नमस्ते दोस्तों कैसे आप सभी ,आज के अपने इस पोस्ट (IRFC Share Target Price in Hindi )में हम आप सभी को रेलवे से जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण स्टॉक के टारगेट प्राइस ,कंपनी की प्रोफाइल, कंपनी के बैलेंस शीट के बारे में पूरी जानकारी अपने इस पोस्ट में हम देंगे ,इस पोस्ट में हम कंपनी के स्टॉक के प्राइस के टारगेट जो की अलग-अलग एक्सपर्ट द्वारा दिया गया है के बारे में बताएंगे ।
जैसा हम सभी जानते हैं आरएफसी एक रेलवे का महत्वपूर्ण शेयर है जो की पिछले कुछ सालों में एक बहुत ही अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है तो बिना समय को बर्बाद किये जानते हैं आरएफसी शेयर का टारगेट प्राइस इन हिंदी जो की साल 2025 से 2031 तक का एक अनुमान अपने इस पोस्ट में दे रहे है ।
ABOUT IRFC Details in Hindi
भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की यह एक कंपनी है इस कंपनी का मुख्य कार्य घरेलू और विदेशी निवेशको से धन को इकट्ठा कर भारतीय रेलवे की जरूरत को पूरा करना है इस कंपनी की स्थापना 12 दिसंबर 1986 को हुआ था ।
इस कंपनी का मुख्य कार्य भारतीय रेल के प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना भी होता है भारतीय रेल के काम को मुख्य रूप से करने वाली कम्पनी में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ,कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL), पिपावाव रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PRCL), और रेलटेल है । अगर देखा जाये तो इस कम्पनी ने अब तक 13349 लोकोमोटिव, 73979 यात्री कोच, 259661 वैगनों के अधिग्रहण KE लिए लोन देने का कार्य को किया है ।
कम्पनी का नाम | आईआरएफसी लिमिटेड (IRFC – Indian Railway Finance Corporation Limited) |
स्थापना वर्ष | 12 दिसम्बर, 1986 |
सेक्टर का नाम | रेलवे और फाइनेंस सेक्टर |
शेयर लिस्ट होने की दिनांक | 29 जनवरी, 2021 |
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट है | NSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर) |
एनएसई कोड | IRFC |
बीएसई कोड | 543257 |
International Securities Identification Number | INE053F01010 |
मार्केट कैप | ₹ 2,21,969 करोड़ |
फेस वैल्यू | ₹10.0 |
मुख्यालय | नई दिल्ली, भारत |
फाउंडर | भारतीय सरकार |
IRFC के वितीय आंकड़े :
STOCK NAME | IRFC |
ROCE | 5.73 % |
ROE | 13.7 % |
Market Cap | ₹ 2,21,969 करोड़ |
CMP | ₹150.74 |
52W High | ₹229.00 |
52W Low | ₹65.75 |
Face Value | ₹ 10.0 |
P/E Ratio | 34.4 |
Dividend Yield | 0.88 % |
IRFC Shareholding Pattern :
IRFC में टोटल प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 86.36%, FII’s के पास 1.11%, DII’s के पास 1.08% और पब्लिक के पास 11.45% शेयरहोल्डिंग पैटर्न है।
Promoters | 86.36% |
FII’s | 1.11% |
DII’s | 1.08% |
Public | 11.45% |
HBL POWER SHARE PRICE TARGET IN HINDI
IRFC Share Target Price in Hindi (2025, 2026, 2027, 2030)
Year | Minimum Target | Maximum Target |
2025 | ₹203 | ₹220 |
2026 | ₹235 | ₹271 |
2027 | ₹305 | ₹385 |
2030 | ₹750 | ₹890 |
यदि बात करते है IRFC के कुल प्रॉफिट और लॉस के अकाउंट को आप नीचे दिए इमेज के माध्यम से पूरा अनुमान लगा सकते है कम्पनी की प्रॉफिट और लॉस के विषय में वैसे देखा जाये तो मार्च 2022 में कम्पनी का टोटल नेट प्रॉफिट 6,090 करोड़ रूपये था जो की मार्च 2023 में बढ़कर 6,167 करोड़ रूपये तथा वहीं मार्च 2024 में टोटल नेट प्रॉफिट 6,412 करोड़ रूपये हो गया था ।
FAQ :
Q : क्या IRFC शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना अच्छा है?
ANS : यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है तो आप कर सकते है , लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखे की आप अपने विवेक और अपने एडवाइजर के अनुसार निवेश करे ।
Q : IRFC क्या काम करता है?
ANS : भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की यह एक कंपनी है इस कंपनी का मुख्य कार्य घरेलू और विदेशी निवेशको से धन को इकट्ठा कर भारतीय रेलवे की जरूरत को पूरा करना है इस कंपनी की स्थापना 12 दिसंबर 1986 को हुआ था ।
Q : आईआरएफसी का मालिक कौन है?
ANS : आईआरएफसी का मालिक भारत सरकार है ।
Q : IRFC कंपनी क्या काम करती है?
ANS : इस कंपनी का मुख्य कार्य घरेलू और विदेशी निवेशको से धन को इकट्ठा कर भारतीय रेलवे की जरूरत को पूरा करना है इस कंपनी की स्थापना 12 दिसंबर 1986 को हुआ था ।
निष्कर्ष
आशा करते है आपने इस पोस्ट IRFC Share Target Price in Hindi-को पूरा पढ़ा होगा , इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के भी साझा करे । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े ।
यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने स्तर पर अपनी जानकारी और अपनी वित्तीय सलाहकार से सलाह लेने के बाद ही इस तरह के शेयर में निवेश करें मेरा यह पोस्ट केवल और केवल एजुकेशन के लिए है मैं किसी तरह से किसी भी शेयर को BUY और SELL के लिए नहीं कह रहा हूं ।
READ MORE | VISIT HOME PAGE |