आज के इस पोस्ट में हम आपको मध्यप्रदेश सरकार की एक और योजना MP Ruk Jana Nahi Yojana के बारे में बतायेगे । इस पोस्ट में हम इस योजना से जुड़े हुए सभी जानकरी को आपको साझा करेंगे । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है और जानते है MP Ruk Jana Nahi Yojana के बारे में । क्या है ???

Table of Contents
MP Ruk Jana Nahi Yojana क्या है ???
इस योजना की शुरुवात साल 2016 में मध्यप्रदेश की सरकार ने किया था । इस योजना में साल में 2 बार बोर्ड की परीक्षा का आयोजन किया जाता है । पहली बार परीक्षा का आयोजन जून महीना में और दूसरी बार परीक्षा का आयोजन दिसंबर में किया जाता है । इस साल इस योजना का आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है । और 20 जून से परीक्षा का आयोजन किया जायेगा ।
MP Ruk Jana Nahi Yojana किन लोगो के लिए है
इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन लोगो को दुबारा मौका देना है जो अपने 10th और 12 th में फेल हो जाते है , ऐसे स्टूडेंट को दुबारा मौका देने के लिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य है । इस योजना से स्टूडेंट को शिक्षा में मनोबल उच्चा करने का मौका मिलता है और वो आगे के अपनी क्लास में एडमिशन ले पाते है ।
रुक जाना नहीं योजना 2023 में लगने वाले डॉक्यूमेंट
इस योजना के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में आपको बता दू , क्या डॉक्यूमेंट इस योजना के लिए जरुरी है , चलाये जानते है सबसे पहले —
- आधार कार्ड
- मध्य प्रदेश (MP) के स्थायी निवासी होना चाहिए
- जो 10TH में फेल हुए है उनकी 10 फेल की मार्कशीट
- जो 12TH में फेल हुए है उनकी 12 फेल की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Ruk Jana Nahi Form Fees 2023 FOR 10 TH CLASS
Subject | 10 TH FAIL GENRAL STUDENT | BLP Card / PWD |
---|---|---|
SUBJECT -1 | 605 Rs | 415 Rs |
SUBJECT -2 | 1210 Rs | 835 Rs |
SUBJECT – 3 | 1500 Rs | 1010 Rs |
SUBJECT – 4 | 1760 Rs | 1160 Rs |
SUBJECT – 5 | 2010 Rs | 1310 Rs |
Ruk Jana Nahi Form Fees 2023 FOR 12 TH CLASS
Subject | 12 TH FAIL GENRAL STUDENT | BPL CARD / PWD |
---|---|---|
SUBJECT – 1 | 730 Rs | 500 Rs |
SUBJECT – 2 | 1460 Rs | 960 Rs |
SUBJECT – 3 | 1710 Rs | 1110 Rs |
SUBJECT – 4 | 1960 Rs | 1260 Rs |
SUBJECT – 5 | —– | —— |
MP Ruk Jana Nahi Online Apply
MP Ruk Jana Nahi Online Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Ruk Jana Nahi Syllabus in Hindi
इस योजना का सिलेबस माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (MPBSE) के अनुसार ही रहता है , आपको उसी विषयो का परीक्षा देना होता है जिनमे आप अनुत्तीर्ण होते है । अनुत्तीर्ण विषय के परीक्षा देने के बाद अंकसूची म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल के द्वारा ही जारी की जाती है , इस अंकसूची में आपके पहले से उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक भी दिए गए होते है।
रुक जाना नहीं योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस रुक जाना नहीं योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in को ओपन करना होगा , फिर इस लिंक https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/rjny/rjnyform पर जाना होगा।
- जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको रुक जाना नहीं योजना का एप्लीकेशन योजना का लिंक ओपन हो जायेगा।
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको अपना 10 या 12 वी का रोल नंबर डालना होगा।
- यदि आप बीपीएल धारक है तो आपको yes पर, और अगर नहीं है तो no पर क्लिक कर देना होगा।
- अगले स्टेप में आपको कैप्चा कोड डालिये और सर्च के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको अगले पेज पर आपकी भरी हुए सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको नीचे परीक्षा देने के लिए सेंटर को चुनना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको आगे आपको अगले पेज पर आपकी पूरी जानकारी दिखेगी और आपको यहाँ पर आपको कितना फीस जमा करना है, यह भी दिखेगा।
- फीस की पेमेंट भरने के लिए आपको पेमेंट के बटन पर क्लिक करना होगा , इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको KIOSK के माध्यम से या CITIZEN के माध्यम से पेमेंट करना होगा।
Ruk Jana Nahi Yojana एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Ruk Jana Nahi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- योजना के होम पेज पर आपको Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके बाद आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर मांगी गई डिटेल को भरने के बाद आप सर्च का ऑप्शन को क्लिक करे , इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
लोगों ने यह भी पूछा
Q1- रुक जाना नहीं क्या है?
ANS – यह एक योजना है जिसमे एमपी बोर्ड द्वारा करायी जाने वाली 10वीं तथा 12वीं परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थी को आवेदन करना होता है , जिससे उन्हें सरकार द्वारा दुबारा से परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाता है।
Q2 – मध्य प्रदेश राज्य ओपन की परीक्षा कब है?
ANS – बहुत जल्द शुरू होगी।
Q3- मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड क्या है?
ANS – एमपी स्टेट ओपन स्कूल प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तरों पर शिक्षा से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षाओं का आयोजन करता है और उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान करता है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको रुक जाना नहीं योजना के बारे में पूरी जानकारी को दिया , आशा करते है ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!
इस तरह के पोस्ट को पढ़ते रहने के लिए जुड़े हमसे
हमसे गूगल न्यूज़ पर जुड़ने के लिए –
FOLLOW US :-
READ MORE ON OYESONAM :-