Patna Tourist Place In hindi :आज के अपने इस पोस्ट में भारत के एक राज्य बिहार के राजधानी पटना के विषय में जानकारी देंगे । पटना जो की गंगा के तट पर बसा हुआ एक प्राचीन शहर है । जिसकी इतिहास काफी पुराना और भव्य है । आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से पटना के प्रमुख पर्यटन स्थल के विषय में जानकारी देंगे ।
State | Bihar |
Total Area of Patna | 250 km |
Population of Patna as on 2011 | 20.5 lakhs (2011) |
Pin code of Patna | 80001 |
पटना जो की प्राचीन में पाटलिपुत्र के नाम से विश्व भर में प्रसिद्ध था । बिहार की राजधानी पटना का अपना एक अलग ही धार्मिक और आध्यात्मिक महत्त्व भी है। यह धरती हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों का प्रवेश द्वार भी है। गंगा नदी के तट पर स्थित पटना एक ऐसा शहर है जो अपने मंदिरों और तीर्थ स्थलों के लिए काफी प्रसिद्ध है। पटना जो की सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्मस्थान है । जिस कारण से यह सिखों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है।
Table of Contents
पटना का इतिहास Patna History In Hindi
इसका इतिहास 600 ईसा पूर्व से शुरू होता है। पटना का नाम अपने शुरुआती चरणों में पाटलीग्राम, कुसुमपुर, पाटलिपुत्र, अजीमाबाद जैसे अनेक बदलाव से गुजरा। चंद्रगुप्त मौर्य ने इसे चौथी शताब्दी ईस्वी में अपनी राजधानी बनाया, इसके बाद धीरे धीरे यह शहर ने अपना महत्व खो दिया था। पाटलिपुत्र की स्थापना अजातशत्रु ने की थी। पटना प्राचीन पाटलिपुत्र के साथ अटूट रूप से बँधा हुआ है। ग्रीक इतिहास में ‘पालिबोत्र’ का उल्लेख है जो शायद पाटलिपुत्र ही है।
Patna Tourist Place In Hindi
आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Patna Tourist Place In हिंदी के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देंगे । नीचे की और Patna Tourist Place In हिंदी के बारे में विस्तार से वर्णन है ।
पटना के दर्शनीय स्थल गोलघर Patna Tourist Place In Hindi

गोलघर का निर्माण साल 1786 में हुआ था। कैप्टन जॉन गारस्टिन ने एक गोदाम के रूप में करवाया था। गोलघर को इसकी अधिकतम क्षमता तक कभी नहीं भरा गया था। इसकी इंजीनियरिंग में गलती हो जाने कारण से , इसके दरबाजे सिर्फ अंदर की तरफ ही खुलते थे। यह इमारत स्तूप-आकार की संरचना है। जो की 145 सीढ़ियों से घिरा हुआ है। यह संरचना 125 मीटर चौड़ी और 3.6 मीटर मोटी है। गोलघर से भव्य गंगा नदी के शानदार नाजारो को देख सकते हैं।
पटना के प्रमुख तीर्थ स्थल पटना साहिब गुरुद्वारा Patna Tourist Place In Hindi

पटना साहिब गुरुद्वारा का निर्माण कार्य महाराजा रणजीत सिंह ने करवाया था। पटना गुरु गोबिंद सिंह जी की पावन जन्मभूमि है। उनके सम्मान में इस गुरु द्वारे का निर्माण करवाया गया था।गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10 वें और अंतिम गुरु थे। पटना साहिब गुरुद्वारे में सिखों के कई धर्मग्रंथ मिलते है। पटना साहिब गुरुद्वारे सिखों के अधिकार के 5 तात्कालिक या पवित्र सीटों में से एक है।
पटना के प्रसिद्ध मंदिर पाटन देवी मंदिर Patna Tourist Place In Hindi

पाटन देवी मंदिर को ही माँ पटनेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है।यह पटना का सबसे पवित्र मंदिर है। यह मंदिर हिन्दुओं का पवित्र मंदिरो में से एक है। यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। ऐसा माना जाता है देवी सती के यहाँ पर दाहिनी जांघ गिरी थी।
पटना में घूमने लायक जगह संजय गांधी वनस्पति उद्यान Patna Tourist Place In Hindi
संजय गांधी वनस्पति उद्यान जो की पटना में घूमने की एक प्राकृतिक जगह है। इस पार्क को संजय गांधी जैविक उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। इस जैविक उद्यान को साल 1969 में स्थापित किया गया था । यह पुरे शहर में प्राकृतिक हरियाली का स्रोत रहा है। यह उद्यान को पटना चिड़ियाघर के रूप में भी जाना जाता है ।
पटना के धार्मिक स्थल महावीर मंदिर Patna Tourist Place In Hindi

