Relation Name in Hindi – रिश्तो के नाम हिंदी और इंग्लिश में

Relation Name in Hindi- कई बार जब हम अपने रिश्तेदारों से मिलते है और उनसे अगर किसी कारणवश इंग्लिश में बुलाना पड़े या ऐसा बोले की अगर बातचीत इंग्लिश में ही हो रही हो तो उन्हें अपने रिश्ते के हिसाब से इंग्लिश (relative name in english) में क्या बुलाना होगा?

इस बात का पता आपलोगो को होना चाहिए। इसके अलावा मान लीजिये की आप किसी रिश्ते को इंग्लिश में (relative name in english) जानते हो लेकिन आपको उसका हिंदी मीनिंग नहीं पता तो आप बातचीत करते वक्त परेशान जरुर हो सकते है।

रिश्तो के नाम हिंदी और इंग्लिश में
Relation Name in Hindi – Relation name in English
Baby Girl Names in Hindi : बेबी गर्ल्स नाम लिस्ट इन हिंदीClick here

आज का हमारा लेख इसी विषय में है की Relation Name in Hindi यानी की हिंदी में रिश्तेदारों (relation name in English) के नाम। इस आर्टिकल में हम सम्पूर्ण रिश्तो के हिंदी एयर इंग्लिश दोनों मीनिंग कज बात करेंगे, इसीलिए अगर आप इन्ही विषयों पर चर्चा कर रहे है अथवा आप Relation Name in Hindi गूगल पर सर्च कर रहे है तो आप एक दम सटीक जगह पर आये है ।

रिश्तो के नाम हिंदी और इंग्लिश में
Relation Name in Hindi – Relation name in English
Boys Name in Hindi : बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to ZClick Here

इसी आर्टिकल (Relation Name in Hindi) में हम ऊपर के विषयों में बात करेंगे। इसी लिए अगर आपको सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहिये –

Relation Name in Hindi : Relation Name in English

रिश्तो के नाम हिंदी और इंग्लिश में
Relation Name in Hindi – Relation name in English
1.दादा जीDada JiGrandfather
2.दादी जीDadi JiGrandmother
3.माताMata Mother
4.पिताPita  Father
5.भाईBhaiBrother
6.बहनBahanSister
7.चाचाChachaUncle
8.चाचीChachi  Aunty
9.पुत्र & बेटा Putra   Son
10.पुत्री & बेटी PutriDaughter
11.पोता & नातीNati   Grandson
12.पोती & नातिनNatinGranddaughter
13.भतीजाBhatijaNephew
14.भतीजीBhatiji  Niece
15.भांजाBhanja    Nephew
16.भांजीBhanji Niece
17.बुआBuaAunty
18.फूफाFufaUncle
19.मामाMamaMaternal Uncle
20.मामीMamiMaternal Aunt
21.मौसीMausiAunty
22.मौसाMausaUncle
23.सासSasMother in law
24.ससुरSasurFather in law
25.सालाSalaBrother in law
26.सालीSaliSister in law
27.नन्दNandSister in law
28.देवरDevarBrother in law
29.भाभीBhabhiSister in law
30.पतिPatiHusband
31.पत्नीPatniWife
32.जीजाजीJijajiBrother in law
33.दामादDamad   Son In Law
34.ताईTaiAunty
35.ताऊTau  Uncle
36.गोद ली हुई बेटी   Adopted Daughter
37.गोद लिया हुआ बेटाAdopted Son
38.चचेरा भाईChachera BhaiCousin Brother
39.चचेरी बहनChacheri BahanCousin Sister
40.पुत्र वधू, बहुPutra VadhuDaughter In Law
41.नानाNana  Grandfather
42.नानीNani    Grandmother
43.सौतेला भाईSautela Bhai  Step Brother
44.सौतेली बहनSauteli Bahan Step Sister
45.सौतेली माँSauteli Maa  Step Mother
46.सौतेला पिताSautala PitaStep Father
रिश्तो के नाम (Relation Name in Hindi)

