Red Fort Delhi In Hindi : आज के पोस्ट में पूरी जानकारी दिल्ली के एक ऐतिहासिक किला जिसका नाम लाल किला है । लाल किला जो की दिल्ली के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल में से एक है । विदेशो से आने वाले पर्यटक भी भारत के इस किले को देखना बेहद पसंद करते हैं। आपको बता दें कि वर्ष 1856 तक इस किले पर लगभग 200 वर्षों तक मुगल वंश के सम्राटों का राज था।
यह किला दिल्ली के केंद्र में मौजूद है । अगर आपको भी दिल्ली के लाल किला के विषय में पूर्ण जानकारी नहीं है तो मेरा यह पोस्ट आपकी जरूर मदद करेगा ।
Table of Contents
लाल किले को लाल किला क्यों कहते हैं Red Fort Delhi In Hindi

दिल्ली के लाल किला के नाम लाल किला इसकी लाल बलुआ पत्थर की विशाल दीवारों की वजह से हुआ है।इस इमारत का निर्माण शाहजहाँ ने वर्ष 1639 में करवाया था ।इस किले के शाही हिस्से में मंडप की एक लगातार पंक्ति है, जिसे स्ट्रीम ऑफ़ पैराडाइज़ (नाहर-ए-बिहिश्त) के रूप में भी जाना जाता है।
लाल किले का निर्माण किसने कराया था
लाल किला का निर्माण 1639 में शाहजहाँ ने करवाया था। शाहजहाँ ने अपने शासन काल में लाल किला , ताजमहल बनवाया ।जो दुनिया भर में वास्तुकला का सबसे अच्छा उदाहरण हैं। अपने वास्तुकला के कारण ही ये इमारते पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है । जिसको देखने साल भर में अनेक पर्यटक दिल्ली आते है ।
लाल किला क्यों फेमस है Red Fort Delhi In Hindi
यह किला अपने लाल रंग के लिए फेमस है । इस किला की दिवार वाले भाग को पूरा होने में लगभग एक दसक का समय लग गया था । यह किला लाल बलुआ पत्थर से निर्मित होने के कारण इसका रंग पूरी तरह से लाल है । इस किले को अंग्रेजो ने आखिरी मुग़ल शासक बहादुर साह ज़फर से अपने कब्जे में लिए था ।
लाल किले का इतिहास

यह किला शाहजहाँ के महल के रूप में 17 वी शताब्दी में बनवाया गया था । इसको तब बनवाया गया था जब उन्होंने इस शहर को अपने राजधानी के रूप में इस्तेमाल किया था । इस किले में कई मंडप हैं जो इस किले के सुंदर वास्तुकला को दिखाते है । लाल किले को यमुना के किनारे पर बनाया गया है। आपको मालूम होना चाहिए कि इस बड़े से लाल किले को बनाने में 10 साल का समय लग गया था। इस किले का नाम ‘लाल किला’ इसलिए रखा गया है क्योंकि यह लाल बलुआ पत्थर में बनाया गया है। लाल किला से भारत के प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस पर अपना भाषण देते हैं।
जब शाहजहाँ ने इस किले पर शासन किया था तब इस जगह को शाहजहानाबाद कहा जाता था।आज इस जगह को दिल्ली कहा जाता है । इसके बाद वर्ष 1793 में, एक फारसी सम्राट नादिर शाह ने लाल किले पर कब्जा कर लिया और किले से मूल्यवान संपत्ति को छीन लिया ।
मराठों ने 16 वें मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय को हराया और 20 वर्षों तक दिल्ली पर शासन किया ।अंग्रेजों ने कोहिनूर हीरे सहित जो सभी मूल्यवान संपत्ति किले के अंदर रखी गई थी वो सभी को छीन लिया । अंग्रेजों ने बहादुर शाह ज़फ़र का मुकुट, शाहजहाँ का शराब का प्याला और भी बहुत कुछ जैसे कीमती सामान को लूट लिया और ग्रेट ब्रिटेन को भेज दिया।
