Tourist Places In Manali In Hindi :10 खुबसूरत जगह मनाली में घूमने लायक

Tourist Places In Manali In Hindi : मनाली जो की पुरे भारत के सबसे खुबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है । मनाली के बर्फ से ढके हुए पहाड़, घाटियाँ जो की देवदार और पाइन के पेड़ो से घिरी हुई है ।manali के वादियाँ जो की देश के ही नहीं बल्कि विदेश के पर्यटकों को भी अपनी तरफ बेहद आकर्षित करती है ।

Tourist Places In Manali In Hindi
Tourist Places In Manali In Hindi : manali mein ghumne ki jagah

मनाली में वो सारी खूबियाँ है जो एक बेहत खुबसूरत हिल स्टेशन में होनी चाहिए । इस कारण ही तो मनाली में देश के अन्य दूसरे हिल स्टेशनों की तुलना में मनाली में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते है ।मनाली नव विवाहित जोड़ो के लिए एक फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन भी बन हुआ है, इसको कुछ लोग तो इसको ‘कुल्लू मनाली’ के नाम से भी जानते है ।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको मनाली में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों (Manali mein ghumne ki jagah) ,और मनाली जाने के रास्ते , मनाली किस मौसम में घूमने जाना चाहिए ये सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको देंगे , आप पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े ।


मनाली का इतिहास

मनाली शब्द का अर्थ ‘मनु-अलाय’ है । यही ‘मनु-अलाय’ का परिवर्तित नाम मनाली को माना जाता है, जिसका मतलब होता है मनु का घर। यह ऋषि मनु का निवास वाली जगह थी । हालांकि आज के इतिहास के अनुसार आधुनिक मनाली को ब्रिटिश शासन के समय एक उत्कृष्ट ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट के रूप में बसाया गया है। जब उत्तरी मैदानों में चिलचिलाती और भीषण गर्मी से बचने के लिए विदेशी इस रिसॉर्ट शहर का दौरा करते थे।


मनाली कैसे पहुंचे —–

  • वायुमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे
  • रेलमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे
  • सड़क मार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे

वायुमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे

अगर आप मनाली वायुमार्ग से जाना चाहते है , आपको ये बात मालूम होना चाहिए की मनाली में कोई हवाईअड्डा नहीं है। मनाली से 50 किलोमीटर की दुरी पर स्थित भुंतर हवाईअड्डा  ही मनाली का सबसे नजदीकी हवाईअड्डा है।भुंतर हवाईअड्डा से कुछ सिमित शहरों जिसमे की दिल्ली और चंडीगढ़ है।अगर आप किसी अन्य शहर से हैं तो आप डायरेक्ट भुंतर एअरपोर्ट नही पहुँच सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले आपको दिल्ली या चंडीगढ़ ही आना होगा ।भुंतर एअरपोर्ट के बहार से आपको टैक्सी मिल जाएगी ,मनाली जाने के लिए ।

रेलमार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे

मनाली का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन है ।जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन  देश के सभी प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, हैदराबादचंडीगढ़मुंबईबेंगलुरु और कोलकाता से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है ।आप रेलमार्ग के द्वारा आप बड़ी आसानी से मनाली पहुँच सकते है ये सबसे सुविधाजनक रास्ता है ।

सड़क मार्ग द्वारा मनाली कैसे पहुंचे

मनाली भारत के सभी बड़े शहरों से सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है ।

बड़े शहर जैसे की दिल्लीचंडीगढ़धर्मशाला और शिमला से मनाली के लिए छोटे छोटे अंतराल पर बसों की अच्छी सुविधा उपलब्ध है । अगर आप अपने खूद के कार को ड्राइव कर के मनाली आना चाहते हैं । तो आप आ सकते है , बशर्ते आपको पहाड़ी छेत्रो में भी ड्राइव करने का अनुभव होना जरुरी है ।


