सबसे बड़ी इकाई क्या है?
Ans- वाक्य- विचार भाषा का सबसे बड़ी इकाई है ।
Q- व्याकरण मुख्य के कितने भेद(भाग) है?
Ans- व्याकरण के 4 भेद है । ( वर्ण-विचार, शब्द-विचार,वाक्य-विचार, पद-विचार)
निष्कर्ष :-
अपने इस पोस्ट में हिंदी व्याकरण (Vyakaran kise kahate hain । व्याकरण किसे कहते है?)से जुड़े तमाम जानकारी दिया पोस्ट को पढ़े पूरा और शेयर भी जरूर करे । आशा करते है आपकी जानकारी को बढ़ाने में ये पोस्ट मदद करेगा ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!
- Follow on Google News
- Follow on Telegram
Read More on Oyesonam