Last updated on April 17th, 2023 at 12:18 pm
भारत एक कृषि प्रधान देश है , जैसा हम सभी जानते है की कृषि को करने के लिए औजार (खेती के औजार के नाम और चित्र )का इस्तेमाल होता है । आज के इस पोस्ट में हम आपको खेती के औजार के नाम और चित्र & खेती में काम आने वाले औजार के बारे में बतायेगे । जिससे आपको खेती में काम आने वाले औजार के बारे में जानकरी मिल सके । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है खेती में काम आने वाले औजार के विषय में ।
इस पोस्ट में हम आपको कृषि में इस्तेमाल होने वाले कुछ पुराने औजार जिसका आज भी इस्तेमाल हो रहा है के विषय में जानेगे ।
Table of Contents
खेती के औजार के नाम और चित्र
इस पोस्ट में मैंने आप सभी के लिए खेती के औजार के नाम और चित्र के साथ इस पोस्ट में साझा किया है । ऐसे औजार जो हर किसान इस्तेमाल करता है । ये औजार (कृषि के औजार)बड़े खेत के साथ ही छोटे बगीचे में भी इस्तेमाल होते है । चलिए जानते है इस तरह औजारों के विषय में ।
- हंसिया
- खुरपी
- कुल्हाड़ी
- कुदाल
- फावड़ा
- हजारा
- बेलचा
- हल
चलिए जानते है इन सभी औजार के बारे में ।
1- कुदाल
खेती में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख औजार में से एक कुदाल होता है । इसके आगे के भाग नोकीला होता है । कुदाल की मदद से सफाई और खुदाई की जा सकती है । कुदाल का उपयोग किसान काफी समय पहले से करते आ रहे है । कुदाल का उपयोग कर खेत में आर बनाने के लिए भी किया जाता है । इसका इस्तेमाल नाली और खेत में क्यारिया बनाने के लिए किया जाता है ।
कुदाल का उपयोग:
1 | छोटे जगहों पर घास को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । |
2 | कुदाल का उपयोग ज़मीन को बराबर करने में भी किया जाता है । |
3 | कुदाल का उपयोग नाली और आर बनाने में किया जाता है । |
4 | सफाई के अलावा छोटे लेवल के गड्ढे को करने में भी इस्तेमाल किया जाता है । |
5 | कुदाल को अमेज़न से ख़रीदे । |
2- फावड़ा
यह किसान का सबसे मत्वपूर्ण औजार होता है । गांव में सभी किसानो के पास फावड़ा जरूर से होता है । इस फावड़ा का इस्तेमाल करके किसान मिट्टी को खोदने के लिए करता है , बहुत से लोग फावड़ा से परचित होंगे । फावड़ा का इस्तेमाल मिटटी को खोदने और बहार निकलने में किया जाता है। फावड़ा स्टील या लोहे का चौकोन प्लेट का बना हुआ होता है जिसमे ऊपर की तरफ लड़की का हैंडल लगा हुआ होता है ।
फावड़ा का उपयोग:
1 | छोटे जगहों पर घास को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है । |
2 | ज़मीन को समतल करने के लिए भी इस्तेमाल होता है । |
3 | साफ़ सफाई करने के लिए जैसे घास को साफ़ करने के लिए भी इस्तेमाल होता है । |
4 | कचरा को साफ़ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । |
5 | फावड़ा को अमेज़न से ख़रीदे । |
3- खुरपी
गांव में किसान इसका इस्तेमा बहुत करते है । खुरपी एक छोटा सा औजार होता है जो की स्टील या लोहे का बना हुआ सीधा होता है जिसको पकड़ने के लिए प्लास्टिक या लड़की का , मुट्ठा लगा हुआ होता है । खुरपी का इस्तेमाल घर के बाग़ बगीचे में भी किया जाता है । इसका इस्तेमाल मिटटी को निकालने के लिए किया जाता है । खुरपी का इस्तेमाल घास को जड़ से उखाड़ देने के लिए किया जाता है । बहुत से लोग मिटटी को पलटने के लिए भी करते है ।
खुरपी का उपयोग:
1 | खुरपी का इस्तेमाल घास को जड़ से उखाड़ देने के लिए किया जाता है । |
2 | बहुत से लोग मिटटी को पलटने के लिए भी करते है । |
3 | इसका इस्तेमाल मिटटी को निकालने के लिए किया जाता है । |
4 | अमेज़न से खुरपी खरीदने के लिए क्लिक करे । |
4- हंसिया
यह लोहे का बना हुआ होता है । इसमें पकड़ने के लिए लकड़ी का मूठा लगा हुआ होता है । इसका इस्तेमाल फसल को काटने के लिए होता है । इसका बनावट ऐसा होता है की काटने वाले चीज़ को बीच में करके इसको हाथ से खींच देने से कट जाती है । अधिक रूप से इसका इस्तेमाल गैस को काटने के लिए किया जाता है । इसका इस्तेमाल सबसे अधिक फसल को काटने के लिए किया जाता है । ये गांव में सभी किसानो के पास मिलता है । यह एक तेज़ धार वाला औजार होता है ।
