Un Dene Wale Janwar Unke Naam | ऊन देने वाले जानवर के नाम

ऊन देने वाले जानवर के नाम &Un Dene Wale Janwar Unke Naam – बहुत से लोग को लगता है की केवल भेड़ से ही हमे उन मिलता है , लेकिन आपको बता दू इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे जानवर के नाम के बारे में बतायेगे जिनसे आपको उन मिलता है ।आपको क्या लगता है कितने तरह के जानवर उन देते है ,या आपसे कोई पूछ दे की उन कौन कौन जानवरो से निकला जाता है तो क्या आप जबाब देंगे । बहुत से लोगो को इसकी जानकारी होगी , पर बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनको इस विषय में जानकारी नहीं भी होगी ,उन सभी के लिए मेरा ये पोस्ट (ऊन देने वाले जानवर के नाम) काफी मदद करेगा ।

Un Dene Wale Janwar Unke Naam

बहुत से लोग जो की केवल भेड़ के बारे में जानते है , भेड़ के अलावा भी बहुत से जानवर है , जिनके बाल के इस्तेमाल करके बेहतर कपड़े बनाये जा सकते है , चलिए जानते है किन किन जानवर के बालो से उन का उत्पादन किया जाता है , जिनकी मदद से कपड़े बनाये जाते है ।

Un Dene Wale Janwar Unke Naam – ऊन देने वाले जानवर के नाम

चलिए जाने कुल 5 तरह के जानवर को जिनको बालो से उन बनाये जाते है ।

1Bakari – बकरी
2Sheep – भेड़
3camel – ऊट
4Rabbit – खरगोश
5Lama – लामा
which Animal Gives us wool in hindi

Bakari / बकरी – (Which Animal Gives us wool in hindi)

उन निकालने के भारतीय नस्ल के बकरियों का इस्तेमाल किया जाता है , इन बकरियों के शरीर पर बाल अधिक होते है , भारतीय नस्ल में मुख्य कश्मीरी बकरियों जिनके शरीर पर अधिक बाल होते है , इन कश्मीरी बकरी को पश्मीना भी कहते है । इन बकरियों से निकले जाने उन को पश्मीना उन भो कहते है ।

पश्मीना उन से बानी पश्मीना साल बहुत ही अधिक फेमस है । ये बहुत ही आकर्षक , मुलायम , और पतले होते है । इन बकरियों के बाल से बने सामान बहुत ही उच्च क्वालिटी के होते है । जिस तरह विदेश में ओगरा बकरी प्रसिद्ध है , ठीक उसी तरह पश्मीना बकरिया भी प्रशिद्ध है ।

Sheep – भेड़ (ऊन देने वाले जानवर के नाम)

जब कभी भो गर्म कपड़ो के लिए उन की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में भेड़ का ही नाम आता है । एक भेड़ से कुल 3 तरह का उन निकला जाता है जो की मुख्यतः पतला उन , माध्यम उन , सबसे आखिरी मोटा उन होता है । भेड़ से निकलने वाले उन भेड़ो की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है , जिनमे सबसे अच्छा उन मारिनो भेड़ का होता है । मारिनो भेड़ से निकलने वाला उन काफी पतला होता है जो मुख्य रूप से कपड़ो को बनाने में इस्तेमाल होता है , मोटे उन से मुख्य रूप से हाथ से बनाये जाने वाले कपड़ो में इस्तेमाल होता है ।

Camel – ऊट (ऊन देने वाले जानवर के नाम)

इनके बाल से बने प्रोडक्ट ज़्यदा तौर पर मंगोलिया और चीन में इस्तेमाल किया जाता है ,ऊट के बाल का इस्तेमाल 17 वी शताब्दी से किया जाता है । ऊट के बाल को साल में एक बार ही काटा जाता है ,ऊट के बाल से नरम कपड़े बनाये जाते है । ऊट के बाहरी फर मोटे होते है। ऊट के बाल से दस्ताने , जैकेट बनते है । जो बहुत ही मुलायम होते है । और भी तरह के कपड़े बनते है ।

Rabbit – खरगोश (ऊन देने वाले जानवर के नाम)

उन के उत्पादन में अंगोरा खरगोश सबसे प्रसिद्ध है , फेमस अंगोरा उन , अंगोरा खरगोश से ही निकाले जाते है । ये काफी उच्च गुणवन्ता वाले होते है । इनकी कीमत 10$ प्रति ओस होती है ।अंगोरा उन अपने पतले और मुलायम गुणों के लिए जाना जाता है ।

Lama – लामा (ऊन देने वाले जानवर के नाम)

अमेरिका के दक्षिण में पाए जाने लामा जिनके कुछ प्रजातियों से उन निकला जाता है , अल्पाका ,वीकुंआ , प्रमुख्य प्रजातियां है जिनसे उन को निकला जाता है , इनके बालो से अधिकतर मोटे उन निकला जाता है । उनका उन का उपयोग रस्सियों को बनाने में किया जाता है में अल्पाका से 2 साल में एक बार उन को निकला जाता है । बहुत से अल्पाका में मोटे उन नहीं होते , तो उनके उन का उपयोग धागा को बनने के लिए किया जाता है ।

अंतिम कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको , ऊन देने वाले जानवर के नाम, के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपकी जरूरत के अनुसार , आपकी जानकरी को बढ़ने वाला होगा। इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!

Q : 5 ऊन देने वाले जानवर के नाम बताये ?

Ans : लामा , खरगोश ,ऊट , भेड़ , बकरी ।

Q : Which Animal Gives us wool in hindi ?

Ans : लामा , खरगोश ,ऊट , भेड़ , बकरी & कस्तूरी बैल ।


FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

READ MORE Post ON OYE SONAM


Leave a Comment