Shimla Tourist Places In hindi: भारत के एक राज्य हिमाचल प्रदेश जिसकी राजधानी का नाम शिमला है । यह एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है । शिमला समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।
STATE | HIMACHAL PRADESH |
TOTAL AREA OF SHIMLA | 35.34 km |
Population OF SHIMLA AS ON 2011 | 169,578 |
PINCODE OF SHIMLA | 171 001 |
शिमला में हर साल लाखो लोग इसकी खुबसूरत वादियों के आकर्षण का दर्शन करने आते है । शिमला में अनेक ऐसी जगहे है जो आपको अति खुबसूरत लगेगी , जिसको देखने के लिए हरेक साल लाखो लोग शिमला जाते है । शिमला का टॉय ट्रेन पुरे भारत में प्रसिद्ध है । शिमला जैसे खुबसूरत जगह आपको जरूर देखना चाहिए ।
बहुत से विवाहित जोड़े जो हनीमून मानने के लिए शिमला को अपनी पहले पसंद में रखते है । क्योकि ये है ही इतनी खूबसूरत । अगर आप भी शिमला घूमना चाहते है तो मेरे पोस्ट को पूरा पढ़ कर शिमला के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करे । इस पोस्ट में आपको मालूम होगा शिमला में कहाँ घुमे, शिमला में घूमने की सबसे अच्छी जगह, शिमला तक कैसे पहुंचे कहाँ रुके और शिमला जाने का सबसे अच्छा समय क्या है ?
Table of Contents
शिमला कैसे पहुंचा जाये How To Reach Shimla
हवाई मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे : शिमला में एक Jubbarhatti नामक हवाई अड्डा है । जो की शिमला शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर है । यह एक घरेलु हवाई अड्डा है जहाँ से आपको दिल्ली के साथ ही भारत के अन्य शहरो के लिए विमान की सेवा उपलब्ध है ।
रेल मार्ग द्वारा कैसे पहुंचे : शिमला तक आप अगर ट्रैन से जाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले कालका रेलवे स्टेशन आना होगा । कालका रेलवे स्टेशन जो की देश के अन्य राज्य से जुड़ा हुआ है , कालका रेलवे स्टेशन के बाद आपको शिमला के लिए टॉय ट्रेन मिलती है । जिनके इस्तेमाल करके आप शिमला आ सकते है ।
सड़क मार्ग द्वरा कैसे पहुंचे : अगर आप शिमला सड़क मार्ग के द्वारा आना चाहते है तो इसके लिए आपको या तो डायरेक्ट बस के माध्यम से आ सकते है या आप अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते है । दिल्ली, चंडीगढ़ और देहरादून से शिमला के लिए डायरेक्ट बस चलती है ।
शिमला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल Shimla Tourist Places In Hindi
कुछ बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक के घूमने लायक जगह शिमला के जिनके बारे में नीचे विस्तार से बता रहा हूँ । कृपया पोस्ट को पूरा पढ़ पूरी जानकारी प्राप्त करे ।
कुफरी हिल स्टेशन शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल Shimla Tourist Places In Hindi
कुफरी एक हिल स्टेशन है । जो की शिमला से लगभग 14km की दुरी पर है ।कुफरी अपनी प्रकिर्तिक सौन्दर्य और बर्फ़बारी के लिए ही जाना जाता है । अगर आपको ठंडी जगह पसंद है तो सच में यह जगह आपको बहुत ही हर्ष का अनुभव होगा यहाँ आने के उपरांत । बर्फबारी के दौरान होने वाली आइस बोटिंग जो की काफी प्रसिद्ध है । जिसमे भाग लेकर आप यति आनंद की अनुभूति करेंगे । अपनी आइस बोटिंग और प्रकिर्तिक सौन्दर्य के कारण , यह शिलमा की No. 1 टूरिस्ट डेस्टिनेशन है । जहाँ पर साल भर पर्यटक आते रहते है ।
जाखू मंदिर शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल Shimla Tourist Places In Hindi

