दार्जीलिंग घूमने की जगह – Tourist Places in Darjeeling in Hindi : दार्जीलिंग पश्चिम बंगाल का सबसे खूबसूरत शहर है । दार्जीलिंग कंचनजंघा पर्वत श्रेणी पर समुन्द्र तल से 2134 मिटेर की ऊंचाई पर बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है । दार्जीलिंग शब्द का अर्थ बज्र का स्थान होता है । दार्जीलिंग शब्द दो शब्दों (दोर्जे + लिंग ) से मिलकर बना हुआ है ।
दार्जीलिंग ब्रिटिश काल से ही एक प्रशिद्ध टूरिस्ट स्थान के रूप में प्रचलित है । दार्जीलिंग जो की अपने खूबसूरत वातावरण और हरे भरे पहाड़ियों तथा चाय के बगानो के लिए पूरी दुनिया में प्रशिद्ध है ।
यहाँ की खूबसूरत वादियां पर्यटकों को अपने ओर आकर्षित करती है। यहाँ हर साल हजारों लाखो की संख्या में पर्यटक दूर – दूर से घूमने के लिए आते है । कभी दार्जीलिंग सिक्किम का हिस्सा हुआ करता था। 1835 में अंग्रजो ने इसे एक खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया।
Table of Contents
दार्जीलिंग कैसे पहंचे – How to Reach Darjeeling
आप दार्जीलिंग अपने के सुविधा अनुसार बस , ट्रैन या हवाई जहाज के माध्यम से आ सकते है।
सड़क मार्ग – दार्जीलिंग भारतीय हाइवे से जुड़ा हुआ है। यह कोलकाता शहर से लगभग 631 km से दूरी पर स्थित है। यहाँ से अनेक जगहों की सीधे बस की सुविधाएं भी है जैसे की कोलकाता , पटना, गोहाटी ।
रेल मार्ग – दार्जीलिंग से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है । दार्जीलिंग से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी लगभग 80km की है । यह देश के रेलवे स्टेशन के अन्य रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है ।
वायु मार्ग – दार्जीलिंग से बागडोगरा जिसकी दूरी 88km की है । बागडोगरा हवाई अड्डे से दार्जीलिंग जाने के लिए विभिन्न कंपनी के टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है। जिसकी सहायता से आप दार्जीलिंग आसानी पूर्वक से पहुंच सकते है।
दार्जीलिंग में कहाँ ठहरे – Where To Stay In Darjeeling In Hindi
दार्जीलिंग में रुकने के लिए आप होटल्स की बुकिंग ऑनलाइन कराने की कोशिश करे , क्योंकि दार्जीलिंग जैसे खूबसूरत जगह जहाँ पर हर साल हज़ारो की संख्या में पर्यटक घूमने आते है वहां होटल्स का मिलना मुश्किल हो जाता है।
Varanasi Is Called City Of Temples। वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलशिमला में घूमने की जगह । Shimla Tourist Places In Hindiपटना के प्रमुख पर्यटन स्थल और घूमने की जगह की जानकारी ।Patna Tourist Place In Hindi
Tourist Places in Darjeeling in Hindi –
दार्जीलिंग के प्रमुख Tourist Places in Darjeeling in Hindi के बारे में आपको इस पोस्ट में जानकारी मिलेगी । चलिए जाने Tourist Places in Darjeeling in Hindi के बारे में ।
Tourist Places in Darjeeling in Hindi Tiger Hill – दार्जीलिंग घूमने की जगह टाइगर हिल