लाल किला की बनावट Red Fort Delhi In Hindi
लाल किला की बनावट दिखने में बेहद आकर्षक है। यह किला दिल्ली की ऐतिहासिक झलक को दिखती है। इस किले को अष्टकोणीय आकार में बनाया गया था । इस पूरे सम्पूर्ण किले पर संगमरमर से सजावट की गई थी। कीमती कोहिनूर हीरा भी इस किले की सजावट का हिस्सा हुआ करता था । भारत में कब्ज़ा करने के बाद इसे अंग्रेज ले गए। लाल किले के अंदर तीन द्वार हैं और यह किला दिल्ली के सबसे बड़े किलों में से एक है।
लाल किला मुगल, हिंदू और फारसी शैली से मिलकर बना हुआ है। इस बड़े किले के अंदर के परिसर के भीतर, मोती मस्जिद, नौबत खाना जैसी बड़ी इमारतें हैं ।जो की पहले के समय में संगीत कक्ष हुआ करता था । मुमताज़ और रंग महल, जो महिलाओं की जगह हुआ करती थी वो आज के समय में एक संग्रहालय है ,संग्रहालय में मुग़ल काल की सभी कलाकृतियां उपस्थित है।
लाल किले के अंदर क्या है Red Fort Delhi In Hindi
आपको बता दे की लाल किले को यूनेस्को द्वारा साल 2007 में इसे विश्व धरोहर घोषित किया गया। अब जानते है इस किले के मुख्य भाग के बारे में ।
लाहोरी गेट Lahori Gate
लाहोरी गेट जो की लाल किले का मुख्य गेट है ।जिसका नाम जिसका नाम लाहौर शहर के नाम पर लिया गया है । जिसका वर्णन शाहजहाँ ने “एक सुंदर महिला के चेहरे पर घूंघट” के रूप में किया है ।औरंगजेब के शासनकाल के दौरान इस गेट का सौंदर्य को बहुत नुकसान पंहुचा ।
दिल्ली गेट Delhi Gate
यह गेट के दोनों तरफ दो बड़े पत्थर के हाथी एक दूसरे के आमने-सामने बने हुए हैं। यह गेट एक सार्वजनिक प्रवेश द्वार है । इस गेट का बनावट भी लाहोरी गेट के समान ही है ।
मुमताज महल Mumtaz Mahal
मुमताज महल, लाल किला परिसर के अंदर की संरचनाओं में से एक है।इस किले के अंदर की सभी संरचनाएँ यमुना नदी से जुड़ी हुई हैं। इस महल का निर्माण भी सफ़ेद संगमरमर से किया गया था । सफ़ेद संगमरमर जिन पर फूलों की आकृति बनी हुई है। यह महल मुख्य रूप से महिलाओं का रहने की जगह हुआ करता था लेकिन अब यह एक पुरातत्व संग्रहालय है।
खस महल Khas Mahal
खस महल जो की पहले के समय में मुगल सम्राट का निजी आवास हुआ करता था। इस महल के अंदर तीन कक्ष हैं। जिनमे एक बैठने का कमरा, सोने का कमरा और एक और कक्ष। इस महल को बड़ी सुंदरता के साथ सफेद संगमरमर और फूलों की बनावट से सजाया गया है।
रंग महल Rang Mahal
जब से इस महल को उज्वल रूप से चित्रित किया गया तब से इसका नाम “पैलेस ऑफ कलर्स” रखा गया। इस महल को दर्पण की मोज़ेक के साथ सजाया गया था। इस महल में जमीन के नीचे बहते हुए पानी की एक धारा हुआ करती थी जो गर्मियों के दौरान इस महल के तापमान को ठंडा बना के रखती थी।
हीरा महल Hira Mahal
यह लाल किले के दक्षिणी किनारे का एक भाग है, जिसे बहादुर शाह द्वितीय ने बनवाया था । बहादुर शाह ने इस महल के अंदर एक बहुत ही कीमती हीरे को छिपाया हुआ था, जो की कोहिनूर हीरे से भी ज्यादा कीमती था। उत्तरी तट पर मोती महल को 1857 के विद्रोह के दौरान नष्ट कर दिया गया था।
Moti Masjid मोती मस्जिद
औरंगज़ेब ने मोती मस्जिद को अपने निजी इस्तेमाल के लिए बनवाया था । मोती मस्जिद का अर्थ होता है पर्ल मस्जिद। इस मस्जिद में कई गुंबद और मेहराब हैं।
