Un Dene Wale Janwar Unke Naam – ऊन देने वाले 5 जानवरों के नाम

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको Un Dene Wale Janwar Unke Naam – ऊन देने वाले 5 जानवरों के नाम के बारे में जानकारी देंगे ,आपको क्या लगता है कितने तरह के जानवर उन देते है , या आपसे कोई पूछ दे की उन कौन कौन जानवरो से निकला जाता है तो क्या आप जबाब देंगे । बहुत से लोगो को इसकी जानकारी होगी , पर बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनको इस विषय में जानकारी नहीं भी होगी , उन सभी के लिए मेरा ये पोस्ट काफी मदद करेगा ।

Un Dene Wale Janwar Unke Naam
Un Dene Wale Janwar Unke Naam

बहुत से लोग जो की केवल भेड़ के बारे में जानते है , भेड़ के अलावा भी बहुत से जानवर है , जिनके बाल के इस्तेमाल करके बेहतर कपड़े बनाये जा सकते है , चलिए जानते है किन किन जानवर के बालो से उन का उत्पादन किया जाता है , जिनकी मदद से कपड़े बनाये जाते है ।

Un Dene Wale Janwar Unke Naam – ऊन देने वाले 5 जानवरों के नाम

चलिए जाने कुल 5 तरह के जानवर को जिनको बालो से उन बनाये जाते है ।

1Bakari – बकरी
2Sheep – भेड़
3camel – ऊट
4Rabbit – खरगोश
5lama
ऊन देने वाले 5 जानवरों के नाम / Wool Animals in Hindi

Bakari / बकरी – (Un Dene Wale Janwar Unke Naam)

उन निकालने के भारतीय नस्ल के बकरियों का इस्तेमाल किया जाता है , इन बकरियों के शरीर पर बाल अधिक होते है , भारतीय नस्ल में मुख्य कश्मीरी बकरियों जिनके शरीर पर अधिक बाल होते है , इन कश्मीरी बकरी को पश्मीना भी कहते है । इन बकरियों से निकले जाने उन को पश्मीना उन भो कहते है । पश्मीना उन से बानी पश्मीना साल बहुत ही अधिक फेमस है । ये बहुत ही आकर्षक , मुलायम , और पतले होते है । इन बकरियों के बाल से बने सामान बहुत ही उच्च क्वालिटी के होते है । जिस तरह विदेश में ओगरा बकरी प्रसिद्ध है , ठीक उसी तरह पश्मीना बकरिया भी प्रशिद्ध है ।

Sheep – भेड़

जब कभी भो गर्म कपड़ो के लिए उन की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में भेड़ का ही नाम आता है । एक भेड़ से कुल 3 तरह का उन निकला जाता है जो की मुख्यतः पतला उन , माध्यम उन , सबसे आखिरी मोटा उन होता है । भेड़ से निकलने वाले उन भेड़ो की क्वालिटी पर भी निर्भर करता है , जिनमे सबसे अच्छा उन मारिनो भेड़ का होता है । मारिनो भेड़ से निकलने वाला उन काफी पतला होता है जो मुख्य रूप से कपड़ो को बनाने में इस्तेमाल होता है , मोटे उन से मुख्य रूप से हाथ से बनाये जाने वाले कपड़ो में इस्तेमाल होता है ।

Camel – ऊट

इनके बाल से बने प्रोडक्ट ज़्यदा तौर पर मंगोलिया और चीन में इस्तेमाल किया जाता है ,ऊट के बाल का इस्तेमाल 17 वी शताब्दी से किया जाता है । ऊट के बाल को साल में एक बार ही काटा जाता है ,ऊट के बाल से नरम कपड़े बनाये जाते है । ऊट के बाहरी फर मोटे होते है। ऊट के बाल से दस्ताने , जैकेट बनते है । जो बहुत ही मुलायम होते है । और भी तरह के कपड़े बनते है ।

Rabbit – खरगोश

उन के उत्पादन में अंगोरा खरगोश सबसे प्रसिद्ध है , फेमस अंगोरा उन , अंगोरा खरगोश से ही निकाले जाते है । ये काफी उच्च गुणवन्ता वाले होते है । इनकी कीमत 10$ प्रति ओस होती है ।अंगोरा उन अपने पतले और मुलायम गुणों के लिए जाना जाता है ।

Lama – Lama

अमेरिका के दक्षिण में पाए जाने लामा जिनके कुछ प्रजातियों से उन निकला जाता है , अल्पाका ,वीकुंआ , प्रमुख्य प्रजातियां है जिनसे उन को निकला जाता है , इनके बालो से अधिकतर मोटे उन निकला जाता है । उनका उन का उपयोग रस्सियों को बनाने में किया जाता है में अल्पाका से 2 साल में एक बार उन को निकला जाता है । बहुत से अल्पाका में मोटे उन नहीं होते , तो उनके उन का उपयोग धागा को बनने के लिए किया जाता है ।

अंतिम कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको , ऊन देने वाले 5 जानवरों के नाम | Wool Animals in Hindi , के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपकी जरूरत के अनुसार , आपकी जानकरी को बढ़ने वाला होगा।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!

Read More On Oyesonam