Tourist Places in Darjeeling in Hindi Tiger Hill / दार्जीलिंग घूमने की जगह टाइगर हिल – टाइगर हिल जो की समुन्द्र तल से करीब करीब 2590 mtr की उचाई पर स्तिथ है । टाइगर हिल जो की दार्जीलिंग से महज 12km की दुरी पर स्थित है । टाइगर हिल को दार्जीलिंग का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल इसीलिए कहा जाता है क्यों कि टाइगर हिल की सूर्योदय का मनमोहक दृश्य जो की बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है। बहुत से पर्यटक सुबह 3.30 से 4.30 तक टाइगर हिल सूर्योदय का खूबसूरत नजारा देखने के लिए वहां पहंच जाते हैं। सूर्योदय के समय सूरज की पहली किरण जब कंचनजंघा की चोटियां पर पड़ती है ,तो चोटियों का रंग बदलकर गुलाबी और ऑरेंज नजर आने लगता है । इस खुबसूरत नज़ारे को देखने के लिए पर्यटक यहाँ समय से पहले ही उपस्तिथ होते हैं और इस मनमहोक दृश्य का आनंद उठाते है ।
10 खुबसूरत जगह मनाली में घूमने लायक –Tourist Places In Manali In Hindi
Tourist Places in Darjeeling in Hindi Batasia Loop – दार्जीलिंग घूमने की जगह बत्तस्या लूप
बत्तस्या लूप यह एक बड़ा रेलवे लूप है । इसको साल 1995 में दार्जिलिंग हिल्स के गोरखा सैनिकों की याद में बनवाया गया था जिन्होंने भारत की आजादी के बाद विभिन्न युद्धों में अपने प्राणों की आहुति दी थी।
Ghum Monastery Tourist Places in Darjeeling in Hindi

यह GHUM-Monastery, शहर से केवल 8km की दुरी पर है ।बौद्धों का इगा चोलिंग प्राचीन मठ है। घूम रेलवे स्टेशन जो की दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन है। जिस कारण से यह पर्यटन स्थल दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
Rock Garden Tourist Places in Darjeeling in Hindi
रॉक गार्डन की खूबी यह है की यह पहाड़ो और चटानो को काट के बनाया गया है । यह शहर से केवल 8km की दुरी है है । यह बहुत ही खूबसूरत जगह है ।पहाड़ो और चटानो को काट के बनाया जाने के कारण ही इस गार्डन का नाम रॉक गार्डन है । इस जगह पर एक वॉटरफॉल भी है जो इस जगह की ख़ूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है । यहाँ हरेक साल लाखो के संख्या में पर्यटक आते है ।
Ganga Maiya Park BEST PLACES IN DARJEELING IN HINDI
यह पार्क शहर से 3KM की दुरी पर है । इस पार्क में बोटिंग की सुविधा भी है । यह खुबसूरत झरनो के लिए प्रसिद्ध है । यह बहुत ही खुबसूरत जगह है जो की प्रकृति के सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है । हर साल लाखो लोग यहाँ आते है ।
Hindi Observatory Hill PLACES TO VISIT IN DARJEELING IN HINDI
यह जगह जो की समुद्र तल से लगभग 7000 फिट की ऊंचाई पर स्तिथ यह जगह दार्जीलिंग का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक है। यहाँ पर पर्यटक सूंदर वादियां का खूबसूरत नज़ारा को करीब से देख सकते हैं। इसके साथ ही यह हिन्दुओं और बौद्धों के लिए धार्मिक महत्वा का भी स्थान है। यहाँ प्रभु शिव का एक खुबसूरत मंदिर है इसके साथ ही यहाँ एक बौद्ध मंदिर भी है।
Japanese Temple FAMOUS PLACES IN DARJEELING IN HINDI

यह मंदिर जो की शहर से 10KM की दुरी पर है । यह एक बहुत ही खुबसूरत मंदिर है । दूसरे जापानी मंदिरो की तरह ही यह जापानी मंदिर सफ़ेद पत्थर और गोलाकार आकृति में बनवाया गया है। यह मंदिर जो की बहुत ही अधिक प्रसिद्ध है। इस जगह से पर्यटक हिमालय की कंचनजंघा पर्वत का खूबसूरत नज़ारा देख सकते हैं।