दीवान-ए-खास Diwan-I-Khas
दीवान-ए-आम को शाहजहां ने 1631 से 1640 के बीच बनवाया था । सफेद संगमरमर से बने इस इमारत का मुख्य कार्य सम्राट लोगों को देखते थे और लोग उन्हें देखते थे।
हमाम Hammam
हमाम एक ऐसी इमारत है जिसमें स्नान किया जाता था। लेकिन यह सिर्फ राजा के इस्तेमाल के लिए हुआ करती थी । इस इमारत की वास्तुकला पुष्प रूपांकनों और सफेद संगमरमर से बना हुआ था ।
लाल किला दिल्ली लाइट एंड साउंड शो
इस किले में लाइट एंड साउंड शो होता है जो आपको दिल्ली के इतिहास के बारे में जानकारी देता है । यह एक ऑडियो टूर होता है । जो दिल्ली के इतिहास का वर्णन करता है ।
टाइमिंग लाइट और साउंड शो Red Fort Delhi In Hindi
नवंबर से जनवरी | 18: 00hrs से 19: 00hrs |
फरवरी से अप्रैल | 19: 00hrs से 20: 00hrs |
मई से अगस्त | 19: 30hrs से 20: 30hrs |
सितंबर से अक्टूबर | 19: 00hrs से 20: 00 |
लाइट एंड साउंड शो टिकट की कीमत
वयस्क | 60 INR (Normal Day) |
बच्चे | 20 INR(Normal Day) |
वयस्क | 80 INR(On Sunday ) |
बच्चे | 30 INR (On Sunday) |
लाल किला जाने का सबसे अच्छा समय / RED FORT DELHI IN HINDI
लाल किला को घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच ही होता है । गर्मियों में यह बहुत अधिक गर्मी पड़ती है ।
लाल किला प्रवेश शुल्क / RED FORT DELHI IN HINDI
भारत के पर्यटकों के लिए लाल किले के एक टिकट की कीमत 35 रुपये है । जबकि विदेश से आने वाले लोगो को इस किले के लिए 500 रुपये प्रवेश शुल्क देना होगा। लाइट एंड साउंड शो के लिए लाल किला का टिकट वयस्कों के लिए 60 रुपये और बच्चों के लिए आपको 20 रुपये देने होंगे। वीकेंड पर वयस्कों की टिकट के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 30 रुपये होता है ।
लाल किला कैसे पहुंचे /RED FORT DELHI IN HINDI
लाल किला भारत का एक इतिहासिक पर्यटन स्थल है । जो भारत के राजधानी दिल्ली शहर के ठीक बीच में स्थित है। दिल्ली राजधानी होने की वजह से आप हवाई जहाज से भी दिल्ली पहुँच सकते हैं । दिल्ली में एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। हवाई अड्डा से आप किसी कैब सर्विस के माध्यम से आसानी से लाल किला पहुँच सकते हैं। दिल्ली का मेट्रो स्टेशन पुराने रेलवे स्टेशन और नए रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे से भी जुड़ा हुआ है।
लाल किला, दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से मात्र 10 मिनट की पैदल दूरी पर है। किले तक जाने के लिए चांदनी चौक के भीड़ भरे बाजार को आपको पार करना होगा । दिल्ली शहर में बसों का एक अच्छा नेटवर्क है, इसके साथ ही आप हवाई अड्डे से ऑटो रिक्शा की मदद से भी लाल किले तक पहुँच सकते हैं।
लाल किला का पता / RED FORT DELHI IN HINDI
आज के पोस्ट में rED FORT DELHI HISTORY IN HINDI / Red Fort Delhi Full Information In हिंदी के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दिया । आशा करते है मेरा ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा । पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
Tourist Places In Darjeeling In Hindi दार्जीलिंग घूमने की जगह