Tourist Places To Visit In delhi : भारत की राजधानी दिल्ली है । दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहों के बारे में । इस पोस्ट के माध्यम से आपको बतायेगे। दुनिया का सबसे बड़े शहर होने के नाते , दिल्ली में हर कोई अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकता है।
दिल्ली भारत की राजधानी होने के कारण एनसीटी का हिस्सा है । मुंबई के बाद भारत का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है।
Country | India |
Delhi Pin code | 110000–110099 |
Delhi Population as Per 2011 | 16,787,941 |
Languages | Hindi, English |
दिल्ली में आये पर्यटक के लिए एक दो नहीं ऐसे अनेको जगह है जो उनको अच्छी लग सकती है। आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से Best Tourist Places To Visit In Delhi In हिंदी के बारे में बतायेगे ।
Table of Contents
दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थल Best Tourist Places To Visit In Delhi
आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी देंगे । चलिए जानते है दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थल के विषय में ।
लाल किला दिल्ली की प्रसिद्ध जगह

‘लाल किला‘ जो की दिल्ली में दिल्ली मे यमुना नदी के तट पर है । ‘लाल किला’ जो की पुरे भारत के घूमने वाले पर्यटक स्थानों मे काफी मशहूर है ।जहाँ न केवल देश से बल्कि विदेश से लोग ,इस किले को देखने और समझने आते है । यह किला भारत आने वाले पर्यटकों के लिये एक खास पर्यटन स्थल होता है ।
लाल किला जो की एक एतिहासिक किला है जिसका निर्माण सन् 1638 ईस्वी मे शाहजहाँ ने करवाया था ।
भारत के आजादी के बाद से हर साल इस किले पर ही 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया जाता है ।
इंडिया गेट दिल्ली की पर्यटन स्थल

जब कभी भी बात दिल्ली की होती है । कही न कही इंडिया गेट की छवि दिमाग में जरुर आता है । दिल्ली के राजपथ मार्ग पर स्थित इंडिया गेट का निर्माण वर्ष 1931 में उन 90000 शहीदों की याद में करवाया गया था ।
शाम के वक्त इंडिया गेट की लाइटिंग देखने लायक होती है । प्र्त्येक साल इंडिया गेट जो की 26 जनवरी के परेड की मेजबानी करता है । इस भव्य परेड को देखने देश के प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहते हैं ।
जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के साथ एंग्लो-अफगान युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी । इंडिया गेट के परिसर में स्थित अमर जवान ज्योति जो लगातार 1971 से जल रही है ।
दिल्ली का प्रसिद्ध मंदिर स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर
यह मंदिर जिसकी निर्माण साल 2005 में हुआ था । यह मंदिर स्वामीनारायण को समर्पित है । यमुना नदी के तट पर स्थित यह मंदिर हिंदू धर्म और इसकी संस्कृति को दर्शाता है।अक्षरधाम मंदिर ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, दुनिया के सबसे बड़े व्यापक हिंदू मंदिर के रूप में दर्ज है ।
दिल्ली में घूमने लायक जगह जंतर मंतर

यह महाराजा जय सिंह द्वारा वर्ष 1724 में बनाया गया था । जंतर मंतर एक विशाल वेधशाला है । जिसे समय और स्थान के अध्ययन में सुधार करने के लिए बनाया गया है।
इस्कॉन हरे कृष्ण मंदिर दिल्ली के धार्मिक स्थल

इस्कॉन मंदिर, जिसको हरे राम हरे कृष्ण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण साल 1998 में हुआ था ।यह मंदिर नई दिल्ली के कैलाश क्षेत्र के पूर्व में हरे कृष्णा हिल्स पर स्थित है। इस्कॉन मंदिर में एक संग्रहालय भी है। इस संग्रहालय में मल्टीमीडिया शो का आयोजन होता है। इनके आयोजन में रामायण और महाभारत जैसे महान महाकाव्य प्रदर्शित होते हैं।
दिल्ली के ऐतिहासिक मंदिर लोटस टेम्पल

इस खुबसूरत मंदिर का निर्माण साल 1986 में करवाया गया था । इस मंदिर का वास्तुकार एक कनाडाई व्यक्ति था । जो की फारिवोज साहबा के नाम से जाने जाते थे।
गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली का प्रसिद्ध धर्मिल स्थल

यह भव्य मंदिर को साल 1783 में सिख जनरल सरदार भागल सिंह ने बनवाया गया था। यह मंदिर दिल्ली के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध धर्मिल स्थल ,गुरुद्वारा बंगला साहिब की यात्रा आपको तरोताजा कर देगी।
राजघाट दिल्ली की सबसे मशहूर जगह

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अंतिम संस्कार साल 1948 में राजघाट में हुआ था । इस स्थान पर अनेक स्थानीय लोगों के साथ ही साथ विदेशियों प्रतिनिधियों और वीआईपी द्वारा राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है ।
ऐतिहासिक जामा मस्जिद दिल्ली की
जामा मस्जिद जो की दिल्ली के पुराने हिस्से में स्थित है। जिसको अब चांदनी चौक भी कहा जाता है । यह खूबसूरत मुगल संरचनाओं में से एक है। ईद के पावन समय पर हर साल हजारों श्रद्धालुओं सुबह नमाज अदा करने पहुंचते हैं। इसका निर्माण शाहजहाँ ने करवाया था ।
दिल्ली की ऐतिहासिक जगह कुतुब मीनार

कुतुब मीनार का निर्माण साल 1192 में हुआ था । इस शानदार स्मारक आपको भारत के समृद्ध इतिहास से रूबरू कराता है। यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में इसको दर्ज किया है । कुतुब उद-दीन-ऐबक ने इस स्मारक के निर्माण कार्य की शुरुआत की थी ।
दिल्ली जाने का सबसे अच्छा समय क्या है?
दिल्ली के यात्रा का सबसे अनुकूल समय अक्टूबर से मार्च के बीच सबसे अच्छा होता है। चुकी दिल्ली में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है । और कभी कभी तो तापमान 42 डिग्री तक चला जाता है । गर्मी के समय यहां आना उचित नहीं होगा ।
भारत की राजधानी दिल्ली कैसे आये
भारत की राजधानी दिल्ली ,भारत के सबसे विकसित शहरों में से एक है जिस वजह से दिल्ली फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से सीधा जुड़ा हुआ है । आप कोई भी माध्यम से दिल्ली आ सकते है । दिल्ली के लिए देश और विदेश दोनों जगहों के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा है। दिल्ली से ट्रेन की सुविधा भी अच्छी है । आप चाहे तो सड़क के माध्यम से भी दिल्ली आ सकते है । दिल्ली से अनेक बस और ट्रेन गोवा ,पटना ,कोलकाता, जम्मू जयपुर, वाराणसी और भी भारत के अनेक शहर तक के लिए मिलती है ।
इस पोस्ट में दिल्ली कैसे आये ,दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें के विषय में पूरी जानकारी दिया । आशा करते है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा ।
Delhi on Map
इसे भी पढ़े
गोवा के बारे में कुछ रोचक जानकरी। Interesting Facts About Goa In Hindi
जयपुर के दर्शनीय स्थल | Tourist Place of Jaipur To Visit In Hindi
Varanasi Is Called City Of Temples। वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल
शिमला में घूमने की जगह । Shimla Tourist Places In Hindi
पटना के प्रमुख पर्यटन स्थल और घूमने की जगह की जानकारी ।Patna Tourist Place In Hindi
Tourist Places In Darjeeling In Hindi दार्जीलिंग घूमने की जगह