Name of All planets in Hindi and English। ग्रहों के नाम हिन्‍दी और अंग्रेजी में

Last updated on May 19th, 2023 at 06:48 pm

Name of All planets in Hindi and English:- आज के अपने इस पोस्ट में आप सभी को Planets Name in Hindi मे जानकरी देंगे । आप सभी को मालूम है की पूरी दुनिया में सबसे साधारण और सबके लिए के एक सामान कौन सी चीज़ है ? सबके लिए एक सामान चीज़ पृत्वी ही है । हर देश के लोग पृत्वी पर ही रहते है ।

Planet Name list In Hindi and English 
Join TelegramClick Here

पृत्वी ही एक मात्र ऐसी ग्रह है जिस पर जीवन है , इसके अलावा अभी तक कोई दूसरा ग्रह के बारे में अभी तक कोई जानकरी नहीं मिली है ।

लेकिन ये बात भी आप सभी को मालूम की पुरे अंतरिक्ष में पृत्वी के अलावा भी और भी ग्रह है । आज तक इस पुरे ब्रह्मांड  के बारे में अभी तक किसी को भी पूर्ण जानकारी नहीं है । लेकिन क्या आपको इस पुरे ब्रह्मांड के सभी ग्रहो के नाम मालूम है , अगर मालूम है तो सही है नहीं मालूम तो मेरा ये पोस्ट आपकी जानकारी बढ़ाने में मदद करेगा ।

Name Of All Planets In Hindi And EnglishPlanet Name list In Hindi and English 

चलिए जानते है Planet-नाम (Planet name in Hindi and English) के बारे में । सूर्य के चारो और चक्कर लगाने वाले को ग्रह कहते है । ये चक्कर ग्रहे अपनी दुरी पर घूमते हुए करते है। सूर्य कोई ग्रह नहीं है , सूर्य एक तारा होता है , सूर्य सूर्यमण्डल की बीच में स्तिथ एक तारा है , जिसके चारो तरफ सभी ग्रह अपने दुरी पर चक्कर लगाते है ।

S.NoPlanet name in EnglishPlanet name in Hindi
1Mercury  बुध – budha
2Venus शुक्र – Śukra
3Earthपृथ्वी – Prithvi
4Mars  मंगल- mangal
5Jupiterबृहस्पति – Brahspati
6Saturn शनि – shani
7Uranusअरुण – arun
8Neptuneवरूण – Varun

Solar System Planets Name in Hindi – Solar System name in hindi

इस पुरे ब्रह्मांड में पृत्वी अकेली नहीं है। पृत्वी अन्य Planets, Moons, क्षुद्रग्रहों, धूमकेतुओं और एक बड़े चमकीले तारे, सूर्य के साथ एक Solar Neighborhood में स्थित है।

जब ये सभी elements एक साथ होते हैं, तो उन्हें ही एक  Solar System (सौर मंडल) कहा जाता है।

इस सौर मंडल (solar system) जिसमे एक तारे के रूप में (सूर्य), 8 ग्रहों, 5 बौने ग्रहों (सेरेस, ह्यूमिया, माकेमेक, एरिस और प्लूटो), 181 moons (वे सिस्टम में कुछ celestial bodies की परिक्रमा कर रहे हैं),550000 से अधिक क्षुद्रग्रहों, और 3000 से अधिक धूमकेतु से बना है।

बुध ग्रह Mercury – Planets Name in Hindi

  • Mercury के पास अपना कोई चंद्रमा या वलय नहीं है।
  • बुध सबसे छोटा ग्रह (Smallest Planet) होता है।
  • Mercury सूर्य के सबसे निकट ग्रह है।
  • बुध पर आपका वजन पृथ्वी पर आपके वजन का 38% होगा।
  • Budh पर एक वर्ष में 88 Earth Days (पृथ्वी दिवस) लगते हैं।
  • यह पता नहीं है कि बुध की discovery किसने की थी।

शुक्र ग्रह – (Planets Name in Hindi)

  • Venus planet के पास कोई चंद्रमा नहीं होता है।
  • Venus planet 12,104 km व्यास के साथ पृथ्वी जितना बड़ा होता है।
  • Venus planet एक केंद्रीय लौह कोर (Central iron core) , rocky metal और सिलिकेट क्रस्ट से बना होता है।
  • Venus planet पर वायुमंडलीय दबाव (Atmospheric pressure) पृथ्वी की तुलना में 92 गुना अधिक होता है।
  • Venus planet पर एक वर्ष में 225 Earth Days लगते हैं।
  • Venus planet पर surface का तापमान 471 ° C तक पहुँच सकता है।

पृथ्वी

  • पृथ्वी का एक शक्तिशाली चुंबकीय क्षेत्र होता है ।
  • पृथ्वी को आज से कई साल पहले ब्रह्मांड का केंद्र माना जाता था।
  • यह सूर्य से तीसरा ग्रह होता है ।
  • पृथ्वी ग्रह का ही केवल एक प्राकृतिक उपग्रह होता है।
  • इसको Blue planet नीला ग्रह भी कहा जाता है।

