आज के अपने इस पोस्ट में छोटे बच्चे जो की कक्षा 5 से नीचे की क्लास में पढ़ते है ,उनके लिए एक निबंध लेकर आये है , जो उनके स्कूल के होमवर्क को करने में मदद करेगा ।sardi ke mausam par nibandh जो बच्चो को उनके होम वर्क में करने को मिलता है , मेरा ये पोस्ट उनके जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा । इस पोस्ट में 10 line winter season in hindi के बारे में जानकारी देंगे । जो आपके जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा ।
जैसा की हम सभी को मालूम है की ऋतू 6 तरह के होती है । जिनके नाम गर्मी, सर्दी ,वसंत ,पतझड़ ,बरसात और हेमंत ऋतू होते है । आज अपने पोस्ट में सर्दी पर निबंध पर जानकारी देंगे जो की छोटे बच्चो के लिए उपयोगी होगा । आप अपने होम वर्क में मिले निंबध में ये जानकारी को भी लिख सकते है ।
Table of Contents
Sardi Ke Mausam Par Nibandh – sheet ritu par nibandh

1- इस मौसम में अन्य दूसरे मौसम के तुलना में अधिक ठंडा होता है ।
2- ठंड से बचने के इस मौसम में गर्म कपड़े पहने जाते है , गर्म कपड़े में स्वेटर ,jacket और सोते समय कंबल का इस्तेमाल किया जाता है ।
3- इस मौसम में धुंध और कोहरा छाया रहता है , जो की ठंड के मौसम का होने का अहसास करवाता है ।
4 – क्या आपको मालूम है इस मौसम में तपने वाले सूर्य का तपन कम हो जाता है ।
5- इस मौसम में सभी को धुप में बैठना , या यु कहे धुप सेकना पसंद होता है ।
6 – इस मौसम में मिलने वाले सब्जी में मुख्य रूप से गोभी , मूली , बैगन , और सरसो प्रमुख्य होते है ।
7 – बहुत अधिक ठंड पढ़ने पर बूढ़े लोगो , जानवरो , को बहुत अधिक दिक्क्त होने लगती है ।
8 – इस मौसम में हमारे पाचन तंत्र अच्छे से कार्य करता है । खाना बहुत जल्दी पच जाता है ।
9 – बहुत से लोग इस मौसम में आग को जला कर ठंड से बचने का प्रयास करते है ।
10 – इस मौसम में फलो में मुख्य रूप से पपीता , संतरा , अंगूर , अमरूद होते है ।
Read More on Oyesonam
winter season meaning in hindi

Winter शरद ऋतु और वसंत के बीच का मौसम है जब मौसम आमतौर पर ठंडा होता है। winter को हिंदी में शरद ऋतु भी कहते है ।
5 Lines on winter season in hindi – pre winter season in hindi
1 – इस मौसम में स्कूल में शीतकालीन छुटिया दी जाती है जो अधिक ठंड पड़ने के कारण मिलता है ।
2 – अनेक त्यौहार भी ऐसी मौसम मे आते है , जिनमे छठ पूजा , दीपाली , लोहड़ी , क्रिश्मस मुख्य होते है ।
3 – इस मौसम में रात के समय और दिन में भी कोहरा छाया रहता है । कभी कभी तो आसमान साफ़ रहता है और दूप भी निकलती है ।
4 – raat ko sone के इस मौसम में ब्लैंकेट , का इस्तेमाल करना पड़ता है ।
5 – बहुत से लोग जो की ठंड से बचने के अलाव को जलाते है , कुछ लोग इस चीज़ के जगह पर रूम हीटर का इस्तेमाल करते है । लोग अपनी सुविधा के अनुसार रूम हीटर और लकड़ी के आग को जला कर ठंड को भगाते है ।
6- यह मौसम जो की नवंबर माह से शुरू होता है फरवरी माह के अंत तक रहता है ।
7- इस मौसम में रात बड़ी होती है और दिन छोटा होता है ।
8- इस मौसम में सब्जिया अधिक उगाई जाती है , जिनमे मटर , फूल कोभी , और भी बहुत तरह के ।
9- इस मौसम को एन्जॉय करने के लिए बहुत लोग मनाली और दार्जलिंग जाते है , वहाँ के बर्फ बरी और खुबसूरत नज़रो का लोग आनंद लेते है ।
आज के अपने इस पोस्ट में winter- के हिंदी मीनिंग को बताया , साथ ही छोटा सा निबंध Sardi Ke Mausam Par Nibandh जो की छोटे बच्चो की जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा । अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा , इस पोस्ट को शेयर करे ताकि जिनको जरूरत हो उनको ये जानकारी मिल सके ।
Read More on Oyesonam