8 – खेती के औजार के नाम और चित्र पूरी जानकरी हिंदी में..

भारत एक कृषि प्रधान देश है , जैसा हम सभी जानते है की कृषि को करने के लिए औजार (खेती के औजार के नाम और चित्र )का इस्तेमाल होता है । आज के इस पोस्ट में हम आपको खेती के औजार के नाम और चित्र & खेती में काम आने वाले औजार के बारे में बतायेगे । जिससे आपको खेती में काम आने वाले औजार के बारे में जानकरी मिल सके । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है खेती में काम आने वाले औजार के विषय में ।

खेती के औजार के नाम और चित्र
खेती के औजार के नाम और चित्र

इस पोस्ट में हम आपको कृषि में इस्तेमाल होने वाले कुछ पुराने औजार जिसका आज भी इस्तेमाल हो रहा है के विषय में जानेगे ।

खेती के औजार के नाम और चित्र

इस पोस्ट में मैंने आप सभी के लिए खेती के औजार के नाम और चित्र के साथ इस पोस्ट में साझा किया है । ऐसे औजार जो हर किसान इस्तेमाल करता है । ये औजार (कृषि के औजार)बड़े खेत के साथ ही छोटे बगीचे में भी इस्तेमाल होते है । चलिए जानते है इस तरह औजारों के विषय में ।

  1. हंसिया
  2. खुरपी
  3. कुल्हाड़ी
  4. कुदाल
  5. फावड़ा
  6. हजारा
  7. बेलचा
  8. हल

चलिए जानते है इन सभी औजार के बारे में ।

1- कुदाल

खेती में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख औजार में से एक कुदाल होता है । इसके आगे के भाग नोकीला होता है । कुदाल की मदद से सफाई और खुदाई की जा सकती है । कुदाल का उपयोग किसान काफी समय पहले से करते आ रहे है । कुदाल का उपयोग कर खेत में आर बनाने के लिए भी किया जाता है । इसका इस्तेमाल नाली और खेत में क्यारिया बनाने के लिए किया जाता है ।

kudal

कुदाल का उपयोग:

1छोटे जगहों पर घास को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
2कुदाल का उपयोग ज़मीन को बराबर करने में भी किया जाता है ।
3कुदाल का उपयोग नाली और आर बनाने में किया जाता है ।
4सफाई के अलावा छोटे लेवल के गड्ढे को करने में भी इस्तेमाल किया जाता है ।
5कुदाल को अमेज़न से ख़रीदे

2- फावड़ा

यह किसान का सबसे मत्वपूर्ण औजार होता है । गांव में सभी किसानो के पास फावड़ा जरूर से होता है । इस फावड़ा का इस्तेमाल करके किसान मिट्टी को खोदने के लिए करता है , बहुत से लोग फावड़ा से परचित होंगे । फावड़ा का इस्तेमाल मिटटी को खोदने और बहार निकलने में किया जाता है। फावड़ा स्टील या लोहे का  चौकोन प्लेट का बना हुआ होता है जिसमे ऊपर की तरफ लड़की का हैंडल लगा हुआ होता है ।

favda

फावड़ा का उपयोग:

1छोटे जगहों पर घास को साफ़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
2ज़मीन को समतल करने के लिए भी इस्तेमाल होता है ।
3साफ़ सफाई करने के लिए जैसे घास को साफ़ करने के लिए भी इस्तेमाल होता है ।
4कचरा को साफ़ करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है ।
5फावड़ा को अमेज़न से ख़रीदे

3- खुरपी

गांव में किसान इसका इस्तेमा बहुत करते है । खुरपी एक छोटा सा औजार होता है जो की स्टील या लोहे का बना हुआ सीधा होता है जिसको पकड़ने के लिए प्लास्टिक या लड़की का , मुट्ठा लगा हुआ होता है । खुरपी का इस्तेमाल घर के बाग़ बगीचे में भी किया जाता है । इसका इस्तेमाल मिटटी को निकालने के लिए किया जाता है । खुरपी का इस्तेमाल घास को जड़ से उखाड़ देने के लिए किया जाता है । बहुत से लोग मिटटी को पलटने के लिए भी करते है ।

KURPI

खुरपी का उपयोग:

1खुरपी का इस्तेमाल घास को जड़ से उखाड़ देने के लिए किया जाता है ।
2बहुत से लोग मिटटी को पलटने के लिए भी करते है ।
3इसका इस्तेमाल मिटटी को निकालने के लिए किया जाता है ।
4अमेज़न से खुरपी खरीदने के लिए क्लिक करे ।