हंसिया का उपयोग –
1 | इसका इस्तेमाल सबसे अधिक फसल को काटने के लिए किया जाता है । |
2 | घास को काटने के लिए भी इस्तेमाल होता है । |
3 | अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे । |
5- कुल्हाड़ी
यह एक तेज़ धार वाला औजार होता है । इसमें लकड़ी के हैंडल लगी होती है । आगे का भाग इसका स्टील या लोहे का बना हुआ होता है । यह किसान के बहुत काम आना वाला औजार होता है । इसके इस्तेमाल करते आप लकड़ी को काट सकते है । इसका मुख्य उपयोग काटने का होता है ।
कुल्हाड़ी का उपयोग
1 | इसका इस्तेमाल काटने के लिए किसान करते है । |
2 | पेड़ के तने को काटने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । |
3 | अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे । |
6-हल
आज के समय से भी बहुत पहले से किसान अपने खेत की जुताई के लिए हल का उपयोग करते आ रहे है । हल जिसका मुख्य काम खेत की मिटटी को उलटना होता है । मिटटी के बड़े बड़े गांठों को तोड़ना भी होता है । हल का इस्तेमाल किसान काफी दिन पहले से करते आ रहे है । हल को बैल या भैसा के साथ बाँध दिया जाता है । बंगाल में हल का उपयोग सातवीं शताब्दी के शुरू से ही किये जाने के प्रमाण मिले है । इस बात से ही आप अंदाज़ा लगा लीजिये की इसका इस्तेमाल कितने पुराने समय से होता आ रहा है ।
हल का उपयोग
1 | हल जिसका मुख्य काम खेत की मिटटी को उलटना होता है । |
2 | किसान अपने खेत की जुताई के लिए हल का उपयोग करते आ रहे है । |
3 | अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे । |
7- बेलचा
इसका मुख्य काम मिटटी हटाना या मिटटी को खोदना होता है । इसका उपयोग खेत में मुख्य रूप से मिट्ठी को हटाने के लिए ही होता है । इसमें लम्बा सा हैंडल लगा होता है । ये खेती के अलावा भी कई अन्य जगह पर इस्तेमाल होता है जैसे कोयला के खान में , बर्फ को हटाने में , बड़े बड़े बालू के खान में । कुल मिला कर देखे तो यह एक उपयोगी औजार है ।
बेलचा का उपयोग:
1 | मिटटी को खोदने में इस्तेमाल होता है। |
2 | कचरा साफ़ करने एवमं मलबा उठाने में भी इस्तेमाल होता है। |
3 | अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे । |
8- हजारा
इसका मुख्य इस्तेमाल पानी देने के लिए होता है । इसका बनावट कुछ ऐसा होता है की बड़े से कंटेनर में कई सारे छेद किये रहते है । इन छेद का इस्तेमाल पानी को गिराने के लिए किया जाता है । ये एक पुराने समय से इस्तेमाल में आने वाला औजार होता है । आज भी छोटे किसान बागवानी करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है । इस औजार का इस्तेमाल पानी की बचत को बढ़ावा देने में मदद करता है । जरूरत के अनुरूप ही पौधो को पानी मिलता है । ये सिचाई के लिए इस्तेमाल होने वाला औजार है।
इसका इस्तेमाल कभी कभी पौधो को दवा डालने के लिए भी किया जाता है ।
हजारा का उपयोग:
1 | ये सिचाई के लिए इस्तेमाल होने वाला औजार है। |
2 | आज भी छोटे किसान बागवानी करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है । |
3 | अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे । |
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको किसानो को खेती (खेती के औजार के नाम और चित्र) करने में सहायक औजार के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट (खेती के औजार के नाम और चित्र) आपकी जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!
FOLLOW US :-
Read More On Oye sonam
- Carnivorous Plants Names In Hindi (2023) New
- 365 Days Flowering Plants In India in Hindi – साल भर खिलने वाले फूलों के नाम हिंदी में
- Carpenter Tools Name in Hindi : बढ़ाई के औजारों के नाम और उपयोग
यदि आप मेरे इस पोस्ट में दिए गए अमेज़न के लिंक से कुछ खरीदारी करते है तो मुझे कुछ कमीशन मिल सकता है , जिसके लिए आपका आभार >>>>!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!