TOP (7) Ladki Patane Wala Apps Kaun Sa Hai : (लड़की पटाने वाला एप्स)

नमस्ते दोस्तों !! आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन डेटिंग एप्लीकेशन के बारे में बतायेगे जिसके इस्तेमाल करके आप भी Ladki Patane Wala Apps Kaun Sa hai के बारे में जान जायेगे । वैसे देखा जाये तो अनेक डेटिंग एप्लीकेशन आपको प्लेस्टोरे में मिल जायेगा , लेकिन कौन सा डेटिंग एप्लीकेशन बेहतर रूप से कार्य कर रहा इस को जानने के लिए ये पोस्ट आपकी मदद करेगा ।

Ladki Patane Wala Apps - Ladki Patane Wala Apps Kaun Sa Hai
Ladki Patane Wala Apps – Ladki Patane Wala Apps Kaun Sa Hai

इस पोस्ट में हम आपको एप्लीकेशन के रेटिंग और साथ ही साथ उसके इस्तेमाल करने क्र तरीका के भी बारे में बतायेगे , एप्लीकेशन की फाइल साइज , उसकी यूजर रेटिंग , उसका डाउनलोड और उस एप्लीकेशन में ऐसा क्या है जिससे हमे इस्तेमाल करना चाहिए । ये सभी बातो पर इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगा । अगर आप भी इक्छुक है तो पढ़े इस पोस्ट को पूरी तरह से जाने बेहतरीन डेटिंग एप्लीकेशन के विषय में जिसके इस्तेमाल करके आप भी Ladki Patane Wala Apps Kaun Sa hai के बारे में जान जायेगे ।

सबके मन में यही विचार रहता है उसकी गर्लफ्रेंड हो , जो की बहुत सुंदर हो !!! उसका ख्याल रखे , उसको केयर करे । इस पोस्ट को पढ़ कर आप कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जान जायेगे जिनके इस्तेमाल करते आप अपने लिए कोई न कोई खूबसूरत गर्लफ्रेंड को बना सकते है ।

Ladki Patane Wala Apps Kaun Sa Hai

जैसा हम जानते है की आज के समय में इंटरनेट का इस्तेमाल कितना अधिक हो रहा है , कुछ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपना समय पास करते है , वही कुछ लोग अपनी जानकारी को बढ़ने के लिए नित्य रूप से इंटरनेट पर कुछ न कुछ नया सीखते है । कुछ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते आज के समय में अपने लिए दोस्त तो कोई अपने लिए लड़की को पटा रहे है । अनेक ऐसे डेटिंग एप्लीकेशन है जिनके इस्तेमाल करके आप भी अपने लिए दोस्त या गर्लफ्रेंड बना सकते है ।

1- TINDER APPS – Ladki Patane Wala Apps

TINDER APPS - Ladki Patane Wala Apps
TINDER APPS – Ladki Patane Wala Apps

टिंडर एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके बारे में बहुत से लोग जानते होंगे , यह एक डेटिंग एप्लीकेशन है जो पूरी दुनिया में बहुत अधिक फेमस है , इस एप्लीकेशन में आपको आपके लोकेशन के आस पास के लड़कियों के प्रोफाइल देखने को मिल जाता है । इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अधिकतर वैसे लोग करते है जिनको वास्तविक रिलेसशनशिप को मेन्टेन करना है । इस एप्लीकेशन की यूजर रेटिंग 3.7 है , और इसका PLAYSTORE से डाउनलोड 100M से अधिक है ।

App NameTinder
Rating3.7/5
Review163 K
Total Download100M+
Download LinkClick Here

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा । उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को फेसबुक या ग मेल के माध्यम से लॉगिन करना होगा , कुछ लोग लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल करते है ।

इस एप्लीकेशन को लॉगिन करके आपको यूजर प्रोफाइल बनाना होगा , फिर आपको आपके आस पास के लोगो या लड़कियों के यूजर प्रोफाइल देखने को मिलेगा , जिसको यदि आप lIKE करते है और सामने वाला प्रोफाइल के यूजर भी आपके प्रोफाइल को लिखे करती है तो आप लोग आपस में बात कर सकते है , इस एप्लीकेशन से वौइस् और वीडियो कॉल भी होता है । कुल मिला कर कहे तो यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है लड़की को पटाने के लिए (Ladki Patane Wala Apps ) ।

सबसे ध्यान देने वाली बात है जितना अच्छा प्रोफाइल का लुक होगा उतना अच्छा होगा आपके लिए , अपनी अच्छी और बेहतर लुक वाले फोटो और वीडियो को अपलोड करके प्रोफाइल बनाये । इस एप्लीकेशन की डाउनलोड होने वाली फाइल की साइज 71MB है ।