4- हंसिया

यह लोहे का बना हुआ होता है । इसमें पकड़ने के लिए लकड़ी का मूठा लगा हुआ होता है । इसका इस्तेमाल फसल को काटने के लिए होता है । इसका बनावट ऐसा होता है की काटने वाले चीज़ को बीच में करके इसको हाथ से खींच देने से कट जाती है । अधिक रूप से इसका इस्तेमाल गैस को काटने के लिए किया जाता है । इसका इस्तेमाल सबसे अधिक फसल को काटने के लिए किया जाता है । ये गांव में सभी किसानो के पास मिलता है । यह एक तेज़ धार वाला औजार होता है ।

hasiya

हंसिया का उपयोग

1इसका इस्तेमाल सबसे अधिक फसल को काटने के लिए किया जाता है ।
2घास को काटने के लिए भी इस्तेमाल होता है ।
3अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे ।

5- कुल्हाड़ी

यह एक तेज़ धार वाला औजार होता है । इसमें लकड़ी के हैंडल लगी होती है । आगे का भाग इसका स्टील या लोहे का बना हुआ होता है । यह किसान के बहुत काम आना वाला औजार होता है । इसके इस्तेमाल करते आप लकड़ी को काट सकते है । इसका मुख्य उपयोग काटने का होता है ।

kuladi

कुल्हाड़ी का उपयोग

1इसका इस्तेमाल काटने के लिए किसान करते है ।
2पेड़ के तने को काटने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है ।
3अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे ।

6-हल

आज के समय से भी बहुत पहले से किसान अपने खेत की जुताई के लिए हल का उपयोग करते आ रहे है । हल जिसका मुख्य काम खेत की मिटटी को उलटना होता है । मिटटी के बड़े बड़े गांठों को तोड़ना भी होता है । हल का इस्तेमाल किसान काफी दिन पहले से करते आ रहे है । हल को बैल या भैसा के साथ बाँध दिया जाता है । बंगाल में हल का उपयोग सातवीं शताब्दी  के शुरू से ही किये जाने के प्रमाण मिले है । इस बात से ही आप अंदाज़ा लगा लीजिये की इसका इस्तेमाल कितने पुराने समय से होता आ रहा है ।

hal

हल का उपयोग

1हल जिसका मुख्य काम खेत की मिटटी को उलटना होता है ।
2किसान अपने खेत की जुताई के लिए हल का उपयोग करते आ रहे है ।
3अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे ।

7- बेलचा

इसका मुख्य काम मिटटी हटाना या मिटटी को खोदना होता है । इसका उपयोग खेत में मुख्य रूप से मिट्ठी को हटाने के लिए ही होता है । इसमें लम्बा सा हैंडल लगा होता है । ये खेती के अलावा भी कई अन्य जगह पर इस्तेमाल होता है जैसे कोयला के खान में , बर्फ को हटाने में , बड़े बड़े बालू के खान में । कुल मिला कर देखे तो यह एक उपयोगी औजार है ।

बेलचा का उपयोग:

1मिटटी को खोदने में इस्तेमाल होता है।
2कचरा साफ़ करने एवमं मलबा उठाने में भी इस्तेमाल होता है।
3अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे ।

8- हजारा

इसका मुख्य इस्तेमाल पानी देने के लिए होता है । इसका बनावट कुछ ऐसा होता है की बड़े से कंटेनर में कई सारे छेद किये रहते है । इन छेद का इस्तेमाल पानी को गिराने के लिए किया जाता है । ये एक पुराने समय से इस्तेमाल में आने वाला औजार होता है । आज भी छोटे किसान बागवानी करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है । इस औजार का इस्तेमाल पानी की बचत को बढ़ावा देने में मदद करता है । जरूरत के अनुरूप ही पौधो को पानी मिलता है । ये सिचाई के लिए इस्तेमाल होने वाला औजार है।

इसका इस्तेमाल कभी कभी पौधो को दवा डालने के लिए भी किया जाता है ।

हजारा का उपयोग:

1ये सिचाई के लिए इस्तेमाल होने वाला औजार है।
2आज भी छोटे किसान बागवानी करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है ।
3अमेज़न से खरीदने के लिए क्लिक करे ।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको किसानो को खेती (खेती के औजार के नाम और चित्र) करने में सहायक औजार के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट (खेती के औजार के नाम और चित्र) आपकी जानकरी को बढ़ाने में मदद करेगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

Read More On Oye sonam

यदि आप मेरे इस पोस्ट में दिए गए अमेज़न के लिंक से कुछ खरीदारी करते है तो मुझे कुछ कमीशन मिल सकता है , जिसके लिए आपका आभार >>>>!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Leave a Reply