नमस्कार दोस्तों आज के अपने पोस्ट में Ludo गेम को खेलते हुए पैसे (Paise Kamane Wala Ludo Game) कैसे कमाए के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं अपने पिछले पोस्ट में हमने आपको मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया था इस पोस्ट के साथ उस पोस्ट को भी पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

भारत में स्मार्टफोन और 4G नेटवर्क की उपलब्धता अधिक होने के कारण आज के समय में लगभग सभी के हाथों में स्मार्टफोन है बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल अनेक तरह के कार्यों के लिए करते हैं कुछ लोग स्मार्टफोन अपने स्टेटस को मेंटेन रखने के लिए रखते कुछ लोग अपने फोन से पैसे कमाने के लिए रखते हैं।
पर बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो अपने खाली समय में गेम खेलते हुए अपने बोरियत को दूर करते हैं बहुत से लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से गेम को डाउनलोड करने का ऑप्शन प्ले स्टोर में मिल जाता है आप अपने पसंद के गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
लेकिन आपने कभी यह सोचा है कि आप गेम खेलते हुए भी पैसे कमा सकते हैं अगर नहीं तो मेरा यह पोस्ट पूरा पढ़ें इस पोस्ट में हम आपको Ludo गेम खेलते हुए पैसे (Paise Kamane Wala Ludo Game) कैसे कमाए के बारे में जानकारी देंगे….
Table of Contents
लूडो गेम क्या है ?
लूडो एक ऐसा गेम है, जिसमें की एक तरह का पासा होता है, उस पासा पर 1 से 6 अंक बने हुए होते हैं। जब लूडो गेम को खेलते समय हम इस पासा को फेंकते है, पासा का जो नंबर आता है। उसी के अनुसार से हम अपनी चार गोटीयों में किसी भी एक गोटी को चलते है।
Paise Kamane Wala Ludo Game :-
लूडो गेम हर कोई अपने बचपन में जरूर से खेला होगा पहले के समय समय में लूडो जो की किताब की तरह होता था और गोटिया प्लास्टिक की होती थी लेकिन बदलते हुए इस दौर में आज वही लूडो आपके मोबाइल में गेम के रूप में उपलब्ध है बहुत से लोग इसको खेलते हुए अपनी बोरियत को दूर करते हैं अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं तो मेरे इस पोस्ट में आपको मैं यह बताऊंगा इस गेम के इस्तेमाल करते हुए पैसे कैसे कमाए पोस्ट को पूरा पढ़ें।

साल 2020 में हुए लोक डाउन के दौरान सबसे अधिक अगर इसे गेम को खेला गया तो वह है लूडो अक्सर आप भी उस समय इस गेम को जरूर से खेलते होंगे , क्योंकि वह वक्त ही ऐसा था सब के पास खाली से मिलते हैं घर से बाहर थी जाना नहीं था सब कोई अपने खाली समय को अपने हिसाब से मैनेज कर रहे थे जिनमें से बहुत से लोग लूडो गेम पर खेलते हुए अपने खाली समय को मैनेज कर रहे थे।
ऑनलाइन सर्च करते समय बहुत बार आपने लूडो खेलते हुए पेटीएम कैसे जीते इस तरह के विज्ञापन को जरूर देखा होगा लेकिन वास्तव में विज्ञापन दिखाए जाने वाले गेम इस तरह के कोई भी ऑप्शन मौजूद नहीं होते जिसके कारण इस तरह के गेम को फर्जी गेम कह सकते हैं।
लेकिन अपने इस पोस्ट में हम आपको बेहतरीन 5 ऐसे गेम के बारे में जानकारी देंगे जिनके माध्यम से आप अपने पसंदीदा गेम लूडो खेलते हुए पैसे (Play Ludo and Earn Paytm Cash)कमा सकते हैं।
Play Ludo and Earn Paytm Cash
1 | Ludo Lounge |
2 | Ludo Ninja |
3 | MPL Ludo Game |
4 | Ludo By Paytm First Game |
5 | Winzo |
6 | Ludo Supreme (By Zupee Gold) – पैसे कमाने वाला लूडो गेम |
Ludo App se Paise kaise kamaye
Ludo lounge – Play Ludo and Earn Paytm Cash
Ludo lounge यह एक सबसे बेहतर गेमिंग एप्लीकेशन है जिसके इस्तेमाल से लीडो खेलते हम लोग पैसे कमा सकते हैं , इस ऐप की खासियत यह है इस ऐप को आप किसी भी स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं , डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी वह भरना होगा इसके बाद आप इस गेमिंग एप्लीकेशन के इस्तेमाल करते हुए पैसे कमा सकते हैं।

APPLICATION NAME | Ludo lounge – Play Ludo and Earn Paytm Cash |
USER RATING | 4.2 |
USER DOWNLOAD | 1k + |