2- Share Chat Apps – Ladki Patane Wala Apps

यह भारत में सबसे अधिक फेमस एप्लीकेशन है , इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत से लोग गुडमॉर्निंग के इमेज को भेजने के लिए करते है । आपने भी देखा होगा बहुत से लोग जब आपको गुडमॉर्निंग का इमेज भेजते तो वो शेयर CHAT से रहता है , इस बात से ही आप सोच सकते है की इस एप्लीकेशन को कितने लोग इस्तेमाल करते है । यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है लड़की को पटाने के लिए , इस एप्लीकेशन पर अनेक तरह से सुविधा मिलती है जैसे वौइस् कॉल करने की सुविधा होती है । इस एप्लीकेशन में ग्रुप रूम की सुविधा भी होती है ।

Share Chat Apps - Ladki Patane Wala Apps
Share Chat Apps – Ladki Patane Wala Apps

इस एप्लीकेशन को आप फेसबुक या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम की तरह इस्तेमाल कर सकते है , यह एक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है जिसमे लाखो और करोडे की संख्या में एक्टिव यूजर है जिनमे लाखो की संख्या में लड़की यूजर है , जिनसे आप दोस्ती कर सकते है , और बाद में उनको इम्प्रेस कर सकते है ।

App NameShare Chat Apps
Rating4.2/5
Review133 K
Total Download100M+
DownloadClick Here

इस एप्लीकेशन को आप प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर सकते है , इसकी फाइल साइज 46mb है , इस एप्लीकेशन की यूजर रेटिंग 4.2 है । इस एप्लीकेशन की टोटल डाउनलोड 100M+ है ।

इस एप्लीकेशन में आप शार्ट वीडियो बना कर भी अपलोड कर सकते है । इस एप्लीकेशन को सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा , फिर अपने प्रोफाइल के लिए इसको signup करना होगा , फिर अपने प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाना होगा । इस एप्लीकेशन पर आपको ladki patane ke liye अनेक ग्रुप मिलेंगे जिसको ज्वाइन करना होगा , पसंद के प्रोफाइल को मैसेज करना होगा और उसको अपने बातो में इम्प्रेस करना होगा ताकि वो आपसे दोस्ती कर सके ।

3- SnapChat Apps – Ladki Patane Wala Apps

यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिस पर लाखो की संख्या में आपके आस पास के एक्टिव यूजर है । जिनमे से बहुत सी लड़किया भी है । बहुत से लोग Snap Chat को कैमरा के फ़िल्टर के लिए भी इस्तेमाल करते है । यह एप्लीकेशन पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है । इस एप्लीकेशन की टोटल डाउनलोड 100M+ है , इस एप्लीकेशन की यूजर रेटिंग 4.1 है , इस एप्लीकेशन की डाउनलोड होने वाली फाइल की साइज 46Mb है ।

Snap Chat
Snap Chat
App NameSnap Chat
Rating4.1/5
Review120 K
Total Download100M+
Download LinkClick Here

बहुत से लोग इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल करते दोस्त या गर्लफ्रेंड को बनाये है । यदि आप भी लड़की को पटना  (ladki patane wala free app download) चाह रहे तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए , इस एप्लीकेशन में टेक्स्ट मैसेज , वीडियो कॉल , वौइस् कॉल की भी सुविधा है । कुल मिला कर कहे तो ये एक बेहतरीन एप्लीकेशन है आज के समय में इस्तेमाल करने के लिए ।

4- Aisle Apps

इस एप्लीकेशन में भी यूजर को टेक्स्ट , वौइस् , वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलता है , यह एक फ्री में इस्तेमाल होने वाला एप्लीकेशन है , जिसका यूजर रेटिंग 4.5 है , यह एप्लीकेशन की टोटल डाउनलोड की बात करे तो 5M + है । यह एप्लीकेशन की फाइल साइज 18MB है । यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसमे लड़किया अपने लिए बॉयफ्रेंड और लड़के अपने लिए गर्लफ्रेंड को बना सकते है ।

aisle
App NameAisley
Rating4.4/5
Review132 K
Total Download5 Million
Download LinkClick Here

इस एप्लीकेशन को आपको प्लेस्टोरे से डाउनलोड करना होगा , इस एप्लीकेशन को आपको जीमेल या फेसबुक के अकाउंट के साथ लॉगिन करना होगा । सभी दूसरे एप्लीकेशन की तरह इस एप्लीकेशन में भी आपको एक शानदार प्रोफाइल को बनाना होगा , यदि कोई लड़की आपके प्रोफाइल को पसंद करती है तो आप उससे बात कर उसे गर्लफ्रेंड बना सकते है ।

