Ritesh Pandey Biography In Hindi :आज अपने इस पोस्ट में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय के जीवन परिचय के विषय में जानकारी देंगे ।रितेश पांडेय जिन्होंने अनेक भोजपुरी मूवी के साथ ही अनेक एल्बम में अपना गाना गा चुके है ।
रितेश पांडेय का भोजपुरी इंडस्ट्री में आने का सफर बहुत ही संगर्ष पूर्ण रहा है , लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी,अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर रितेश पांडेय आज भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा बन चुके है ।
Table of Contents
Ritesh Pandey Biography in Hindi

Full Name /पूरा नाम | रितेश पांडेय |
Nick Name/निक नाम | रितेश |
Age/आयु(2021 के अनुसार) | 31वर्ष (2021) |
Profession /व्यवसाय | भोजपुरी गायक , अभिनेता |
Famous for /प्रसिद्धि | भोजपुरी गानो से |
आँखों का रंग / colour of eyes | काला (Black) |
बालों का रंग / colour of hair | काला (Black) |
जन्मतिथि / date of birth | 14 मई 1991 (मंगलवार) |
जन्मस्थान / birth of place | सासाराम, बिहार, भारत |
राशि / zodiac sign | वृषभ (Taurus) |
राष्ट्रीयता /nationality | भारतीय |
weight | 65kg / 143pound |
Height | 5.8” inch / 172 Cm |
Mother Name | मंजू पाण्डेय |
Father Name | राकेश पाण्डेय |
Sister Name | not know |
Ritesh Pandey Cast | ब्राह्मण |
Education | ग्रेजुएशन की पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्यापाठ विश्वविद्यालय वाराणसी। |
Debut Film | बाल्मा बिहारवाला -2 (2016) |
Ritesh Pandey Career -Ritesh Pandey Biography in Hindi
रितेश पांडेय का जन्म 14 मई साल 1991 को बिहार के सासाराम जिला में हुआ था । शुरुवात में उनके परिवार का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। परिवार का आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनके पिताजी पूरे परिवार के साथ बनारस चले गए थे । उनके पिता जी जो की बनारस के एक स्कूल में पढाने का कार्य करते थे ।रितेश पांडेय भी उसी स्कूल में पढ़ने जाते थे , उसी स्कूल में उनके पिताजी पढ़ते थे ।रितेश ने बायोलॉजी विषय से अच्छे अंको के साथ 12 वी कक्षा पास की थी । अच्छे अंक प्राप्त होने के कारण रितेश के पिता ने उनको कोटा में मेडिकल की तैयारी करवाने का फैसला किया था ,लेकिन रितेश पांडेय की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी । वे अपना करियर एक गायक के रूप में बनाना चाहते थे ।
रितेश के इस फैसले से उनका पूरा परिवार उनके खिलाफ हो गया था , लेकिन रितेश भी पीछे नहीं हटे और मेहनत करने लगे । रितेश ने बनारस के महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ युनिवर्सिटी से संगीत विषय में स्नातक की पढाई पूरी किया ।
पढाई पूरी करने के बाद रितेश ने अपना खुद का एल्बम रिलीज़ करने के फैसला किया था । बनारस की एक स्टूडियो में अपना गाना रिकॉर्ड करवाया था । इस एल्बम को लोगो से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली और उनके पैसे भी चले गए ।पैसो की कमी के कारण उनको 2 साल तक उसी स्टूडियो में रहना पड़ा था , और वो धिरे धिरे रिकॉर्डिंग करना भी सिख गए ।
रितेश पांडे ने अपना एक और नया गाना रिकॉर्ड किया जिसका नाम ‘ करुआ तेल’ था । रितेश ने इसके कैसेट खुद से बेचीं थी । उनका ये गाना लोगो को बहुत पसंद आया था । इसके बाद उनको बहुत से गानो के ऑफर भी मिलने लगे और अभी तक उन्होंने भोजपुरी में कई हिट गाने गा चुके है । 2010 में रितेश ने अपनी करियर की शुरुआत की थी । रितेश गायकी के अलावा एक बहुत अच्छे अभिनेता भी है। (” पियवा से पाहिले हमर रहलू)” और ”( हेलो kon)” जैसे गानों से वो सबके दिल पर राज करने लगे ।
Ritesh pandey Personal Life
रितेश के निजी जीवन के बारे में बात करें तो रितेश पांडेय की सगाई और शादी दोनों इसी साल 2021 के मई महीने मे ही “वैशाली पाण्डेय (Ritesh pandey wife Name)” के साथ हुआ है । वैशाली पाण्डेय जो की upsc- की तैयारी करती है । अभी रितेश अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते है ।
Important Knowledge About Ritesh Pandey
रितेश पांडेय के गाने यूट्यूब पर बहुत फेमस है । इनके कई गांव पर करोड़ में व्यू है । जो इनकी पॉपुलरटी को बताता है ।‘ हेलो कौन (Ritesh pandey Song hello Kaun) पर यूट्यूब मे 829 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज है ।जो अपने आप में ही भोजपुरी फिल्म जगत के लिए एक रिकॉर्ड है ।
ritesh pandey new songs
Ritesh Pandey Net worth
एक अनुमान के अनुसार रितेश पांडेय की नेट वर्थ $1M के लगभग है ।रितेश की उम्र 31 वर्ष है 2021 में । रितेश अनेक युवा के आज के समय प्रेरणास्रोत है ।
read More on Oye sonam
Kajal Raghwani Biography In Hindi , Age And Net Worth
Neha Kakkar Biography In Hindi & Net Worth |नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय
Samantha Biography In Hindi – Samantha Net Worth In Indian Rupees
Payal Dev Biography In Hindi (2021) ।पायल देव (गायिका) Age,Family, Husband, Songs,
Rashmika Mandana Biography In Hindi , Age ,Networth Car Collection । नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की जीवनी(2021)
Sonakshi Sinha Biography In Hindi | दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा
Pawan Singh Biography In Hindi | पवन सिंह जीवन परिचय
Akshara Singh Biography In Hindi | अक्षरा सिंह जीवन परिचय
आम्रपाली दुबे के पति Amrapali Dubey Husband Name । Amrapali Dubey Biography In Hindi (2021)
Dinesh Lal Yadav Wife Name । Dinesh Lal Yadav Biography In Hindi
आशा करते है इस पोस्ट में रितेश पांडेय के जीवनी के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिला होगा । पोस्ट को पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।