नमस्ते दोस्तों !!! आज के इस पोस्ट में हम आपको (Medicinal Plants Names in Hindi) के बारे में बतायेगे । जैसा हम सभी जानते है पौधे कुदरत की दें अनमोल खजाना है । पौधे हम सभा को ऑक्सीजन देते है , फल , देते है , सब्जी देते है , फूल देते है । बहुत से पौधे ऐसे भी है की जिनका इस्तेमाल औषधीय पौधे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ।

आज के इस पोस्ट में आपको पूरी एक लिस्ट को साझा करंगे , ऐसे पौधे जिनका इस्तेमाल औषधीय पौधे के रूप में होता है । उनके नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में बतायेगे ।
चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है (Medicinal Plants Names in Hindi) के बारे में ।
Table of Contents
Medicinal Plants Names in Hindi – औषधीय पौधे
चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है पूरी एक लिस्ट Medicinal Plants Names in Hindi – औषधीय पौधे के बारे में ।
Medicinal Plants | औषधीय पौधे |
---|---|
Withania Somnifera | अश्वगंधा (Ashwagandha ) |
Amla | आँवला |
Arnica | आर्निका |
Black Pepper | काली मिर्च |
Avocado | एवोकाडो |
Green Tea | ग्रीन टी |
Karela | करेला |
Chia Seeds | चिया के बीज |
Aloevera | एलोवेरा |
Olive | जैतून |
Elaichi | इलायची |
Chandan | चंदन |
Tulsi | तुलसी |
Bael | बेल |
Cinnamon | दालचीनी |
Pudina | पुदीना |
Neem | नीम |
Blueberry | ब्लूबेरी |
Triphala | त्रिफला |
Haldi | हल्दी |
Cloves | लौंग |
Saunf | सौंफ |
Asafoetida | हींग |
Garlic | लहसुन |
Asok tree | अशोक का पेड़ |
Elephant foot | जमीकंद |
Winter Cherry | असगंध |
Nut Grass | नागरमोथ |
Betel Nut | सुपारी |
औषधीय पौधे – (Video)
Medicinal Plants Names in Hindi – औषधीय पौधे
कुछ औषधीय पौधे के बारे में जानते है उनके चित्र और उनके इस्तेमाल करने के फायदे ।
1- Withania Somnifera

इसको हिंदी में अश्वगंधा कहते है । कोरोना काल में आपने भी इस पौधे के बारे में जरूर सुना होगा। यह बहुत ही अधिक ताकतवर जड़ी-बूटी है। यह एक झाड़ीदार पौधा है । यह अनेक तरह रोग में इस्तेमाल होने वाला औषधि है । बहुत से लोग इसका इस्तेमाल शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते है ।अश्वगंधा के पौधे और उसका बीज दोनों का इस्तेमाल अनेक तरह से बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है ।
2 – Amla

इसको हिंदी में अमला ही कहते है । अमला का इस्तेमाल शरीर के इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए किया जाता है । अमला का इस्तेमाल करने से शरीर को अनेक तरह के फायदे होते है । यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा होता है । अमला में विटामिन -C- जो की प्रचुर मात्रा में होता है । अमला का फल अमला के पौधे से मिलता है ।
3 – Black Pepper

Black Pepper को हिंदी में काली मिर्च भी कहते है । यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा होता है । इसका इस्तेमाल सब्जी बनाने में मसाले के रूप में भी किया जाता है । इसके साथ ही इसका इस्तेमाल सर्दी जुखाम को ठीक करने के लिए चाय के रूप में किया जाता है । काली मिर्च अपने तीखा स्वाद के लिए भी जानी जाती है ।
4 – Green Tea

Green Tea को हिंदी में हरी चाय भी कहते है । यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा होता है , इसका इस्तेमाल अनेक तरह के रोग और वजन को कम करने के लिए बहुत से लोग करते है । ग्रीन टि – चाय के पौधे से ही बनते है । इसका इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर के लिए और वजन कम करने के लिए लोग करते है ।
5 – Karela

करेला – जो की करेला के बेल पर लगने वाला सब्जी होता है । यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा होता है । इसके इस्तेमाल अनेक तरह के बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है । इसके इस्तेमाल करने से शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ता है । इसके इस्तेमाल करने से त्वचा रोग और जोड़ के दर्द में राहत पाने के लिए भी किया जाता है ।
6- Tulsi

यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा होता है । इसके इस्तेमाल अनेक तरह के बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है । इसके इस्तेमाल करने से शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ता है । इसके इस्तेमाल से सर्दी , खांसी को कम करने के लिए भी किया जाता है । हिन्दू धर्म के अनुसार यह एक पुज्य्नीय पौधा है । हिन्दू धर्म के अनुसार इसकी पूजा भी की जाती है । इस लिए भारत के हर अधिकांश घर में तुलसी पाई जाती है ।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Medicinal Plants Names in HINDI- के बारे में बताया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , इस पोस्ट को पढ़ के आपको Medicinal Plants Names in हिंदी के बारे में जानकरी मिला होगा ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के दिल से धन्यवाद !!! इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे —-
FOLLOW US :-
Read More On Oyesonam
- 365 Days Flowering Plants In India in Hindi – साल भर खिलने वाले फूलों के नाम हिंदी में
- BEST INDOOR PLANTS NAME IN HINDI (100)% NEW
- Dahlia Flower In Hindi | डहेलिया का फूल और पौधे की जानकरी
- Red Chameli Flower in Hindi | चमेली का फूल की जानकरी
- Sadabahar Flower Information in Hindi – सदाबहार फूल के फायदे
- Lily Flower Information in Hindi | लिली फूल के बारे में रोचक जानकारी