Sumit Antil Biography In Hindi – सुमित अंतिल जो की जेवलिन थ्रो ( भाला फेक ) खिलाड़ी है जिन्होंने परलिम्पिक गेम में अपने नाम स्वर्ण पदक की जीत हासिल की ।sumit अंतिल ने f64 केटेगरी के मैच में 68.55meter थ्रो कर के 30august 2021 जन्माष्टमी के शुभ दिन भाला फेक में अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में कायम किया
Table of Contents
sumit antil biography in hindi

सुमित अंतिम जिनका जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले में खेवड़ा गांव 12 जुलाई 1998 को हुआ था । सुमित अंतिल का बचपन से ही पहलवान बनने का सपना था और भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त को वो अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते थे ।लेकिन इनका पहलवान बनने का सपना पूरा नहीं हो सका ।
name | sumit antil |
sumit antil father name | till date i am not knowing |
sumit antil mother name | till date i am not knowing |
sumit antil brother name | till date i am not knowing |
sumit antil sister name | 3 SISTER’S BUT NAME i am not knowing |
sumit antil age | 23 year |
sumit antil date of birth | 12 july 1998 |
sumit antil birth place | sonipat haryana, india. |
धर्म / religion | हिन्दू /Hindu |
राष्ट्रीयता / nationality | भारतीय / indian |
व्यवसाय | भारतीय एथलीट ( भाला फेंक) |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
Height | 5 फीट 10 इंच |
Weight | 68 kg |
आंखों का रंग | काला / bLACK |
बालों का रंग | काला / BLACK |
NET WORTH | 35 LAKH (APPROX) |
सुमित अंतिल/sUMIT aNTIL का प्रारंभिक जीवन sumit antil biography in hindi
हम सुमित अंतिल के प्रारंभिक जीवन के बारे में जानेंगे । सुमित अंतिल तीन बहनो के एकलौते भाई है । यह सोनीपत जिले के खेवड़ा गांव में रहते है ।
इनके पिता एयरफोर्स में कार्यरत थे। जो की किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे जिसके कारण उनका देहांत हो गया था । तब सुमित अंतिल 7 साल के थे ।6 साल पहले 2015 में सुमित ट्यूशन कर के साइकिल से अपने घर जा रहे थे उसी समय पीछे से ट्रेक्टर ने उनकी साइकिल को धक्का मारा और उनके एक पैर पर से ट्रेक्टर कुचलते हुए चल पड़ा जिसमे की उनका एक पैर टूट गया और उनकी जान बचाने के लिए उस पैर को काट कर अलग करना पड़ा था । जिससे की बचपन का उनका पहलवान बनने वाला सपना उनका अधूरा ही रह गया । फिर भी उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी ।
सुमित अंतिल /SUMIT ANTILका करियर sumit antil ki biography in hindi
सुमित अंतिल का पहलवानी सपना टूटने के बाद उन्होंने अपनी रूचि खेल जगत में आगे बढ़ाई साल 2018 में सुमित की मुलाक़ात रजत पदक विजेता वीरेन्द्र धनखड़ से हुई थी । वीरेन्द्र धनखड़ जो की एशियाई खेलो के रजत पदक विजेता है । जिसके बाद उन्होंने सुमित अंतिल की मुलाक़ात नवल सिंह जो की aAFI के पैराथिलिटी के भाला कोच थे । वीरेन्द्र धनखड़ ने नवल सिंह से मुलाकात दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कराया था। उनके कोच नवल सिंह ने उनका खेल के प्रति लगन और कड़ी मेहनत को देखते हुए उन्हें जेवलिन थ्रो (bhala fek) खेलने की सलाह दी ।
gold medalist sumit antil paralympics 2021 pradarshan – Sumit Antil wiki
साल 2019 में पैरा एथलेटिक्स में सुमित अंतिल ने रजत पदक जीता था और साथ ही उन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक में क्वालीफाई भी किया था ।
भाला फेक में सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक जीत कर साल 2021 में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक जीताया है । स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया । 66.95meter का जेवलिन थ्रो कर के सुमित अंतिल ने अपना ही 2019 का रिकॉर्ड तोडा है । जिसमे की उन्होंने दुबई में 62.88meter का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था । टोक्यो परलिम्पिक गेम में सुमित अंतिल ने अपने पहले राउंड में
सुमित / sumit ने पैरालिंपिक में अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 66.95 मीटर का थ्रो किया, जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इसके बाद के दूसरे थ्रो में उन्होंने 68.08 मीटर दूर भाला फेंका। सुमित ने अपने प्रदर्शन में और सुधार किया और 5वें प्रयास में 68.55 मीटर तक का थ्रो किया, जो कि नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। उनका तीसरा और चौथा थ्रो 65.27 मीटर और 66.71 मीटर का रहा था। जबकि छठा थ्रो फाउल रहा था ।
Read More On Oye sonam
Avani Lakhera Biography In Hindi
Neeraj Chopra Biography In Hindi ।नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
Sunil Chhetri Biography In Hindi। सुनील छेत्री जीवनी – Oye Sonam
Ravindra Jadeja Biography In Hindi | रवींद्र जडेजा जीवन परिचय