मानली में कहाँ ठहरे – Where To Stay In Manali In Hindi

मनाली में रुकने के लिए आपको अपने बजट के अनुसार सस्ते और महंगे होटल्स और रिसॉर्ट्स मिल जाएंगे । आप अगर मॉल रोड पे होटल लेते है तो लगभग 2800 रूपये से स्टार्ट हो जाता है । अगर आपको थोड़ा सस्ता चाहिए तो मनाली से थोडा हटके होटल लेना होगा । थोड़ा दुरी पर मनाली से आपको तो लगभग 1000 रूपये में भी आपको रूम मिल जाएगा । इन होटल्स को ऑनलाइन ही बुक करने का कोशिश करे ,क्योंकि मनाली जैसे हिल स्टेशन पर जहाँ साल भर पर्यटक आते रहते हैं वहां डायरेक्ट होटल मिल पाना भी बहुत मुश्किल होता है ।


मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – Tourist Places In Manali In Hindi

  • हडीम्बा देवी मंदिर
  • सोलांग घाटी 
  • रोहतांग पास 
  • मनु मंदिर
  • वशिष्ट मंदिर
  • कुल्लू
  • बौद्ध मंदिर – तिबेतन बौद्ध मंदिर
  • गुर्रुद्वारा मनिकरण साहेब
  • वन विहार

हडीम्बा देवी मंदिर : Tourist Places in Manali in Hindi

महा भारत में आपने भीम के बारे में जरूर सुना होगा । यह मंदिर भीम की पत्नी हडीम्बा देवी को समर्पित है ।यह मंदिर मनाली के सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है । यह मंदिर जो मनाली के मॉल रोड से करीब 2 किलोमीटर दूर शहर के भीड़-भाड़ से अलग एक शांतिपूर्ण जगह पर स्थित है । इस मंदिर में कोई भी मूर्ति स्थापित नही है । इस मंदिर में हडीम्बा देवी के पदचिन्नो की पूजा होती है साथ ही यहाँ 3 दिन का हडीम्बा त्योहार का भी आयोजित किया जाता है । हडीम्बा त्योहार के समय यहाँ पर्यटकों की भीड़ होती है ।यह मंदिर प्रतिदिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खुला रहता है यह मंदिर जो की बिलकुल निशुल्क  होता है।

कसोल जो की पार्वती घाटी के तट पर स्थित एक बहुत ही छोटा सा गाँव है ,जो की एडवेंचर, बाइकिंग और खीरगंगा, चायल, तोश घाटी, मलाणा, मैजिक वैली जैसी ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है। यह गांव मनाली से 78 किमी दूर है।

सोलांग घाटी : Manali Mein Ghumne Ki Jagah

सोलांग घाटी  को स्नो पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि सर्दियों में यहाँ अच्छी बर्फ़बारी देखने को मिलती है

सोलांग वैली मनाली से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर है । सोलंग घाटी रोप वेपैराग्लैडिंग और घोड़ सवारी के लिए भी प्रसिद्ध है । यहाँ पर हर साल ठण्ड के मौसम में विंटर फेस्टिवल अयोजित्त किया जाता है , इस फेस्टिवल  में बहुत सारे पर्यटक आते है ।

रोहतांग पास  : Tourist Places in Manali In Hindi

रोहतांग पास  जो की सफ़ेद बर्फ से ढका हुआ रहता है । रोहतांग पास जो की मनाली की एक खुबसूरत जगह में से एक है । रोहतांग पास  में साल भर बर्फ के सफ़ेद से ढकी रहती है । इस जगह पर आप कई ऐडवेंचर्स एक्टिविटीज जैसे आइस स्केटिंग और अन्य के मजे ले सकते है ।रोहतांग पास  पर बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हुई है ।

मनु मंदिर : Manali Mein Ghumne Ki Jagah

मनाली के प्रसिद्ध मॉल रोड से यह मंदिर सिर्फ 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है । यह मंदिर राजा मनु को समर्पित है, बहुत से लोगो के जानकारी के लिए बता दें की ‘मनु’ धरती पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे । मनु के धरती पर पड़े पहले कदम की छाप आज भी इस मंदिर में विराजमान है ।

वशिष्ट मंदिर :Manali Mein Ghumne Ki Jagah

मनाली के वशिष्ट गाँव में मौजूद ऋषि वशिष्ट का यह मंदिर जो की एक प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर धार्मिक दृष्टि से भी एक पवित्र मंदिर मंदिर माना जाता है ,क्योंकि ऋषि वशिष्ट जो की  भगवान श्री राम चन्द्र जी के कुल गुरु थे । इस मंदिर में गर्म पानी का एक कुंड भी मौजूद है जिसको वशिष्ट कुंड के नाम से भी जाना जाता है । वशिष्ट कुंड से सल्फर वाटर निकलता है और ऐसी भी मान्यता है की इस कुंड में स्नान करने से मनुष्य के सभी चर्म रोग ठीक हो जाते है।