अब आईये हमलोग कुछ चुनिंदा रिश्तेदारों के विषय में विस्तार से जाने :-

माता-पिता (Parents)माता-पिता हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे प्यार, देखभाल और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, हमें जिम्मेदार व्यक्ति बनाकर आगे बढ़ने की क्षमता प्रदान करते हैं।
बेटा-बेटी (Son-Daughter)माता-पिता और बच्चों के बीच का बंधन विशेष होता है। यह विश्वास, सम्मान और सहयोग पर आधारित होता है, जो मजबूत सम्बन्ध की बुनियाद बनाता है।
दादा-दादी (Grandfather-Grandmother)दादा-दादी ज्ञान और प्यार के स्रोत होते हैं। वे पोषणशील वातावरण प्रदान करते हैं और मूल्यवान जीवन सामर्थ्य सिखाते हैं।
छोटे भाई-बड़े भाई (Younger Brother-Elder Brother)भाई-बहन के रिश्ते में मित्रता और साझा अनुभवों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। बड़े भाई मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, जबकि छोटे भाई खुशी और सहयोग लाते हैं।
छोटी बहन-बड़ी बहन (Younger Sister-Elder Sister)बहनों के बीच एक विशेष बंध होता है, जिसमें प्यार, सुरक्षा और समर्थन का महत्वपूर्ण स्थान होता है। वे अक्सर जीवनभर के विश्वासपात्र बन जाती हैं।
पति-पत्नी (Husband-Wife)विवाह प्यार, विश्वास और साथीपन्न का पवित्र बंध होता है। पति और पत्नी एक दूसरे का समर्थन करते हैं, और सहयोग देकर समरस जीवनसंगी बनाते हैं।
भतीजा-भतीजी (Nephew-Niece)भतीजा और भतीजी अपने चाचा-चाची के जीवन में खुशी और खुशहाली लाते हैं। उनके बीच प्यार और मार्गदर्शन का रिश्ता होता है।
चाचा-चाची (Uncle-Aunt)चाचा-चाची एक बच्चे के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे मार्गदर्शन, प्यार और समर्थन प्रदान करते हैं, जो एक अतिरिक्त माता-पिता की भूमिका का कार्य करते हैं।
भाई और बहन (Brother-Sister)भाई-बहन के रिश्ते को अमोलक और स्थायी माना जाता है। भाईजान और बहनजान एक दूसरे का समर्थन करते हैं और सुरक्षित रखते हैं, जिससे एक आजीविका बंध बनता है।
भांजा-भांजी (Nephew-Niece)भांजा-भांजी अपनी मामी-मौसी के साथ प्यार और सहयोग के रिश्ते का आनंद लेते हैं। वे मज़ेदार, खुशहाल और सफल जीवन जीने में मदद करते हैं।
Grandson (पोता)अभी बहुत सारे लोग शिक्षित हो गए है इसी के साथ ही आजकल के बच्चे तो छोटी उम्र में ही इंग्लिश में बातें करने लगे है, ऐसे में अगर उन्हें पोता बोला जाये तो वे समझेंगे ही नहीं की उन्हें क्या बुलाया जा रहा।अपेक्षाकृत वे Grandson को अच्छी तरीके से समझेंगे। दरसल पोता बेटे के बेटे को कहा जाता है।
Aunty (ताई)ताई एक ऐसा शब्द है जिसका मतलब भारत के अलग अलग राज्यों में अलग है। किसी राज्य में ताई का मतलब बड़ी बहन होता है, वही बहुत सारे राज्यों अथवा रिश्ते में ताई बड़ी माँ यानि की पापा के बड़े भाई के पत्नी को कहा जाता है।
Aunty (ताई)ताई एक ऐसा शब्द है जिसका मतलब भारत के अलग अलग राज्यों में अलग है। किसी राज्य में ताई का मतलब बड़ी बहन होता है, वही बहुत सारे राज्यों अथवा रिश्ते में ताई बड़ी माँ यानि की पापा के बड़े भाई के पत्नी को कहा जाता है।
Uncle (ताऊ)वहीं अगर ताऊ शब्द के विषय में चर्चा करे तो लगभग भारत के सभी राज्यों में ताऊ का मतलब बड़े पापा अथवा पापा के बड़े भाई होते है।
Sister in Law (ननद/साली)अगर हिंदी में ननद बोला जाये तो इसका मतलब सिर्फ एक हो सकता है पति की बहन, लेकिन यही अगर इंग्लिश में Sister in Law बोला जाये तो इसका मतलब ननद के साथ साली यानि की पत्नी की बहन भी हो सकती है।
Brother in Law (देवर/साला)जैसे की ऊपर बताया गया है अगर बात हिंदी की हो तो देवर अथवा साला का मतलब सिर्फ एक होता है लेकिन अगर इंग्लिश की बात हो रही है तो इसका मतलब दो होता है।