इस में पूछे जाने वाले बेसिक जानकारी में आपका ईमेल आईडी आपका मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड जो कि आप बनाते हैं के बारे में पूछा जाता है इसके बाद ही एप्लीकेशन आपके इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है।
साइन अप के साथ ही आपको बोनस रुपए के तौर पर ₹10 का बोनस अमाउंट मिलता है आप इसके इस्तेमाल करते हुए लूडो खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन पर रेफर के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं, इसका मतलब यह हुआ कि आप इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करेंगे और अगर आपके शेयर लिंक से वह लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे प्रीति डाउनलोड आपको ₹10 मिलेंगे।
जीते हुए रुपए को आप अपने पेटीएम वॉलेट में जोड़ सकते हैं जिसके बाद आप अपने अनुसार अपने बैंक अकाउंट में उन पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर आप लूडो खेलते हुए भी पैसे कमा (Ludo App se Paise kaise kamaye) सकते हैं ।
Ludo Ninja – (Paise Kamane Wala Ludo Game)
लूडो गेम खेलते हुए पैसे कमाए जाने वाला एप्लीकेशन सबसे अधिक मजेदार एप्लीकेशन है , इसमें आपको केवल 24 चाल में गेम को समाप्त करना होता है यह एप्लीकेशन आप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल आज के समय में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है।

Application Name | Ludo Ninja |
User Rating | 3.7 |
User Download | 50K + |
हर दूसरे गेमिंग एप्लीकेशन की तरह इस गेम पर भी आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिलता है अगर आप यह प्लेकेशन को अपने किसी दोस्त या परिवार वालों के साथ शेयर करते हैं तो रेफर एंड अर्न के तहत आपको कुछ पैसे मिलते हैं यह माध्यम भी पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका में से एक है ।
तो दोस्तों इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर आप लूडो खेलते हुए भी पैसे कमा (Ludo App se Paise kaise kamaye) सकते हैं ।
MPL – Ludo Khel kar Paise kamaye
एमपीएल जो कि बहुत ही फेमस गेम का एप्लीकेशन है , एम पी एल में 50 से भी अधिक मोबाइल गेम उपलब्ध है दोनों में से एक लूडो भी है आप घर बैठे हैं अपने खाली समय में लूडो जैसे गेम को खेलते हुए भी पैसे कमा सकते हैं एमपीएल गेम से जीते हुए पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Application Name | MPL – LUDO KHEL KAR PAISE KAMAYE |
User Rating | 4.2 |
User Download | 1 LAKH + |
एमपीएल गेम को आप आईफोन स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं बाकी दूसरे गेम एप्लीकेशन की तरह एम पीएम में भी रेफर के माध्यम से आप कमाई कर सकते हैं ।
इसका मतलब अगर आप अपने किसी दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को अपने रेफर कोड के माध्यम से एमपीएल गेम एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाते हैं तो आपको रेफरल अमाउंट जोकि बोनस के तौर पर इस्तेमाल होता है जिसका इस्तेमाल करके आप गेम खेल सकते हैं और गेम खेलते हुए आप पैसे कमा सकते हैं बहुत से लोग जिनको गेम खेलने से ज्यादा रेफरल अच्छा लगता है वे गेम खेलने से अधिक रेफरल के माध्यम से पैसे कमाते हैं।
दोस्तों इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर आप लूडो खेलते हुए भी पैसे कमा ( Ludo Khel Kar Paise Kamaye ) सकते हैं ।
Paytm First Game Ludo se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में लगभग हम सभी लोग पेटीएम का नाम सुने हैं बहुत से लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं , पेटीएम जोकि एक बहुत ही विश्वसनीय एप्लीकेशन है , आप पेटीएम फर्स्ट गेम के सहायता से लूडो और भी अनेक गेम खेल सकते हैं और जीते हुए पैसे को अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Application Name | Paytm First Game – LUDO KHEL KAR PAISE KAMAYE |
User Rating | 3.4 |
User Download | 100K + |
DOWNLOAD | CLICK HERE |
