Pet Animals Name Hindi and English | पालतू जानवर के नाम

नमस्ते दोस्तों क्या आप जानते है पालतू जानवर के नाम हिंदी और इंग्लिश में ?? (Pet Animals Name Hindi And English) आप कुल कितने जानवरो के नाम को जानते है ? आज के अपने इस पोस्ट में पालतू जानवरों के नाम के पूरी लिस्ट आपको देंगे ।

Pet Animals Name Hindi and English | पालतू जानवर के नाम
Pet Animals Name Hindi and English : पालतू जानवर के नाम

जिनमे मुख्य रूप से पालतू जानवर होंगे ।बहुत से बच्चो को स्कूल के होमवर्क में भी जानवरो के नाम को लिखने को मिलता है पर बच्चे अधिक से अधिक 10 नाम ही लिख पाते है ।आज के मेरा ये पोस्ट उनको पालतू जानवरो के नाम को याद करने में मदद करेगा ।इस पोस्ट में जानवरो के नाम उन्हें चित्र के साथ मिलेगा , जिससे उनके समझने में और अधिक आसानी होगी । कृपया पोस्ट को पूरा पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करे ।

बहुत से लोग वही जानवर का नाम जानते है ,जिनको वो अपने आसपास में देखते है ।लेकिन एक निश्चित नंबर में जानवर के नाम को बताने या लिखने के बारे में कह दिया जाये तो शायद बहुत लोग नहीं बता पाते है । क्यों वो सभी जानवरो या सभी पालतू जानवरो को अपने आसपास नहीं देखते है ।

How Many Types Of Animals – जानवरों के प्रकार

दुनिया में अनेक तरह के जानवर होते है ,जो अनेक अलग अलग प्रजातियों के होते है । सभी जानवरो के अपने अलग-अलग रंग रूप और आवाज होता है । मनुष्य जानवरो से बहुत अधिक स्नेह करते है । बहुत से जानवरो को मनुष्य पालते भी है ।

बहुत से जानवर मनुष्य के जीवन में काफी उपयोगी भी होते है ,जो उनके कार्य को भी सफल करते है , जैसे उद्धरण के तौर पर बैल जिसको मनुष्य पलता है वो बैल उसके खेती में काम आता है । उसी तरह से कुत्ता जिसको मनुष्य पलता है वो उसके घरो की रक्षा भी करता है । अब अहम ये समझना है की जानवर कितने तरफ के होते है ।

अलग अलग आधार और श्रेणी के हिसाब से मुख्य रूप से 7 तरह के जानवर होते है।

  • Pets (पालतू जानवर)
  • Wild Animals (जंगली जानवर)
  • Farm & Domestic Animals (फार्म और घरेलू पशु)
  • Sea Animals (समुद्री जानवर)
  • Birds (पक्षी)
  • Mammals Animals (स्तनधारी पशु)
  • Insects (कीड़े)

लेकिन आज के हम अपने इस पोस्ट में केवल पालतू जानवरो के नाम और साथ ही उनके चित्र को जानेगे ।

Pet Animals Name Hindi And English : पालतू जानवर के नाम

आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ पेट एनिमल्स के नाम को बतायेगे , साथ ही साथ उन जानवरो के पिक्चर भी दिखाएंगे , जिससे आपको उनके बारे में ज्ञान मिल सके।

S.NoPicture Of AnimalEnglish Name Of Animal Hindi Name Of Animals
1cat Cat (कैट)
बिल्ली (Billi)
2sheep a domestic animalSheep (शीप)भेड़ (Bhed)
3
Ox (ऑक्स)

बैल (Bail)
4horse a domestic animalHorse (हॉर्स)घोड़ा (Ghoda)
5goat a domestic animalGoat (गोट)बकरी (Bakri)
6horse a domestic animalMare (मेयर)घोड़ी (Ghodi)
7cow a domestic animal
Cow (काऊ)

गाय (Gay)
8rabbit animalRabbit (रैबिट)खरगोश (Khargosh)
9pig animalPig (पिग)सूअर (Suwar)
10camel animalCamel (कैमल)ऊंट (Unt)