महावीर मंदिर पटना का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है।यह उत्तर भारत का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक मंदिर है। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित प्रमुख मंदिरों में से है । इस मंदिर में अगर सच्चे मन से कोई भक्त कुछ मांगे तो जरूर मिलता है । इस कारण ही ऐसे मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है।
पटना के पर्यटन स्थल तारामंडल

पटना शहर में मौजूद तारामंडल एशिया के सबसे बड़े तारामंडल में से एक है।तारामंडल जिसका मतलब होता है तारों के चक्र। यह भारत के बड़े और अच्छी तरह से बने तारामंडल में से एक है। खगोल विज्ञान से संबंधित विषयों पर फिल्म शो की एक विस्तृत श्रृंखला यहां पर दिखाई जाती है।यहां पर पर्यटकों के लिए विभिन्न विषयों पर समय समय पर प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाती हैं।
पटना का दर्शनीय स्थान बुद्ध स्मृति उद्यान

इसको बुद्ध मेमोरियल पार्क के नाम से भी जाना जाता है। यह पटना में स्थित एक बहुत ही भव्य और खूबसूरत पार्क है। इस उद्यान में एक स्तूप है ,और ध्यान करने के लिए एक अलग पार्क भी है। इस उद्यान में एक ऐसी जगह भी जहां पर भगवान बुद्ध की राख को रखा गया है।
पटना की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय क्या है
अगर आप पटना की यात्रा करने की सोच रहे हैं । यहां की यात्रा करने का सबसे अच्छे समय अक्टूबर-मार्च के बीच के महीनों का समय होता है। पटना में गर्मियों के मौसम में बेहद गर्मी पड़ती है । मानसून के मौसम में भी पटना की यात्रा से बचना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्र काफी गर्म और काफी बारिश वाला क्षेत्र है। पटना जाने का अच्छा समय छठ पर्व के दौरान है ।यह त्यौहार दिवाली के 7 वें दिन होता है जिसमें सूर्य भगवान से प्रार्थना की जाती है।
पटना की मशहूर स्थानीय भोजन

पटना मनोरम व्यजनों का शहर है । जिसमें से ज्यादातर व्यंजन शाकाहारी हैं। लिट्टी चोखा यहां का प्रमुख भोजन है ,जो नमकीन गेहूं और सत्तू से बना घी में डूबी हुई बॉल के सामान होता है। पटना के नियमित भोजन में रोटी, दाल, भात और सब्जी शामिल है।अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो आप पटना में चंद्रकला / गुझिया, खाजा, केसर पेड़ा, दाल पेड़ा, मालपुआ, परवल की मिठाई का स्वाद ले सकते हैं।
पटना कैसे पहुँचें
यहां आप हवाई, सड़क और रेल नेटवर्क द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से पटना कैसे पहुंचे :
पटना का लोक नायक जयप्रकाश हवाई अड्डा जो की भारत के अधिकांश शहरों जुड़ा हुआ है। आप भारत के किसी भी कोने से पटना के लिए फ्लाइट ले सकते हैं।
सड़क मार्ग से पटना कैसे पहुंचे :
पटना का हाईवे से जुड़ा होने के कारण आप सड़क मार्ग से भी पटना आ सकते है । आप या तो अपने निजी वाहन या बस से पटना आ सकते है । दिल्ली ओडिसा कोलकाता और वाराणसी के साथ ही अन्य शहर से पटना के लिए बस की सेवा है ।
रेल मार्ग से पटना कैसे पहुंचे :
आप पटना रेल मार्ग से भी आ सकते है । पटना रेलवे स्टेशन भारत के अन्य राज्यों से सीधी ट्रेन के माध्यम से जुड़ा हुआ है।
अपने इस पोस्ट में मैंने आपको बिहार की राजधानी पटना के विषय में जरुरी जानकारी दिया । आशा करते है आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा ।
Patna on Map
इसे भी पढ़े
शिमला में घूमने की जगह । Shimla Tourist Places In Hindi
Varanasi Is Called City Of Temples। वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल
जयपुर के दर्शनीय स्थल | Tourist Place of Jaipur To Visit In Hindi
गोवा के बारे में कुछ रोचक जानकरी। Interesting Facts About Goa In Hindi