मनाली में घूमने वाली जगह कुल्लू  :Kullu Manali Me Ghumne ki Jagah

कुल्लू जो की मनाली से 40 किलोमीटर दुरी पर है । यह एक खुबसूरत घाटी है जहाँ की वादियाँ हरेक साल लाखो लाखो सैलानियों को आकर्षित करती है । ट्रैकिंग और पानी के खेलो के लिए भी कुल्लू पहले से ही काफी लोकप्रिय स्थान है । लाखो की संख्या में अनेक लोग कुल्लू आते है । कुल्लू की हसीन वादियों के लुफ्त उठाते है । यह भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्दानो मे से एक है जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मे  है , यह पॉर्क जो की हिमालय के पर्वत से चारो और गिरा हुआ है । यह पार्क प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक ही पर्यटकों के लिए खुला रहता है ।

वन विहार Manali Me Ghumne ki Jagah in Hindi

मनाली के मॉल रोड के पास में ही स्थित वन विहार , जो की पर्यटकों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलता है । वन विहार में एक तालाब भी है जिसमे बोटिंग किया जाता है । इस वन विहार में अनेक तरह के खरगोश भी है । इस वन विहार में आप बोटिंग भी कर सकते है। जिसके लिए आपको 30rs का शुल्क देना होगा । इस वन विहार में एंट्री टिकेट बच्चों के लिए 30 रूपये बड़ो के लिए 50 रूपये प्रति व्यक्ति है ।

मनाली का प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर तिबेतन बौद्ध मंदिर : Tourist Places in manali In Hindi

मनाली का प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर जो की बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगो के लिए एक बहुत ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है । और यह मनाली के प्रसिद्ध मॉल रोड से सिर्फ 500 मीटर की दुरी पर स्थित है अगर आप बौद्ध संस्कृति को जानना चाहते है और एक अलग अनुभव लेना चाहते है तो यहाँ जरुर आये यहाँ कोई कोई एंट्री फीस नही है

मनाली में घूमने की जगह गुर्रुद्वारा मनिकरण साहेब 

गुरुद्वारा मनिकरण साहेब जो की हिन्दू और सिख दोनों घर्मो के लोगो में अपना अलग ही महत्व रखता है । हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह जगह पर देवी पार्वती और भगवान भोलेनाथ लगभग 1100 साल तक यहाँ रहे तो वही सिख धर्म के अनुसार इस जगह पर गुरुनानक जी ने यहाँ कई चमत्कार किये है । इस जगह पर 24hr का भंडारा चलता रहता है । जहा पर आप को भोजन प्रसाद के साथ मिलेगा ।

मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय क्या है 

बहुत से लोग मार्च से जून में मनाली जाते है क्योकि इन महीनो में मनाली का तापमान बढ़कर 10 से 25 डिग्री के के बिच हो जाता है और इसी समय मनाली घूमने के लिए सबसे अधिक पर्यटक लोग आते है । जो लोग बर्फ के लिए मनाली आना चाहते है वो अक्टूबर से फरवरी  के बीच मनाली आना पसंद करते है ।

Restaurant And Local Foods In Manali In Hindi

 मोमोज

मनाली का प्रसिद्ध फ़ास्ट फ़ूड मोमोज को  सभी लोग बहुत चाव से खाते है इसके साथ ही आपको मनाली में कई रेस्टोरेंट और ढाबे मिल जाएंगे जहाँ आपको हर तरह के भारतीय भोजन आसानी से मिल जाएगा जिसमे की  नार्थ इंडियनसाउथ इंडियन सभी तरह के भोजन आपको मिल जाएंगे ।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको मनाली के फेमस घूमने (Tourist Places In Manali In Hindi) लायक जगह के बारे में बताया , इस पोस्ट के माध्यम से यदि आप मनाली जाने का प्लान बना रहे तो एक आईडिया मिल सकता है की आपको कहा घूमना है कहा नहीं ।

मेरे इस पोस्ट में मनाली के किसी और जगह के बारे में जोड़ना हो तो कमेंट करके जरूर बताये। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

Read More On Oyesonam

Leave a Reply