पालतू जानवर (Janwar Ke Naam)के नाम –

S.No Picture Of Animal English Name Of Animals Hindi Name Of Animals
11dog a petDog (डॉग)कुत्ता (Kutta)
12Donkeyगधा
13Muleखच्चर
14Bullसांड
15Monkeyबंदर
16Rabbitखरगोश
17Tortoiseकछुआ
18
Elephant

हाथी
19
Llama

लामा
20Yakयाक
S.No Picture Of Animal English Name Hindi Name
21parrotParrot (पैरेट)तोता (Tota)
22Mouse (माउस)चूहा (Chuha)
23puppyPuppy (पप्पी)कुत्ते का बच्चा (Kutte ka bachcha)
24Cock (कॉक)मुर्गा (Murga)
25hen a animal Hen (हेन)मुर्गी (Murgi)
26Pigeon animal namePigeon (पिजन)कबूतर (Kabutar)
27Peacock animalsPeacock (पीकॉक)मोर (Mor)
28duck a animalDuck (डक)बत्तख (Batakh)
domestic animals name in hindi and english with photo

पालतू जानवर के नाम

1Camelऊँट
2Cockमुरग़ा
3Donkeyगधा
4Duckमादा बतख़
5Elephantहाथी
6Goatबकरी
7Llamaलामा
8Mareघोड़ी 
9Monkeyबंदर
10Muleखच्चर
11Pigसुअर
12Pigeonकबूतर
13Horseघोड़ा
14Bullसाँड़
15Henमुर्गी (Murgi)
16Oxबैल (Bail)
17Catबिल्ली (Billi)
18Buffaloभैस
19Dogकुत्ता (Kutta)
20Cowगाय (Gay)
21Rabbitखरगोश
22Roosterमुरग़ा
23Tortoiseकछुआ
24Sheepभेड़
25Yakचमरी गाय  (याक)

20 – पालतू जानवर के नाम

  • बिल्ली (Billi)
  • कुत्ता (Kutta)
  • भेड़ (Bhed)
  • बैल (Bail)
  • घोड़ा (Ghoda)
  • बकरी (Bakri)
  • घोड़ी (Ghodi)
  • गाय (Gay)
  • खरगोश (Khargosh)
  • सूअर (Suwar)
  • ऊंट (Unt)
  • बत्तख (Batakh)
  • मोर (Mor)
  • कबूतर (Kabutar)
  • मुर्गी (Murgi)
  • मुर्गा (Murga)
  • तोता (Tota)
  • कुत्ते का बच्चा (Kutte ka bachcha)
  • चूहा (Chuha)
  • तोता (Tota)
  • भैस

पालतू जानवरों के नाम & फायदे व उसके बारे में

चलिए जानते है किसी पालतू जानवर के पालने से होने वाले फायदे को , इसमें हम कुल 5 तरह के जानवर के बारे में बतायेगे , साथ ही उस जानवर के पालने से होने वाले फायदे को बतायेगे –

कुत्ता – इस पूरी दुनिया में सबसे अधिक पाला जाना वाला जानवर कुत्ता ही है , ये अपने वफादारी के लिए जाना जाता है । मानव इतिहास में सबसे पहले पाले जाने वाले जानवर कुत्ता ही था । लोग अपने घर के सुरक्षा के लिए भी इसको पालते है । इसका वैज्ञानिक नाम Canis lupus familiaris– है । यह एक भेड़िया के प्रजाति का जानवर होता है ।

बकरी – पूरी दुनिया में अलग अलग प्रजाति की बकरी पाई जाती है । इसके कुल प्रजाति की संख्या 300 से भी अधिक है । बकरी का दूध के अनेक फायदे होते है । एक बकरी की औसत आयु 15 साल का होता है । बकरी का वैज्ञानिक नाम Capra aegagrus hircus- होता है ।

गाय – गाय दूध के लिए सबसे अधिक पाली जाती है , गाय का दूध का इस्तेमाल सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है । गाय हमारे लिए बहुत ही उपयोगी और लाभकारी होती है । गाय के मूत्र, गाय का दूध, गाय का गोबर सभी चीजे इंसानों के काम आता है। गाय का वैज्ञानिक नाम Bos taurus- है ।

