Marine Electricals Share Price Target in Hindi (2025-2030)

नमस्ते दोस्तों कैसे हो आप सभी !! यह एक भारतीय कम्पनी है जो की  इलेक्ट्रिकल और डिफेंस के सेक्टर में कार्य करने वाली कम्पनी है । आज के अपने इस पोस्ट में हम Marine Electricals Share Price Target in Hindi ke बारे में जानेगे , इस पोस्ट में  हम कंपनी के स्टॉक के प्राइस के टारगेट जो की अलग-अलग एक्सपर्ट द्वारा दिया गया है के बारे में बताएंगे ।

जैसा हम जानते है की इस कम्पनी ने पिछले कुछ साल में अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया ,इस कम्पनी ने अपने पिछले कुछ सालो में बहुत अच्छा ग्रोथ भी किया है। चलिए बिना समय को बर्बाद किये इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है Marine Electricals Share Price Target in Hindi के बारे में ।

Marine Electricals Share Price Target in Hindi

ABOUT Marine Electricals Details in Hindi :

इस कम्पनी की शरुवात स्वर्गीय श्री कृष्णप्पा उचिल ने साल 1978 में किया था । यह कम्पनी इलेक्ट्रिक ऑटोमेशन और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करती थी ,यह कम्पनी समुद्री और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए स्विचगियर, कंट्रोल गियर जैसे विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण और बिक्री के कार्य को प्रमुखता के साथ करती है ।

स्वर्गीय श्री कृष्णप्पा उचिल के निधन के बाद  उनके परिवार के लोगो ने इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया और साल 2007 में इसका नाम ‘मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड’ कर दिया जिसको साल 2018 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बना दिया गया ।

इस कम्पनी के मुख्य रूप से दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है जो की दक्षिण गोवा में स्थित हैं, यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स आईएसओ 9001, आईएसओ 14001, और ओएचएसएएस 18001 से प्रमाणित हैं। मरीन इलेक्ट्रिकल्स जो की भारतीय नौसेना के जहाजों के लिए पावर डिस्ट्रीब्यूशन पैनल, रडार और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों का निर्मार्ण करती है ।

कम्पनी का नाम मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड
सेक्टर का नाम डिफेन्स और इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर 
मार्केट कैप₹ 3,099 करोड़
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE
एनएसई कोडMARINE
International Securities Identification NumberINE01JE01028
शेयर लिस्ट होने की दिनांक11 अक्टूबर, 2018
फेस वैल्यू ₹2.0
फाउंडर का नाम स्वर्गीय श्री कृष्णप्पा उचिल
मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र , India
स्थापना वर्षवर्ष 1978

Marine Electricals के वितीय आंकड़े :

Stock NameMarine Electricals
ROE11.2 %
P/E Ratio84.6
ROCE15.4 %
Market Cap₹ 3,099 करोड़
CMP₹ 226
52W High₹308.00
52W Low₹65.05
Face Value₹ 2.0
Dividend Yield0.09 %
Book Value ₹ 27.9

IRFC Share Target Price in Hindi

Marine Electricals Shareholding Pattern :

Sep 2024Jun 2024Mar 2024Dec 2023
Promoters +71.17% 71.17%72.87%73.84%
FIIs +0.25%0.15%0.02%0.00%
DIIs +0.08%0.11%0.00%0.00%
Public +28.50%28.56%27.99%27.12%
No. of Shareholders83,79955,98350,30449,305

Marine Electricals Share Price Target in Hindi (2025-2030) :

YearMinimum Target Maximum Target
2025₹316₹389
2026₹424₹499
2027₹539₹699
2030₹1280₹1497

यदि बात करते है Marine इलेक्ट्रिकल्स के कुल प्रॉफिट और लॉस के अकाउंट को आप नीचे दिए इमेज के माध्यम से पूरा अनुमान लगा सकते है कम्पनी की प्रॉफिट और लॉस के विषय में वैसे देखा जाये तो मार्च 2022 में Marine इलेक्ट्रिकल्स का कुल नेट प्रॉफिट 13 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढ़कर 17 करोड़ रूपये हो गया वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का कुल नेट प्रॉफिट 26 करोड़ रूपये हो गया है जो यह दिखता है की कम्पनी लगातार ग्रोथ कर रही है ।

Source : Screener

FAQ :

Q : मरीन इलेक्ट्रिकल्स का फेस वैल्यू क्या है ?

Ans : फेस वैल्यू इस कंपनी की ₹2 है ।

Q : मरीन इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड के मालिक कौन है?

Ans : इस कम्पनी की शरुवात स्वर्गीय श्री कृष्णप्पा उचिल ने साल 1978 में किया था ।

Q : मरीन इलेक्ट्रिकल्स का बीएसई कोड क्या है ?

Ans : मरीन इलेक्ट्रिकल्स का BSE Code – 535119 है ।

Q : मरीन इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड के सीईओ कौन है?

Ans : वर्तमान में श्री विनय उचिल मरीन इलेक्ट्रिकल्स इंडिया लिमिटेड के सीईओ है ।


निष्कर्ष 

आशा करते है आपने इस पोस्ट Marine Electricals Share Price Target in Hindi-को पूरा पढ़ा होगा , इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के भी साझा करे । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े ।


यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने स्तर पर अपनी जानकारी और अपनी वित्तीय सलाहकार से सलाह लेने के बाद ही इस तरह के शेयर में निवेश करें मेरा यह पोस्ट केवल और केवल एजुकेशन के लिए है मैं किसी तरह से किसी भी शेयर को BUY और SELL के लिए नहीं कह रहा हूं ।


READ MOREVISIT HOME PAGE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top