सबसे विश्वसनीय गेमिंग प्लेटफॉर्म है जिसके इस्तेमाल से लाखों लोग बहुत सारे पैसे घर बैठे कमा रहे हैं पेटीएम फर्स्ट पर अनेक तरह के गेम उपलब्ध है जिनमें से एक लूडो भी है अगर आप भी लूडो खेलने में महारत हासिल कर रखे हैं तो आपको पेटीएम फर्स्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि आप अपने गेमिंग स्किल के बदौलत पैसे कमा सकें।
पेटीएम फर्स्ट एप्लिकेशन इस्तेमाल करते हुए जीते गए रुपए को आप पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और पेटीएम वॉलेट में आए हुए पैसे को आप अपने अनुसार अपने किसी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं
दोस्तों इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर आप लूडो खेलते हुए भी पैसे कमा (Play Ludo and Earn Paytm Cash ) सकते हैं ।
Winzo ludo :- Play Ludo and Earn Paytm Cash
विंजो जिसका प्रचार अक्सर आप टीवी पर देखते हैं यह एक तरह का गेमिंग एप्लीकेशन है। जिस पर आप 50 से भी अधिक तरह-तरह के को खेलते हुए समय के मनोरंजन के साथ ही आप कुछ पैसे की कमाई भी कर सकते हैं विंजो गेम पर अनेक तरह के गेम उपलब्ध हैं ।इन्हीं दोनों में से एक लूडो गेम भी है आप इस गेम में अगर खेलने में माहिर हैं तो आप इस गेम को खेल कर पैसे (online paise kamane wala ludo game) कमा सकते हैं।
Application Name | Winzo LUDO KHEL KAR PAISE KAMAYE |
User Rating | 3.7 |
User Download | 10cr + |
DOWNLOAD | CLICK HERE |
जीते हुए पैसे को आप अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं विंजो एप के इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में पेटीएम में इस्तेमाल होने वाले नंबर को ऐड करना होता है जिसके सहायता से आप अपने जीते हुए पैसे को पेटीएम के वॉलेट (Play Ludo and Earn Paytm Cash ) में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आज के समय में सबसे अधिक पसंदीदा गेमिंग प्लेटफॉर्म अगर कोई है उनमें से विंजो भी एक है।
Ludo Supreme (By Zupee Gold) – पैसे कमाने वाला लूडो गेम
आज कल हाल के दिनों में Ludo Supreme (By Zupee Gold) – पैसे कमाने वाला लूडो गेम बहुत अधिक फेमस हुआ है। यह रियल मनी जीतने वाला गेम है। इस गेम में आप टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसे जीत सकते है। इस गेम में २ प्लयेर और ४ प्लयेर के टूर्नामेंट होते है। जिसमे आप भाग लेकर रियल मनी जीत सकते है।

Application Name | Supreme Ludo – LUDO KHEL KAR PAISE KAMAYE |
User Rating | 3.8 |
User Download | 2 CR + |
DOWNLOAD | CLICK HERE |
Supreme Ludo Feature –
- यह गेम एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के यूजर के लिए उपलब्ध है ।
- इस गेम में 24/7 टूर्नामेंट चलते रहते हैं जिसमें फ्री और 1 रूपये से लेकर बड़े Tournament भी होते है।
- इस गेम में 10 मिनट में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले को विजेता घोषित कर दिया जाता है।
- इस गेम से विनिंग राशि को पेटीएम, UPI व अन्य माध्यमों से ले सकते हैं।
इस गेम को डाउनलोड करे :- CLICK HERE
Ludo Game से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
Ludo Game से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
लूडो गेम को खेलते हुए पैसे कैसे कामना चाहिए इसके बारे में कुछ सुझाव आपको दे रहे है।
- आपके पास लूडो गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन का होना जरुरी है।
- आपके पास एक तेज नेटवर्क का होना जरुरी है। जिससे की बीच में आपका गेम डिसकनेक्ट ना हो जाये।
- आपको पहले अनुभव लेने के लिए लूडो गेम को खेलना चाहिए।
- किसी भी गेम में जितने के लिए उस गेम के सभी नियम के बारे में जानकरी होना जरुरी है।
- लूडो खेलते समय अपने गोटी का सुरक्षा करना जरुरी है।
- हर स्टेप को ध्यान से चलना चाहिए जिससे की आपके हर चाल का क्या प्रभाव हो उसके बाद अंदांज़ा हो आपको आगे क्या प्रभाव होगा।
Ludo Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye 2023
- Refer & Earn
- Online Ludo Challenge
- Ludo Tournaments
कुछ अन्य पैसे कमाने वाले लुडो गेम्स –
- Winmtr Ludo Game
- Ludo Empire Game
- Ludo Circle Game
- Ludo Skil Game
- Ludo Superstart Game
People also ask
Q1- पैसा कमाने वाला लूडो कौन सा है?
Ans -पैसे कमाने वाला लूडो गेम की पूरी सूचि – Supreme Ludo , Winzo ludo , Paytm First Game , Ludo Ninja , Ludo Lounge and Many More …
Q2- लूडो गेम से पैसे कैसे कमाते हैं?
Ans – लूडो गेम में पैसे कैसे कमाते है इसका सीधा सा जबाब है आप उस गेम को जीत कर पैसे कमाते है जिसमे आप अपने साथ खेलने वाले दूसरे खिलाडी को हरा देते है ।
Q3 – ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
Ans – इसके लिए बहुत से तरीके है जिनसे आप 1000rs कमा सकते है , बहुत से लोग आज के समय में गूगल और यूट्यूब ,इंस्टाग्राम से 1000rs कमा रहे है वो भी घर बैठे वैसे आप भी बहुत आसानी से घर बैठे पैसे को कमा सकते है ।
Q4 – पैसे जीतने वाला लूडो गेम कौन सा है?
Ans – -इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे की आपको लूडो खेलते हुए पैसे कैसे कमाया जाये के बारे में जानकरी मिल सके।पैसे कमाने वाला लूडो गेम की पूरी सूचि – Supreme Ludo , Winzo ludo , Paytm First Game , Ludo Ninja , Ludo Lounge and Many More …
Q5 – सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला लूडो गेम कौन सा है?
Ans – ये आप अपने अनुभव के आधार पर व्यक्त करे।
Q6 -लूडो निंजा डाउनलोड कैसे करें?
Ans – आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Q7 – लूडो निंजा से पैसे कैसे कमाए?
Ans – प्ले के साथ ही Refer And Earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है।
Q8 – Ludo Lounge से पैसे कैसे कमाए ?
Ans- -प्ले के साथ ही Refer And Earn के माध्यम से भी पैसे कमा सकते है।
Q9 – लूडो खेलने वाला गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
Ans – इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे की आपको लूडो खेलते हुए पैसे कैसे कमाया जाये के बारे में जानकरी मिल सके।पैसे कमाने वाला लूडो गेम की पूरी सूचि – Supreme Ludo , Winzo ludo , Paytm First Game , Ludo Ninja , Ludo Lounge and Many More …
आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के विषय में –
अपने इस पोस्ट में हमने पांच ऐसे एप्लीकेशन के बारे में आपके साथ जानकारी को साझा किया जिसके उपयोग करते हुए आप अपने पसंदीदा लूडो गेम को खेलते (Ludo Game se Kaise Paise Kamaye) & (Paise Kamane Wala Ludo Game) हुए भी घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
वैसे देखा जाए तो इस तरह के बहुत से एप्लीकेशन हैं जो कि घर बैठे कमाई के एक बेहतर विकल्प के तौर पर इस्तेमाल हो सकते हैं अगर आपको भी अपने जीवन में घर बैठे आसानी से पैसे कमाने का सपना है तो आप भी इसके ऊपर रिसर्च करें और अपनी जानकारी को बढ़ाएं।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप मेरे हौसला को बढ़ा सकते हैं।
इस पोस्ट को संपूर्ण पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से आभार धन्यवाद….!!!!!
READ MORE ON OYESONAM