Information About Monkey In Hindi –बन्दर के बारे में जानकारी

Last updated on January 16th, 2023 at 09:21 pm

आज के इस पोस्ट में हम आपको बन्दर के बारे में कुछ अजीब लेकिन वास्तविक जानकरी (Information About Monkey In Hindi) &Monkey Essay in Hindi को देंगे । इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तथ्य जो आपको हैरान कर देंगे । चलिए बिना समय को खराब किये जानते है बन्दर के बारे में कुछ रोचक तथ्य को । इस जानकारी का उपयोग करते आप बन्दर पर निबंध भी लिख सकते है ।

बन्दर के बारे में जानकारी – Information About Monkey in Hindi

Information About Monkey In Hindi –बन्दर के बारे में जानकारी
Information About Monkey In Hindi –बन्दर के बारे में जानकारी
  • बन्दर को अक्सर उचाई वाले जगह पर रहना पसंद होता है । इस लिए आपने भी देखा होगा वो हमेशा से ऊंचे पेड़ पर या कोई बड़ी उची इमारत पर रहते है ।
  • बन्दर का डीएनए 98% तक मनुष्य से मिलता है , इस कारण से ही बन्दर को मनुष्य का पूर्वज कहा जाता है ।
  • बन्दर जो की आपस में बातचीत के लिए अपने चेहरे के हाव भाव  , और अपने शरीर के हरकतों का इस्तेमाल करते है ।
  • बन्दर जो की पुरे दुनिया में पाए जाते है । पूरी दिनिया में बन्दर की प्रजाति 264 से भी अधिक होता है ।
  • बन्दर को उनके प्रजाति के आधार पर दो भाग में बाटा जाता है , एशिया और अफ्रीका में पाए जाते हैं ओल्ड वर्ल्ड मंकी की श्रेणी में आते हैं।
  • अमेरिका में पाए जाने वाले बन्दर को न्यू वर्ल्ड मंकी कहा जाता है।
  • बन्दर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है की बन्दर इस धरती पर लगभग  50 लाख साल से मौजूद हैं।
  • स्पाइडर मंकी की पूछ इतना लम्बा और मजबूत होता है की वो अपने पूछ पर पुरे शरीर का वजन उठा सकता है ।
  • Howler monkey  जो की इनके ही प्रजाति का ही होता है उसका आवाज सबसे अधिक होता है । उसकी आवाज जो की 3 मील की दूरी से भी सुना जा सकता है ।
  • बन्दर को मनोरंजन के लिए सर्कस में भी रखा जाता है ।
  • बहुत से लोग बन्दर को पालते है , एक बन्दर अपने मालिक के प्रति बफादार भी होते है ।
  • उत्तरप्रदेश के फतहेपुर में  एक अजीब से घटना देखने को मिला था ,जहाँ बन्दर के मालिक की मौत के तुरंत बाद बंदर ने भी अपने प्राण त्याग दिए थे और दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया था ।
  • क्या आप जानते है 14 दिसंबर को बन्दर दिवस (Monkey Day) के रूप में मनाया जाता है।
  • क्या आप जानते है बन्दर एक ऐसा जानवर होता है जो केले को मनुष्य की तरह चील कर खाते है ।
  • बन्दर जो की केले को उल्टा चील कर खाते है ।

Monkey Essay in Hindi

  • बन्दर का डीएनए मनुष्य से 98% मिलता है ।
  • सबसे तेज़ बन्दर को  Patas Monkey कहा जाता है जो की जमीन पर 55 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकते हैं।
  • क्या आपको मालूम है मलेशिया और थाईलैंड में नारियल तोड़ने के लिए ट्रैंनिंग दिया जाता है ।
  • क्या आपको मालूम है जापान में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है जहाँ पर बंदरों को वेटर की तरह उपयोग किया जाता है।
  • क्या आपको मालूम है बन्दर की कुछ प्रजातिया सफ़ेद और काळा रंग के पाई जाती है ।
  • क्या आपको मालूम है बन्दर की आयु 50 साल तक हो सकता है ।
  • चार्ल्स डार्विन ने भी बताया था की हमारे पूर्वज जो की  बन्दर ही थे और समय के साथ ही शारीरिक और मानसिक बदलाव होता गया और बाद में हम इन्सान बन गये।

10 lines About Monkey in Hindi

  • आपको मालूम होना चाहिए अंतरिक्ष में जाने वाला अल्बर्ट-II पहला बंदर था। उसे 14 जून, 1949 को चन्द्रमा पर ले जाया गया था।
  • हिन्दू धर्म के अनुसार बन्दर जो की भगवन हनुमान से जुड़े हुए है ।
  • इसी तरह से जैन धर्म में बन्दर का देविक महत्व है ।
  • क्या आपको मालूम है नर बन्दर मादा बंदरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने पेशाब को अपने शरीर पर लगा लेता है।
  • क्या आप जानते है मादा एक बार में केवल एक ही बच्चे पैदा करती है।
  • बंदर सर्वाहारी जानवर होते है ।
  • बन्दर के खाने में फल, फूल, पत्ते, बीज, शहद, से लेकर अंडे, कीड़े और सरीसृप जैसी मांसाहारी चीजें भी हो सकतीं हैं।
  • बन्दर हमेशा झुंड में रहते है ।
  • बन्दर एक सामाजिक प्राणी होते है ।
  • क्या आप जानते है  Pygmy Marmoset प्रजाति के बंदर दुनिया के सबसे छोटे बंदर होते हैं ।
  • क्या आप जानते है सबसे बड़ी प्रजाति का नाम मैनड्रिलस स्फिंक्स  है ।

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में :-

इस पोस्ट में हमने आपको बन्दर के बारे में जानकारी   (Information About Monkey in Hindi) के साथ ही Monkey Essay in Hindi के बारे में भी जानकरी दिया । इस पोस्ट को पढ़ के आपको बन्दर के बारे में रोचक जानकारी मिला होगा ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद !!!!

Read More On Oyesonam 

Leave a Reply