Neha Kakkar Biography In Hindi-आज के पोस्ट में भारत के मशहूर प्ले बैक सिंगर Neha कक्कड़ के बायोग्राफी / नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय के बारे में जानकारी देंगे । एक बहुत ही खुबसूरत सिंगर जो की अनेक लाइव शो के साथ ही बॉलीवुड के अनेक सुपरहिट्स गाने को अपना आवाज दी है।
आज के समय नेहा कक्कड़ भारत के सबसे पसंदिता सिंगर बन चुकी है ।नेहा कक्कड़ जिन्होंने साल 2006 के टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में भी उन्होंने भाग लिया था ।
साल 2008 में नेहा कक्कड़ ने मीत ब्रदर्स द्वारा कंपोज़ अलबम नेहा द रॉक स्टार से अपने गाने की करियर की शुरुवात किया था। इस एल्बम को साल 2013 में रिलीज़ किया गया था ।नेहा कक्कड़ ने अब तक 1000 से भी अधिक लाइव शो कर चुकी है।
नेहा को बॉलीवुड में सेल्फी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। नेहा आज के समय में यूट्यूब पर भी बहुत प्रशिद्ध है।
Table of Contents
नेहा कक्कड़ जन्म, उम्र, हाइट एवं परिचय Neha Kakkar Biography In Hindi

1 | नाम | नेहा कक्कड़ |
2 | उप नाम | नेहा , इन्डियन शकीरा |
3 | जन्म (DOB) | 6 जून 1988 |
4 | जन्म स्थान | ऋषिकेश, उत्तराखंड,भारत |
5 | उम्र / Age | 33 year |
6 | पेशा | गायिका / singer , मॉडल और डांसर |
7 | ऊँचाई | 4 फीट 9 इंच |
8 | वजन | 46 kg |
9 | शारीरिक बनावट | सीना 32 इंच, कमर 26 इंच , हिप 32 इंच |
10 | नागरिकता | भारतीय |
11 | धर्म | हिन्दू / hindu |
12 | राशि | मिथुन |
13 | पता | मुम्बई |
14 | गृह नगर | दिल्ली |
15 | स्कूल | New Holy Public School, Delhi |
16 | कॉलेज | Not Knowing |
17 | शैक्षिक योग्यता | Not Knowing |
18 | डेब्यू | Film: Isi Life Mein (2010) TV: Indian Idol 2 (2005-06) Singing: “Baloo – Blue theme” in the film Blue (2009) |
19 | जाति | खत्री(पंजाबी |
20 | विवाद | ज्ञात नहीं |
21 | वैवाहिक स्थिति | married |
22 | बॉयफ्रेंड | हिमांश कोहली (Break Up) |
23 | पसंद | गाने गाना |
24 | आँखों का रंग | भूरा |
25 | पसंदीदा म्यूजिशियन | ए. आर. रहमान, यो यो हनी सिंह, बोहेमिया, न्य्वान और शानों डोनाल्ड |
26 | पसंदीदा फ़िल्म बॉलीवुड | द शौकींस |
27 | पसंदीदा अभिनेत्री बॉलीवुड | जैकलिन फेर्नान्देज़ |
28 | पसंदीदा अभिनेता बॉलीवुड | शाहरुख़ खान |
नेहा कक्कड़ परिवार (Family)
नेहा कक्कड़ के परिवार में माता पिता , भाई और बहन है । नेहा के पिता जी का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है, नेहा के पिता जी private संस्था में काम करते है , नेहा के माता जी का नाम नीति कक्कड़ है जो की एक गृहिणी है।नेहा के भाई का नाम टोनी कक्कड़ है जो कि एक म्यूजिक डायरेक्टर है । टोनी ने क्रियेचर 3डी और हंजू में म्यूजिक दिया हुआ है, नेहा की बहन का नाम सोनू कक्कड़ है, सोनू कक्कड़ भी एक गायिका है ।
1 नेहा के पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ | ||
2 नेहा के माता जी का नाम नीति कक्कड़ | ||
3 नेहा के भाई का नाम टोनी कक्कड़ | ||
4 नेहा की बहन का नाम सोनू कक्कड़ |
नेहा कक्कड़ करियर