मित्र (Friend)

हम सभी के जीवन में मित्रता हमारे जीवन में खास स्थान रखती है, और हिंदी भाषा में इसके लिए कई रिश्तों के नाम हैं। चलो, हम कुछ मित्रता के रिश्तों के बारे में गहराई से समझे और जानते है :

सखा-सखी (Male Friend-Female Friend)सखा-सखी दोस्ती के सुंदर रिश्ते को दर्शाते हैं। इस रिश्ते में विश्वास, मज़ाक, और आपसी सहयोग का महत्वपूर्ण स्थान होता है।
यार-दोस्त (Male Friend-Friend)यार-दोस्त एक अनमोल रिश्ता है जो मजबूत बंधन बनाता है। ये रिश्ता संघर्षों, सुख-दुख में सहयोग देता है और जीवन के सुंदर अनुभवों को आपसी साझा करता है।
मित्र (Friend)मित्र एक आत्मीय, आपसी विश्वास और समर्थन के साथ आपके साथी होते हैं। ये हमेशा आपके लिए तत्पर रहते हैं और आपके साथ आपकी खुशियों और दुःखों का सामना करते हैं।

गुरु-शिष्य (Teacher-Student) :

हम सभी जानते है और समझते है की गुरु-शिष्य का रिश्ता ज्ञान, इस रिश्ते में मार्गदर्शन और संघर्ष का महत्वपूर्ण का अहम भूमिका होता है। इस रिश्ते में कुछ महत्वपूर्ण नाम हैं:

आचार्य-छात्र (Teacher-Student)आचार्य-छात्र रिश्ता एक मार्गदर्शक और संघर्षस्थली रिश्ता होता है, जिसमें आचार्य छात्र को ज्ञान और समर्थन प्रदान करते हैं।
गुरु-शिष्य (Guru-Disciple)गुरु-शिष्य रिश्ता एक पवित्र और आध्यात्मिक रिश्ता होता है, जिसमें गुरु शिष्य को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

प्यार (Love) :

जीवन की सबसे प्रभावशाली और आनंददायक भावना ही प्यार है, और हिंदी नाम इसे व्यक्त करने का महत्त्वपूर्ण रोल निभाते हैं। इस रिश्ते में कुछ प्रमुख नाम हैं:

प्रेमी-प्रेमिका (Boyfriend-Girlfriend)प्रेमी-प्रेमिका एक आदर्श रिश्ता है जो प्यार, समझदारी और साझा जीवन के मूल्यों पर आधारित होता है। ये एक आनंददायक और संवेदनशील रिश्ता होता है।
पति-पत्नी (Husband-Wife)पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास, समर्पण और प्रेम के आधार पर बनता है। ये जीवन के साथी होते हैं, जो एक दूसरे के साथ सुख और दुःख का सामना करते हैं।

Conclusion :-

आजकल अंग्रेजी शिक्षा को काफ़ी महत्व दिया जा रहा है, और दिया भी जाना चाहिए इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसके साथ ही हिंदी शिक्षा की भी महत्व दिया जाना चाहिए और इसका उपयोग करना चाहिए। इस आर्टिकल में हमने Relation Name in Hindi के बारे में बताने का प्रयास किया है उम्मीद आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। धन्यवाद!

Visit Home Page to Read More Post Click Here
Follow onGoogle News

Leave a Reply