आज के अपने इस पोस्ट में Varnmala Of Hindi ke बारे में , पूरी जानकारी दूंगा , मेरे इस पोस्ट को पढ़ के आप ये समझ जायेगे की वर्णमाला किसे कहते है , मेरा ये पोस्ट उन सभी को मदद करेगा जो वर्णमाला के विषय में जानना चाहते है और पूरी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है । sath ही इस पोस्ट में आपको पुरे वर्णमाला में कितने अक्षर होते है , किसे स्वर कहते है , किसे व्यंजन कहते है ये सभी चीज़ जानने को मिलेगा । चलिए पोस्ट को शुरू करते है ।
Table of Contents
Varnmala of Hindi – वर्णमाला किसे कहते है

varnmala ka शाब्दिक अर्थ होता है ,एक ऐसी माला जो की शब्दों से बानी हुए हो , उसी को वर्णमाला कहते है , किसी भी भाषा को बोलने अथवा लिखने मे प्रयोग किये गए मनको को ही वर्णमाला कहते है ,या फिर ऐसे कहे की अनेक वर्ण को एक क्रम में लिखना ही वर्णमाला है । अब आप ये सोच रहे होंगे की वर्ण क्या है ?
वर्ण किसी भी भाषा की सबसे छोटी इकाई होती है , वर्ण को तोड़ा नहीं जा सकता है , उसी को वर्ण कहा जाता है । हिंदी वर्णमाला के सभी वर्णो को हिंदी व्याकरण के अनुसार दो भाग में बाटा जाता है , जिनको स्वर और व्यजन कहते है ।
1 | हिंदी वर्णमाला के सभी वर्णो को हिंदी व्याकरण के अनुसार दो भाग विभाजित किया जाता है जिनमे पहला | स्वर होता है । |
2 | हिंदी वर्णमाला के सभी वर्णो को हिंदी व्याकरण के अनुसार दो भाग विभाजित किया जाता है जिनमे दूसरा | व्यंजन होता है । |
swar kise kahte hai – स्वर किसे कहते है ?
अब आप ये सोच रहे की वर्णमाला में स्वर किसे कहते है ? आपको बता दू जिन वर्णो का उच्चारण बिना किसी दूसरे वर्णो के मदद से कर सकते है , उसे ही स्वर कहते है । हिंदी वर्णमाला में 11 स्वर होते है । जिनके नाम क्रमश नीचे दिए गए है ।
अ ,आ ,इ, ई ,उ ,ऊ ,ऋ ,ए ,ऐ,ओ & औ होते है ।
स्वर के प्रकार
1 | ह्रस्व स्वर | जिनको बोलने में बहुत कम समय लगता है ।अ,इ,उ,ऋ | इनकी संख्या 4 होती है । |
2 | दीर्घ स्वर | बोलने में ह्रस्व स्वर की तुलना में दोगुना समय लगता है । आ,ई,ऊ,ए,ऐ,ओ,औ | इनकी संख्या 7 होती है । |
3 | प्लुत स्वर | बोलने में ह्रस्व स्वर की तुलना में 3 गुना समय लगता है । | स्वर की पीछे ‘३’ संख्या का चिन्ह ही इनकी पहचान होती है । |
हिंदी वर्णमाला में अनुस्वार , विसर्ग भी होते है जो अं , अ: होते है ।
व्यंजन किसे कहते है ?
बहुत से लोग को मालूम नहीं है की व्यंजन किसे कहते है ? उनको बता दू जिन वर्णो का उच्चारण करने के लिए स्वरों की मदद से ही किया जाये , उन्हें ही व्यंजन कहते है । हिंदी वर्णमाला में इनकी कुल संख्या 33 होती है ।जिनके नाम नीचे क्रमश दिए गए है ।
क , ख , ग , घ , ड़ ,च , छ , ज , झ , ञ ,ट, ठ,ड, ढ, ण ,त,थ,द, ध,न,प,फ,ब,भ,म,य ,र,ल,व,श,ष,स,ह होते है ।
व्यंजन के प्रकार
1 | स्पर्श व्यंजन | इनकी संख्या 25 होती है । |
2 | अन्तः स्थः | इनकी संख्या 4 होती है । |
3 | ऊष्म व्यंजन | इनकी संख्या 4 होती है । |
संयुक्त व्यंजन
क्ष,त्र,ज्ञ,श्र होते है ।
ये व्यंजन जिनको 2 या 2 से अधिक व्यंजनों के जोड़ने से बने उसे ही संयुक्त व्यंजन कहते है , इनकी संख्या कुल मिलाकर 4 ही होती है ।
Few Question and Answer about Varnmala
वर्ण किसे कहते है ?इसकी परिभाषा लिखे ?
वर्ण किसी भी भाषा की सबसे छोटी इकाई होती है ,वर्ण को तोड़ा नहीं जा सकता है , उसी को वर्ण कहा जाता है ।
वर्णमाला किसे कहते है ?इसकी परिभाषा लिखे ?
varnmala ka शाब्दिक अर्थ होता है ,एक ऐसी माला जो की शब्दों से बानी हुए हो , उसी को वर्णमाला कहते है , किसी भी भाषा को बोलने अथवा लिखने मे प्रयोग किये गए मनको को ही वर्णमाला कहते है ,या फिर ऐसे कहे की अनेक वर्ण को एक क्रम में लिखना ही वर्णमाला है ।
भाषा की सबसे छोटी तथा सबसे बड़ी इकाई कौन सी है ?
वर्ण किसी भी भाषा की सबसे छोटी इकाई होती है।
आज के अपने इस पोस्ट में वर्णमाला किसे कहते है , वर्ण , स्वर , व्यंजन के बारे में पूरा जानकारी दिया , इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर पूरी जानकारी ले , साथ ही पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर भी जरूर करे , ताकि जिसको जरूरत है , उसके जानकरी को बढ़ाने में मदद मिल सके ।
Read More On Oyesonam