नेहा कक्कड़ के करियर की शुरुआत रियलिटी शो से हुआ था । आज के समय में नेहा अपने दम पर भारत के टॉप स्थापित सिंगर के सूचि में इनका भी नाम आता है । नेहा जो की कॉमेडी सर्कस के तानसेन में काम कर चुकी है , इसके अलावा नेहा स्टार प्लस पे आने वाले शो जो जीता वही सुपरस्टार में भी भाग लिया था ।नेहा कलर्स पर आने वाले मशहुर शो का शीर्षक गीत को भी अपनी आवाज दी थी , उस शीर्षक के बोल थे ‘ना आना इस देश मेरी लाडो’ । इसके साथ ही नेहा पंजाबी में गाना गा चुकी है ,punjabi में उनके दो गाने बहुत ज्यादा पसंद किये गए थे । नेहा के फेमस पंजाबी गाने के बोल थे ‘जैगुआर ते पयार और वे रंजा वे माहिया ।
नेहा कक्कड़ शिक्षा
नेहा की शुरुवात की शिक्षा दिल्ली में ही हुआ था । नेहा ने दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरूआती पढाई की थी । नेहा जब 11 वीं में थी तब उस समय उन्होंने एक रियलिटी शो में भाग लिया था, रियलिटी शो के बाद में गाने की तरफ उनका झुकाव और व्यस्तता की वजह से उनकी आगे की पढाई पूरी नहीं हो पाई है ।
नेहा कक्कड़ के NEHA KAKKAR New Song
- फ़ोन में तेरी फोटो
- गले लगाना है
- और प्यार करना है
- होली पार्टी मिक्स
- मतलबी यारियां
Neha Kakkar Present
आज के समय में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स सीजन 6 में जज की भूमिका में है । ये शो ज़ी टीवी पर प्रकासित होता है ।
नेहा कक्कड़ NEHA KAKKAR Net Worth
एक अनुमान के अनुशार नेहा का नेट वर्थ कुल 10 मिलियन डॉलर होगा । नेहा जो की एक गाने के 1.5 लाख रूपये लेती है ।
नेहा कक्कड़ NEHA KAKKAR Husband Name
नेहा कक्कड़ जिन्होंने पिछले साल एक पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह के साथ शादी कर लिया था । आज के समय दोनों बहुत खुश कपल हैं ।
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया
1 फेसबुक प्रोफाइल CLICK HERE |
2 विकिपीडिया CLICK HERE |
3 इन्स्टाग्राम CLICK HERE |
4 यूट्यूब CLICK HERE |
नेहा कक्कड़ अवार्ड और उपलब्धियां
साल 2015 में वह बॉलीवुड हंगामा सुपर्स चॉइस म्यूजिक अवार्ड के लिए नामांकित हुआ था । नेहा का नामांकन उन्हें 2014 में आई फिल्म ‘द शौक़ीन’ के गाने ‘मनाली ट्रांस’ के लिए हुआ था । इसके साथ ही नेहा कई फिल्म फारे अवार्ड भी पा चुकी है । जो की उनके गायकी के लिए उन्हें मिला है ।
नेहा कक्कड़ रोचक जानकारी
नेहा ड्रिंक और स्मोक नहीं करती है ।
नेहा को सूफ़ी ट्रैक को बहुत पसंद करती है ।
नेहा ने महज़ 4 साल की उम्र में धार्मिक अवसरों पर भजन व आरती को गाना शुरू कर दिया था ।
फिल्म यारियां का एक गाना सनी-सनी नेहा कक्कड़ का पहला सुपर हिट गाना था ।
आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको Neha Kakkar Biography In Hindi / NEHA KAKKAR Net Worth / NEHA KAKKAR Husband Name के बारे में जानकरी दिया।आज के समय में नेहा के लाखो की संख्या में फैन है जो उनके आने वाले गानो का वेट करते है ।
rEAD mORE ON oYE SONAM
Samantha Biography In Hindi – Samantha Net Worth In Indian Rupees
Samantha Biography In Hindi – Samantha Net Worth In Indian Rupees
Ravindra Jadeja Biography In Hindi (2021)| रवींद्र जडेजा जीवन परिचय
Akshara Singh Biography In Hindi | अक्षरा सिंह जीवन परिचय
Rashmika Mandana Biography In Hindi , Age ,Networth Car Collection । नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की जीवनी(2021)