Uttarakhand All District Name in Hindi (2023) NEW

Last updated on January 16th, 2023 at 09:13 pm

Uttarakhand All District Name in Hindi :- आज के अपने इस नए पोस्ट में हम भारत के एक और राज्य के जिले के बारे में बतायेगे। अपने पिछले पोस्ट में हमने आपको बिहार और उत्तरप्रदेश के सभी जिलों के बारे में बताया था। आज के इस पोस्ट में भारत के एक और राज्य उत्तराखंड के सभी जिलों के बारे में बतायेगे।

Uttarakhand All District Name in Hindi (2023) NEW
Uttarakhand All District Name in Hindi (2023) NEW

इस पोस्ट में मुख्य रूप से (Uttarakhand All District Name , उत्तराखंड में कितने जिले हैं , Uttarakhand Me Kitne Jile Hai , Total Number of Districts in Uttarakhand , Uttarakhand District List in Hindi) ये सभी विषयो पर चर्चा करते है।

जैसे बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनको नहीं मालूम की उत्तराखंड राज्य में कुल कितने जिले है , बहुत से लोग जो तैयारी करते है किसी न किसी एग्जाम के वो अक्सर जानने की कोशिश करते है। ऐसे लोग जो खुद उत्तराखंड से सम्बंद रखते है उनको तो मालूम होगा जो लोग नहीं रखते उनको मेरा ये पोस्ट मदद करेगा।

साल २००० में उत्तरप्रदेश से अलग करके भारत के 27 वे राज्य के तौर पर उत्तराखंड का गठन हुआ था । शुरुवात में इस राज्य का नाम उत्तरांचल था , लेकिन जनवरी 2007 में स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस राज्य का आधिकारिक नाम बदलकर उत्तराखण्ड कर दिया गया था ।

Uttarakhand All District Name in Hindi –

उत्तराखंड राज्य के सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं। राज्य में हिन्दू धर्म की पवित्रतम और भारत की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना के उद्गम स्थल क्रमशः गंगोत्री और यमुनोत्री भी ऐसी राज्य में है। उत्तराखंड का राजधानी देहरादून है। यह उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा नगर भी है।

इस राज्य का कुल क्षेत्रफल ५३,४८३ किमी² है। इस राज्य में कुल जिलों की संख्या १३ है। इस राज्य का गठन ९ नवम्बर २००० को हुआ था। इस राज्य का आधिकारिक भाषा हिन्दी, संस्कृत है। इस राज्य से लोकसभा की कुल ५ सीट है , जबकि राज्य सभा की कुल ३ सीट है। ७१ सीटें की इस राज्य की विधानसभा है।

उत्तराखंड के कुल जिलों के नाम इस पोस्ट में नीचे दिए गए है , उत्तराखंड के कुछ प्रमुख्य जिले जिनके नाम अपने भी जरूर सुना होगा , हरिद्वार , नैनीताल जैसे जिले भारत में प्रसिद्ध है , जिनको सभी लोग जानते है।

1उधम सिंह नगर
2रुद्रप्रयाग
3पिथौरागढ़
4उत्तरकाशी
5टिहरी गढ़वाल
6पौड़ी गढ़वाल
7नैनीताल
8हरिद्वार
9देहरादून
10चम्पावत
11चमोली
12बागेश्वर
13अल्मोड़ा
उत्तराखंड में कितने जिले हैं ?

Total Number of Districts (UTTARAKHAND ME KITNE JILE HAI)

1अल्मोड़ाAlmora
2चमोलीChamoli
3उत्तरकाशीUttarkashi
4उधम सिंह नगरUdham Singh Nagar
5टिहरी गढ़वालTehri Garhwal
6रुद्रप्रयागRudraprayag
7पिथौरागढ़Pithoragarh
8पौड़ी गढ़वालPauri Garhwal
9नैनीतालNainital
10हरिद्वारHaridwar
11देहरादूनDehradun
12बागेश्वरBAGESHWAR
13चम्पावतChampawat
UTTARAKHAND ME KITNE JILE HAI

UTTARKHAND DISTRIC LIST IN HINDI

उत्तराखंड में कुल मिलकर 13 जिले है । जिनके नाम यहाँ नीचे बताया गया है ।

  • अल्मोड़ा
  • बागेश्वर
  • चमोली
  • चम्पावत
  • देहरादून
  • हरिद्वार
  • नैनीताल
  • पौड़ी गढ़वाल
  • टिहरी गढ़वाल
  • उत्तरकाशी
  • पिथौरागढ़
  • रुद्रप्रयाग
  • उधम सिंह नगर

Total Number of Districts (UTTARAKHAND ME KITNE JILE HAI)

Almoraअल्मोड़ा
Chamoliचमोली
Uttarkashiउत्तरकाशी
Udham Singh Nagarउधम सिंह नगर
Tehri Garhwalटिहरी गढ़वाल
Rudraprayagरुद्रप्रयाग
Pithoragarhपिथौरागढ़
Pauri Garhwalपौड़ी गढ़वाल
Nainitalनैनीताल
Haridwarहरिद्वार
Dehradunदेहरादून
Champawatचम्पावत
BAGESHWARबागेश्वर
UTTARAKHAND ME KITNE JILE HAI

जैसा की आपने इस पोस्ट में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उतराखंड के सभी जीलो के नाम को पढ़ा। उत्तराखंड को देव भूमि के नाम से भी जाना जाता है।

FAQ’s

Q-उत्तराखंड में कितने जिले हैं?

ANS-उत्तराखंड में 13 जिले हैं।

Q-Uttarakhand Me Kitne Jile Hai?

ANS-Uttarakhand Me 13 Jile Hai?

Q-उत्तराखंड का पहले का क्या नाम था ?

ANS-उत्तराखण्ड का पहले नाम जो की उत्तरांचल था

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में :-

आज के अपने इस पोस्ट में उत्तराखंड के बारे मे बताया , साथ ही उत्तराखंड के जिले के नाम के विषय में भी बताया , उत्तराखंड के पहले के नाम के बारे में , साथ ही ये उतर प्रदेश से अलग कब हुआ , इसके बारे में भी बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपके जानकरी को बढ़ने में मदद करेगा । इस पोस्ट को अधिक अधिक शेयर करे ताकि किसी जरूरत मद को जानकरी मिल सके ।

Read More

अपने आगे के पोस्ट में गुजरात और मध्यप्रदेश के जिलों के नाम को बतायेगे , इस पोस्ट के साथ ही साथ उस पोस्ट को भी पढ़े ,ताकि आपकी जानकरी बढ़ सके।

इस तरह के रोचक और शिक्षा से जुडी जानकरी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। आप हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम से भी जुड़ सकते है।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद !!!

Leave a Reply