भैस :- बहुत से लोग भैस को दूध के लिए ही पालते है । इसका वैज्ञानिक नाम Bubalus bubalis – होता है । सबसे अधिक दूध देने वाला भैस के नस्ल को मुर्रा भैंस कहते है । बहुत से लोग आज भी भैस का दूध अधिक पसंद करते है ।

घोडा :- आज के समय में बहुत से लोग घोडा को अपने रुतवा से जोड़ कर पालते है ,घोड़ा भी बहुत साल पहले से ही इंसान को काफी मदद करते आये है, ये इन्सान के बहुत अच्छे साथी रहे है। घोडा का वैज्ञानिक नाम Equus caballus- है ।

तोता – यह एक पालतू जानवर होता है । यह एक पक्षी है जो लोग अक्सर अपने घरो में पालते है , तोता नकलची पक्षी होता है । यह आपके बोले गए शब्द को नक़ल कर लेते है । यह बहुत ही अधिक बुद्धिमान पक्षी होता है । तोता का वैज्ञानिक नाम Psittaciformes- होता है ।

बैल – पुराने समय में खेती के लिए सबसे अधिक इनका इस्तेमाल किया जाता था । लेकिन समय के बदलाव के साथ ही इनके महत्व पहले की तुलना में आज कम हो गए है । लेकिन आज भी गांव और गन्ने के खेती में इनका इस्तेमाल आज भी होता है ।

डंकी – इसको हिंदी में गधा कहते है । पुराने समय में इसका इस्तेमाल बहुत अधिक सामान को धोने के लिए किया जाता था । आज भी इसका इस्तेमाल गांव में कही कही किया जाता है । समान को उठाने के लिए डंकी का आज भी इस्तेमाल गांव में किया जाता है ।

Mule- इसको हिंदी में खच्चर कहते है । खच्चर आज भी परिवहन के लिए गांव में इस्तेमाल किये जाते है । इनमे घोड़े की ताकत को एक गधे की लचीलापन होता है । इनको घोड़े की तुलना में कम भोजन की जरूरत होती है ।

Rabbit– बहुत से लोग रैबिट को पालते है । रैबिट जिसको हिंदी में खरगोश कहते है ।यह एक छोटा सा दिखने वाला मासूम सा जानवर होता है । जो की हरे हरे घास को बहुत ही स्वाद से खाता है । अनेक ऐसे लोग का कहना है की रैबिट को पालने से घर में पैसे की दिक्क्त नहीं होती है । इसका शरीर बहुत ही अधिक मुलायम होता है ।

FAQ : जानवरों के नाम

Q- पालतू जानवर का नाम क्या हैं?

Ans- अनेक ऐसे जानवर(janwar ke naam) है जो पालतू है उदाहरण के लिए बिल्ली (Billi) , कुत्ता (Kutta) , भेड़ (Bhed) , बैल (Bail) , घोड़ा (Ghoda) , बकरी (Bakri) , गाय (Gay) , सूअर (Suwar) इत्यादि अनेक है , पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पढ़े।

Q- हिंदी में जानवरों को क्या कहते हैं?

Ans- जीव, जंतु, पशु इत्यादि।

Q3 – मनुष्य द्वारा सबसे पहले पालतू बनाया गया पशु कौन सा था ?

ans – मानव ने सबसे पहले कुत्ते को पालतू जानवर बनाया था।

Q4 – दूध के लिए मुख्यत किस पशु को पाला जाता है ?

ans- दूध के लिए सबसे अधिक गाय को पाला जाता है।

निष्कर्ष:-

इस पोस्ट में हमने आपको पूरा एक लिस्ट को साझा किया जिसमे अनेक तरह के पालतू जानवर के नाम की पूरी सूचि थी ।आशा करते है ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे साथ ही अपने दोस्तों से भी शेयर जरूर करवाए ।

इस पोस्ट जो की छोटे बच्चो को पालतू जानवर के नाम हिंदी और इंग्लिश में समझने और याद रखने में मदद करेगा , आशा करते है इस पोस्ट आपकी जरूरत के अनुसार आपकी ज्ञान को बढ़ाने वाला होगा ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

Read More On Oyesonam

Leave a Reply