5- Bharat Matrimony App – Ladki Patane Wala Apps

इस एप्लीकेशन के नाम से ही आपको समझ में आ गया होगा यह एक शादी से जुड़ा हुआ अप्लीकेशन है , बहुत से लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने लिए बीबी की तलाश करते है । इस एप्लीकेशन पर भी आपको अपना प्रोफाइल ko बनाना होगा । यह एक बहुत ही अधिक फेमस एप्लीकेशन है । इस एप्लीकेशन से पहले यह एक वेबसाइट था जो की बहुत ही अधिक फेमस था ।

यदि आपको भी शादी करनी है तो आपको अपना कुछ फोटो ,DOB , अपना पूरा नाम सब कुछ इसमें अपलोड करना होगा , इस एप्लीकेशन पर बनाया गया प्रोफाइल को रैंडम रूप से बहुत से लोगो को दिखया जायेगा , यदि किसी भी लड़की को आपका प्रोफाइल अट्रैक्टिव लगेगा तो जरूर मैसेज करेगी , यह एप्लीकेशन आपके प्रोफाइल को आपके आस पास के यूजर को रैंडम तरीका से दिखता रहेगा , यह एप्लीकेशन शादी करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक एप्लीकेशन है जो आज के समय में भारत में बहुत अधिक फेमस है ।

6- Lemeet App – Online Patane Wala Apps

इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है । यह एप्लीकेशन भी दूसरे प्प्लिकशन की तरह जीमेल या फेसबुक से लॉगिन करने का ऑप्शन को देता है , एक अच्छा प्रोफाइल को बना कर आप इस एप्लीकेशन के मदद से ऑनलाइन लड़की को अपना गर्लफ्रेंड बना सकते है , इस एप्लीकेशन पर आप किसी भी लड़की को मैसेज करते है और लड़की को आपका मैसेज अच्छा लगता है और आपको जबाब देती है तो आप उस लड़की से बात कर सकते है ।

lemeet app tak
App NameLemeet AppTak
User rating4.7 / 5
Download User 1M+
Download LinkClick Here

7- MX Taka Tak

यह एक शार्ट वीडियो अपलोड करने वाला एप्लीकेशन है , यदि आप अच्छा शार्ट वीडियो बना सकते है तो इस एप्लीकेशन की मदद से आप पैसा भी कमा सकते है , इसके अलावा इस एप्लीकेशन पर आपको मैसेज , वौइस् , वीडियो कॉल करने की भी सुविधा मिलती है । इस एप्लीकेशन की कुल डाउनलोड साइज 100M+ है तथा इसकी यूजर रेटिंग 4.2 है । इस एप्लीकेशन के डाउनलोड होने वाले फाइल का कुल साइज 52MB है ।

mx taka tak
App NameMX Taka Tak
User rating4.2 / 5
Download User 100M+
Download LinkClick Here

Ladki Patane Wala Apps : (FAQ)

Q- क्या गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप्स Fake होता हैं ?

Ans- आज के समय में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो पूरी तरह से टाइम वास्ते और फेक है । आज देखा जाये तो कुल फेक एप्लीकेशन 75% से अधिक है ।

Q- ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला ऐप कोनसा हैं?

Ans- इस पोस्ट में हमने आपको कुल 7 एप्लीकेशन के बारे में बताया जिनसे आप ऑनलाइन लड़कियों से बात कर सकते है ।

Q- ऑनलाइन गर्लफ्रेंड कैसे बनाये?

Ans- टिंडर एक ऐसा डेटिंग एप्लीकेशन है जिसके इस्तेमाल करते हुए आप अपने लिए ऑनलाइन गर्लफ्रेंड बना सकते है ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको कुछ ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन के बारे में बताया जिसके इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन लड़की (Ladki Patane Wala Apps ) & (ladki patane wala) को गर्लफ्रेंड बना सकते है । इस पोस्ट को पढ़ कर आपको एप्लीकेशन के डाउनलोड फाइल साइज और साथ ही साथ उस एप्लीकेशन के यूजर रेटिंग के बारे में भी जानकरी मिलेगी ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के दिल से धन्यवाद !!!!!

Note-इस तरह के एप्लीकेशन के इस्तेमाल करने का सुझाव हम किसी रिश्ते बनाने के लिए नहीं दे रहे है , ये पोस्ट केवल इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध डाटा के अनुसार है । किसी भी एप्लीकेशन के इस्तेमाल करने से पहले आप खुद उसके बारे में पूरी जानकरी को इक्क्ठा करे । किसी भी तरह के धोखा या नुकसान होने पर यह वेबसाइट किसी भी तरह से जिम्मेवार नहीं होगी ।

Read More

Leave a Reply