Darjeeling Ropeway fAMOUS PLACES IN DARJEELING IN HINDI

भारत की सबसे पहली और सबसे लम्बी रोपवे है। दार्जिलिंग रोपवे जो की दुनिया भर में प्रसिद्ध है। दर्जीलिंग से सिंगला बाजार तक के बिच में लगभग 3 किलोमीटर की यात्रा इस रोपवे का सैलानिओं को काफी आकर्षित करता है।
दार्जीलिंग आने वाले पर्यटक सभी लगभग रोपवे का यात्रा जरूर करते हैं। रोपवे की यात्रा करने वाले सैलानी यहाँ पर मजूद चाय के बागानों, हरे भरे पहाड़ियां और खूबसूरत वॉटरफॉल का भव्य दृश्य को देखते है ।
Singalila National Park TOURIST PLACES IN DARJEELING IN HINDI
Singalila National Park भारत का एक राष्ट्रीय उद्यान है जो पश्चिम बंगाल राज्य के दार्जिलिंग जिले में स्तिथ है। समुद्र तल से लगभग 7000 फीट की ऊँचाई पर सिंगालीला रिज पर स्थित है।
दार्जीलिंग शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ सिंगलीला राष्ट्रीय उद्यान, हिमालय के काले भालू और रेड पंडा के लिए भी मशहूर है।
Himalayan Railway TOURIST PLACES IN DARJEELING IN HINDI
हिमालयन रेलवे जो की भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जीलिंग के बिच चलने वाली एक छोटी लाइन वाली रेलवे प्रणाली है , जिसे डीएचआर और टॉय ट्रेन के रूप में भी जाना जाता है। यह बहुत ही फेमस टॉयट्रेन है ।
इस रेल लाइन जिसका निर्माण साल 1879 और 1881 के बीच में हुआ था । इस रेल लाइन की कुल लम्बाई 78 किलोमीटर है। दार्जीलिंग आने वाले लगभग सारे पर्यटक इस टॉय ट्रेन का सफर जरूर करते हैं। टॉय ट्रेन में यात्रा करने से पर्यटक को दार्जीलिंग के सूंदर वादियां का नज़ारा भी देखने को मिलता है ।
Nightingale Park TOURIST PLACES IN DARJEELING IN HINDI
बहुत से पर्यटक इस पार्क का दौरा इसीलिए भी करते हैं क्यों कि यहाँ से हिमालय के कंचनजंगा के भव्य दृश्य देखने को मिलता है जो की बहुत ही मनमोहक होता है।
इस जगह का दौरा करने का दूसरा प्रमुख्य कारण यह है कि,यहाँ की हरे भरे वातावरण जो की पर्यटकों का मन मोह लेती है। ब्रिटिश शासनकाल के समय श्रूबरी के नाम से जाना जाने वाला नाइटिंगेल पार्क जिसको सर थॉमस टार्टन के घर के निजी आंगन के रूप में जाना जाता था। आज भी यह पार्क पर्यटकों का एक मुख्य आकर्षण स्थल है।
Best Time to Visit in Darjeeling – दार्जीलिंग घूमने का सबसे Best Time
दार्जीलिंग घूमने का सबसे सही समय मार्च से जून के बिच माना जाता है क्यों कि जहाँ भारत के अन्य राज्य में मार्च से जून के समय गर्मियां के मौसम चल रहा होता है । उस समय दार्जीलिंग का तापमान 14 से 8 डिग्री के बिच में रहता है।
बरसात के मौसम में यहाँ भारी मात्रा में बारिस होने के कारण यात्रा करना कठिन होता है। सर्दी के मौसम में दार्जिलिंग का यात्रा किया जा सकता है।सर्दी के मौसम में यहाँ का तापमान 1 डिग्री तक या उससे भी निचे गिर जाता है।
Best Tourist Places To Visit In Delhi । दिल्ली में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें
गोवा के बारे में कुछ रोचक जानकरी। Interesting Facts About Goa In Hindi
जयपुर के दर्शनीय स्थल | Tourist Place Of Jaipur To Visit In Hindi