यह मंदिर शिमला के सबसे ऊँची चोटी जाखू हिल पर स्थित है । जो की समुद्र तल से लगभग 8000 फिट की ऊंचाई पर है । इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित है । जो की काफी प्रसिद्ध है । यह प्रतिमा इतनी ऊँची है की आप इस प्रतिमा से शिमला के कई हिस्सों में देख सकते है । ऐसा माना जाता है की जब भगवान राम के छोटे भाई लक्षमण जी मूर्छित हो गये थे । उनके उपचार के लिए हनुमान भगवान संजीवनी की खोज में निकले थे कहते है की भगवान हनुमान जी ने इसी चोटी स्थान पर विश्राम किया था । इस मंदिर के हनुमान जी के दर्शन के लिए आपको थोड़ी सी ट्रेकिंग करनी पड़ सकती है । जो की काफी अच्छा अनुभव होगा आपके लिए ,जाखू मंदिर शिमला के प्रमुख आकर्षणों में शामिल है ।यहाँ आपको जरूर जाना चाहिए । इस मंदिर में ही हर मंगलवार और शनिवार को भंडारा होता है । आप भी इस भंडारे में शामिल हो कर प्रभु के प्रसाद को पा सकते है ।
समर हिल्स शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
संमुद्र तल से करीब 1283 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है समर हिल्स , यह एक छोटी सी बस्ती है जो की अपनी घाटी की हरियाली और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है । यह रिज से 5 किलोमीटर की दुरी पर है । इस जगह भी काफी बड़ी मात्र में पर्यटक घूमने आते हैं । समर हिल्स के चारो तरफ ऊँचे देवदार के पेड़ है या यु कहे की समर हिल्स के चारो तरफ ऊँचे देवदार के पेड़ से घिरे होने के कारण भी प्रकिर्तिक प्रेमियों को यह जगह काफी पसंद आता है । जिस कारण यहाँ आते है और प्रकृति के सुंदरता को देख हर्ष का अनुभव करते है ।
तारा देवी मंदिर शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

तारा देवी मंदिर शिमला कालका रोड पर स्थित है । यह मंदिर तारो की देवी माँ तारा को समर्पित है । जिसे करीब 250 साल पहले बनवाया गया था । प्रचलित कथाओ के अनुसार देवी तारा अपने भक्तों पर नज़र रखती है और उनके ऊपर अपनी कृपया बनाये रखती है । यह मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है । यह मंदिर शिमला के रिज से 12 किलोमीटर की दुरी पर है । इस मंदिर के चारो तरफ के प्रकृति के नज़ारो को देख पर्यटकों को हर्ष की अनुभूति होती है ।
चाद्विक झरना शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल
शिमला के घने देवदार के जंगलो , ऊंचे देवदार के पेड़ो के बिच स्थित जैद्विक वाटर फॉल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है । यह शिमला का सबसे लोकप्रिय वीकेंड डेस्टिनेशन है । यहाँ देश और विदेश दोनों जगहों से पर्यटक आते है ।
द रिज शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

द रिज जो की शिमला का एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक पॉइंट है । द रिज़ से आप हिमालय का नज़ारा देख सकते है , इतना खूबसूरत नज़ारा देख कर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएगी । यहां होने वाले सनसेट और सनराइज भी पर्यटकों को मंत्र मुग्द्द कर देते है । मई के महीने में यहाँ समर फेस्टिवल मनाया जाता है । जिसमे सरकार की तरफ से कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
राष्ट्रपति निवास शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

राष्ट्रपति निवास जो की शिमला रिज से 3km की दुरी पर है । इसका भवन का निर्माण सन् 1888 में करवाया गया था , जो की ब्रिटिश वायसराय लार्ड डफ्रिंग का निवास स्थान हुआ करता था । इस राष्ट्रपति निवास में ब्रिटिश काल की कई दिलचस्प चीजे को प्रदर्शित कर के राखी गई है । जिनको आप जा कर देख भी सकते है राष्ट्रपति निवास देखने का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का है ।
टॉय ट्रेन शिमला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

शिमला आने वाले बहुत से पर्यटकों को सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वह कालका – शिमला टॉय ट्रेन है । यह टॉय ट्रेन कालका से शिमला के बिच के हरी भरी वादियों से हो कर गुजरती है । इस पुरे सफ़र में आपको 350 से ज्यादा टनल मिलती है । इस कारण से भी काफी सारे पर्यटक डायरेक्ट शिमला न जाकर पहले कालका आते है और फिर आगे का सफर टॉय ट्रेन से पूरा करते है ।
शिमला जाने का सबसे अच्छा समय
शिमला का मौसम तो साल भर घूमने के लिए एकदम अनुकूल रहता है । फिर भी अगर बात करे की साल के किस महीना में जाना सबसे अच्छा रहेगा तो नवम्बर से फ़रवरी का एक ऐसा समय होता है, जब शिमला में काफी बर्फ़बारी होती है , अगर आप उस समय में शिमला आते है तो आपको अच्छी बर्फ़बारी देखने को मिलती है ।
शिमला में कहाँ ठहरे
शिमला में बहुत से प्राइवेट होटल है , जो की ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक होते है ,प्राइवेट होटल्स की हम बात करे तो इनके चार्जेज है 1500 से 2000 रूपये जिन्हें आप ऑनलाइन या डायरेक्ट वहां जाकर भी बुक कर सकते हैं और इनके चार्ज के अनुरूप आप अपने लिए रूम बुक कर सकते है ।
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको शिमला से जुडी तमाम जानकरी दिया , आशा करते है आपको ये पोस्ट जरूर अच्छा लगा होगा ।
इसे भी पढ़े
गोवा के बारे में कुछ रोचक जानकरी। Interesting Facts About Goa In Hindi
जयपुर के दर्शनीय स्थल | Tourist Place of Jaipur To Visit In Hindi
Varanasi Is Called City Of Temples। वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल