ओ की मात्रा वाले शब्द – O Ki Matra Wale Shabd (300) +

नमस्ते दोस्तों !! इस पोस्ट में मैंने आपको ओ की मात्रा वाले शब्द (O Ki Matra Wale Shabd) की पूरी एक सूचि तैयार किया है । यह सूचि जो की कुल 300 से अधिक शब्द की होगी । इस सूचि को बनाने का मुख्य उद्देश्य छोटो बच्चो को समझने में मदद करना ।

O Ki Matra Wale Shabd - ओ की मात्रा वाले शब्द
O Ki Matra Wale Shabd – ओ की मात्रा वाले शब्द

जैसा की आप सभी जानते है में इस वेबसाइट पर इस तरह के शिक्षा से जुड़े पोस्ट को नियमित समय अंतराल पर पब्लिश करते रहते है । अपने पिछले पोस्ट में मैंने आपको चार अक्षर वाले शब्द व वाक्य और औ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य के बारे में जानकरी साझा किया था । उम्मीद है आपको वो पोस्ट भी पसंद आया होगा ।

चलाइए इस पोस्ट ली शुरुवात करते है जानते है ओ की मात्रा वाले शब्द – (O Ki Matra Wale Shabd) के बारे में ।

ओ की मात्रा वाले शब्द कैसे बनते है ?

जैसा हम सभी जानते है की हिंदी भाषा में जब स्वर और व्यंजन मिलते है तो एक शब्द का निर्माण होता है। ओ स्वर के मात्रा को चिन्ह से प्रस्तुत किया जाता है। यह मात्रा किसी भी अक्षर के ऊपर की तरफ लगती है।

उदाहरण – म + ो + र = मोर बनता है । इस प्रकार ही की मात्रा से अन्य शब्द भी बनते है। नीचे हमने सरलता के साथ ो की मात्रा शब्दों को अक्षरों के साथ आपस में जोड़कर बताया है।

न + ो + ट = नोट
ख + ो + ट = खोट
श + ो + र = शोर
व + ो + ट + र = वोटर
झ + ो + प + ड + ी = झोपडी
स + ो + म + व + ा + र = सोमवार
म + न + ो + ह + र = मनोहर
ख + र + ग + ो + श = खरगोश

O Ki Matra Wale Shabd – ओ की मात्रा वाले शब्द

मोरनाचोयोग
ढोलरोगरोना
सोनाबोनाशोर
सोचचोटरोंदू
गोभीमोरचोर
बोतलघोटालेरोजगार
कोटमोतीओम
छोरीफ़ोनघोड़ा
डोरछोटाछोला
रोहतकडोसाभोजन
गोकुलरोचकधोबी
दोपहरमुझकोरोहतक
चोटजोकरटोकरी
बोनासोनूगोल
दोगुनाकोयलशोरगुल
दालमोठघोषणाढोकला
बोतलशोषणटोकरी
उसकोभोजपुरीहोशियार
सोमनाथकोलकाताजिसको
परोपकारउनकोगोल्डी
समोसारोजगारयोगेश
गोरखपुरवीडियोरेडियो
शोरगुलयोजनालोमड़ी

दो अक्षर के ओ की मात्रा वाले शब्द – O Ki Matra Wale Shabd

मोरनाचोयोग
ढोलरोगरोना
सोनाबोनाशोर
सोचचोटरोंदू
गोभीमोरचोर
कोटमोतीओम
छोरीफ़ोनघोड़ा
डोरछोटाछोला
धोबीडोसाचलो
बोनासोनूगोल
मोटा

तीन अक्षर के ओ की मात्रा वाले शब्द – O Ki Matra Wale Shabd

दोगुनाशोषणलोमड़ी
उसकोआपकोजिसको
जोकरघोषणाकटोरी
गोकुलटोकरीटोकरी
गोपालघोटालेगोकुल
नोटिसविलोमऑडियो
मोटरकोयलभोजन
बोतलयोजनारसोई
नोएडावीडियोरेडियो
रोचकपोलियोशोषण
योगेशगोल्डीजिसको
उनकोउनकोउसको
ढोकलासमोसामुझको

चार अक्षर के ओ की मात्रा वाले शब्द

अनमोलमोबाइलसोमनाथ
होस्टलकोलकातासोल्डर
अखरोटशोहरतराजभोग
खरगोशफोल्डरलोकेशन
दालमोठशोरगुलयोगदान
दोपहररोजगाररोहतक
होशियारसोनपरीशोहरत
सोमनाथसोमवाररोहतक
शोरगुलभोजपुरीहोलोग्राम

पांच अक्षर के ओ की मात्रा वाले शब्द

भोजनालयगोरखपुर
गोपनीयतादोगलापन
परोपकारमनमोहन
—-

ओ की मात्रा वाले शब्दों के वाक्य 

1आज तुमने नया मोबाइल खरीदा।
2सोमवार को मेरी एक जरूरी मीटिंग है।
3सोनिआ के पालतू कुत्ते का नाम मोती है।
4सोनिया दोपहर को बाज़ार जाएगी।
5नीरज ने अपने दोस्तों को डोसा खिलाया।
6क्या तुम्हरे घर भी गोभी की सब्जी बनी है।
7कोटा को ही कोचिंग का हब कहा जाता है।
8धोबी कपड़े संडे को धोता है।
9तुमकोड़ो की इज्जत करनी चाहिए।
10खरगोश चालक होता है।
11अखरोट खाने से दिमाग बहुत तेज़ होता है।
12मेरे दादा जी धोती कुर्ता पहनते है।
13मेरे घर में लोहे का दरवाज़ा बहुत समय पहले से लगा हुआ है।
14दोपहर में घूमने चलना है।
15क्या तुम्हे मालूम है रामु का टिफिन मैंने खोलकर खाना खा लिया ।
16तेरा भाई , प्रेम बहुत ही होशियार है।
17कभी कभी अपने ऑफिस हमको लोकल रेलगाड़ी से भी जाना चाहिए।
18तेरा भाई प्रेम आज लाल रंग का टोपी पहना हुआ था।
19आज के समय में लोग बहुत ही मतलबी होते है , बिना काम फ़ोन भी नहीं करते है।
20सोने की चमक देख लोग के मन में लालच आ जाता है।
21सोना को खरीदना मुश्किल होता है।
22क्या बताऊ दोस्त , तुम्हारा भाई घूम रहा है।
23क्या तुम्हारा मोबाइल चोरी हो गया है ?
24आज एक समय में मोबाइल संचार का साधान है।
25गुरु की बाते अनमोल होती है।

ओ की मात्रा वाले शब्द (Video)

Video all Credit to channel owner only

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आपको ओ की मात्रा वाले शब्द के बारे में बताया , इस पोस्ट में मैंने 2 , 3 , 4 , 5 अक्षर वाले ओ की मात्रा वाले शब्द की पूरी एक सूचि को साझा किया । मेरा ये पोस्ट छोटे बच्चो को जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा ।

इस तरह के रोचक जानकारी को पाने के लिए आप हमे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते है ।

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के दिल से धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!!!!!

Read More on Oye sonam

Leave a Reply