मंगल ग्रह

  • Mars पर सबसे lengthy dust storms को पाया जाता है ।
  • सौरमंडल के सबसे ऊंचे पर्वत मंगल ग्रह में देखे जाते हैं।
  • मंगल ग्रह पर तरल पानी के संकेत हैं।
  • मंगल ग्रह पर सूर्यास्त नीला रंग का होता है ।
  • लोहे के आक्साइड होने के कारण मंगल का मिट्टी का रंग लगभग लाल है। इस लिए इसको लाल ग्रह भी कहते है ।

बृहस्पति

  • बृहस्पति सौरमंडल की 4th Brightest ग्रह होता है ।
  • Jupiter पर सभी ग्रहों में सबसे short day length होता है।
  • बृहस्पति का इंटीरियर रॉक के साथ धातु और हाइड्रोजन यौगिकों से बना हुआ है।
  • Jupiter को “देवताओं का गुरु भी कहा जाता है ।
  • यह सबसे बड़ा ग्रह होता है ।

शनि

  • यह बृहस्पति के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रह होता है ।
  • शनि जो की ज्यादातर हाइड्रोजन से बना हुआ है।
  • इसके पास बहुत बड़ा रिंग का घेरा होता है ।
  • इस ग्रह के कुल 63 उपग्रह होते है ।

अरुण

  • Arun इस सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह होता है इसका तापमान लगभग -224 ° C रहता है ।
  • अरुण को अक्सर “ice giant” ग्रह के रूप में जाना जाता है।
  • इस ग्रह की खोज 1781 में सर विलियम हर्शल ने किया था ।

 वरूण

  • नेप्च्यून जिसमे कुल 6 faint rings होते हैं।
  • नेप्च्यून सूर्य से सबसे दूर का ग्रह है।
  • नेप्च्यून का एक साल  165 Earth Years के बराबर होता है ।
  • नेपच्यून की खोज 1846 में हुई थी।

बौने ग्रह (Dwarf Planet)-

1Pluto
2सेरेस
3ह्यूमिया
4माकेमेक
5एरिस 
Planet name list in hindi and english

कुछ उपग्रहों के नाम

बौने ग्रह Dwarf planet ये वे ग्रह होते है , जो दूसरे ग्रह से छोटे है , ये भी अपनी दुरी पर सूर्य का चक्कर लगाते है ।

1Cistalo
2lo
3Titania
4Rhea
5oberon
6Europa
7Ganymede
8Moon
9Titan
Name Of All Planets In Hindi And English

What are Dwarf Planets?

बौने ग्रह आकाशीय पिंड होते हैं जो ग्रह माने जाने के लिए बहुत छोटे होते हैं लेकिन छोटी श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले से बहुत बड़े होते है । ऐसे ग्रह को ड्वार्फ गृह कहते है ।

What is the Difference Between a Planet and a Dwarf Planet?

किसी भी गृह का गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत होता है की उसके ऑर्बिट के पास आने वाले किसी भी छोटे पिंड को या तो खींच सकता है या बहार फेक सकता है लेकिन ड्वार्फ ग्रह का गुरुत्वकरण इतना मजबूत नहीं होता है ।

FAQ – Planets Name in Hindi and English

Q – नौ ग्रहों के नाम क्या है?

Ans – ग्रह भी शामिल हैं: मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, और शनि, सूर्य, चंद्रमा, और साथ ही साथ आकाश में अवस्थितियां, राहू & केतु

Q -अरुण ग्रह का अंग्रेजी अर्थ क्या है?

Ans -यूरेनस सूर्य से सातवां ग्रह है 

Q – प्लूटो ग्रह का हिंदी नाम क्या है?

Ans – सौर मण्डल का दुसरा सबसे बड़ा बौना ग्रह है

Q – सौर मंडल में कुल कितने ग्रह हैं?

Ans -सौर मंडल में कुल ग्रह  शामिल हैं: मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, और शनि, सूर्य, चंद्रमा, और साथ ही साथ आकाश में अवस्थितियां, राहू & केतु

Q Name Of All Planets In Hindi And English

Ans-
1 Mercury  बुध – budha
2 Venus  शुक्र – Śukra
3 Earth पृथ्वी – Prithvi
4 Mars   मंगल- Mangal
5 Jupiter बृहस्पति – Brahspati
6 Saturn  शनि – shani
7 Uranus अरुण – arun
8 Neptune वरूण – Varun

Q 9 ग्रहों को क्या कहते हैं?

Ans सौर मंडल में नौ ग्रह थे, जो बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेपच्यून और प्लूटो हैं। 

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

निष्कर्ष

अपने इस लेख में हमने आपको Planets Name in Hindi and English (grah name in Hindi) को बताया उम्मीद है कि आपको यह article Planets Name in Hindi and English बहुत पसंद आई होगी। पसंद आने पर शेयर जरुरुर करे ।

अगर आपको यह पसंद आया, तो इसे social media पर दोस्तों, बच्चे, भाई बहन और परिवार के साथ share जरूर से करें।

Read More on oyesonam

Leave a Reply