How To Measure BRA Size In HINDI : कैसे ब्रा की साइज नापे?

How To Measure BRA Size In HINDI – नमस्ते दोस्तों , आज के इस पोस्ट में ऐसे की कॉमन समस्या के बारे में बात करते है जिसके बारे बहुत से लोगो को नहीं पता है , अनेक ऐसे रिसर्च में दावे किये गए है की 80 % से अधिक महिलाओ को सही ब्रा की साइज नहीं मालूम होता है , या ऐसे कहे की वो गलत साइज की ब्रा पहनती है ।

How To Measure BRA Size In HINDI
How To Measure BRA Size In HINDI

इस पोस्ट में हम आपको कैसे ब्रा की साइज नापे? , How To Measure BRA Size In HINDI .चलिये इस पोस्ट की शुरुवात करते है वो जानते है आखिर कैसे कप साइज और ब्रा का साइज नापे ,और सही ब्रा साइज के बारे जाने ।

कैसे ब्रा की साइज नापे? How To Measure BRA Size In HINDI

अपनी ब्रा की सही साइज नापने के लिए आपको Measuring Tape  की जरूरत होगी , Measuring टेप की मदद से हम कप साइज और Band की साइज को नाप लेंगे । जानते है सबसे पहले band  की साइज को कैसे नापे ।

Band Ki Size Ko Kaise Naape

band  की साइज को नापने लिए सबसे पहले हमे Measuring टेप की जरूरत होगी , Measuring टेप से आपको अपने ब्रैस्ट के चारो तरफ की लम्बाई को नापना होगा , पर ध्यान देने की जरूरत है की आपकी बाह नीचे की तरफ रहे । अब जब आपने band की साइज को नाप लिया है , आपके नापे हुए साइज ओड नंबर में हो तो आपको उसमे 1 को जोड़ लेना चाहिए । उदाहरण के रूप में – यदि आपका band की साइज 27,31,33,35,39,41 हो तो आपको उसमे 1 को जोड़ लेना चाहिए । यदि आपके नापे गए साइज के अनुसार आपका band की साइज 35 आये तो आपको उसमे 1 को जोड़ लेना चाहिए , और आपका band की साइज 36 इंच होगी ।

Cup साइज नापे

सबसे पहले आपने Band की साइज को नापा , अब आपको अपने ब्रैस्ट की Cup साइज को नापना होगा , Cup साइज को नापने के लिए आपको Measuring tape को ब्रैस्ट के ऊपर रखे और चारो तरफ की नाप को ले , ध्यान रखे की टेप को अधिक टाइट नहीं करे , आप टेप को ब्रैस्ट के उभरे वाले जगह से ही नाप ले । टेप को बिलकुल ही सीधा पकडे ।

अब जब नाप आपके सामने है तो , आपको फर्क दिख रहा होगा band की साइज तुलना में cup की साइज अधिक होगी , क्योकि band में आपने ब्रैस्ट के नीचे से नाप लिया था , cup में ब्रैस्ट के ऊपर से नाप लिया गया ।

अब सवाल ये है की आखिर कैसे सही ब्रा की साइज को समझे , अब आपको उदाहरण के साथ बताता हु , जैसे यदि आपने नाप लिया जिसमे आपके band की साइज 35 आती है और cup की size 38 आती है , band जो की ओड नंबर आया उसमे 1 जोड़ लेते है , अब band की साइज 36 और cup की साइज 38 है , दोनों का अंतर् 2 है इसका मतलब आपको 36 बी का ब्रा पहना चाहिए ।

इस चीज़ को अच्छे से समझने के लिए नीचे हमने चार्ट बनाया है जो आपकी समस्या का हल करेगा ।

CUP & BAND साइज का अंतर्CUP साइज
1 इंच से कमAA
1 इंचA
2 इंचB
3 इंचC
4 इंचD
5 इंचDD
6 इंचDDD
7 इंचDDDD
8 इंचG/F
How To Measure BRA Size In HINDI &  ब्रा के साइज़ को नापें

अब हम सही नाप की ब्रा को बाजार से सही नाप की ब्रा को खरीद सकते है , क्योकि हमे अपने BAND की साइज़ CUP की साइज दोनों मालूम है ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको सही ब्रा को कैसे नापे &  ब्रा के साइज़ को नापें (How To Measure BRA Size In HINDI ) के बारे में बतायेगे । इस पोस्ट को पढ़ कर आपको सही ब्रा साइज को कैसे नापे के बारे में आपको जानकी मिल गई । आशा करते है ये पोस्ट आपकी जरूरत के अनुसार आपकी ज्ञान को बढ़ने वाला होगा ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के धन्यवाद !!!!

Q – महिलाओं को ब्रा पहनने की आवश्यकता क्यों है?

ANS- इसकी आवश्यकता इस लिए भी है , की ये आपके ब्रैस्ट और खंधे को सपोर्ट देता है । ये आपके शरीर के आकर को आकर्षक बनता है ।

Q – क्या होगा यदि आप गलत आकार की ब्रा पहनते हैं?

ANS- गलत साइज के ब्रा पहने पर आपको पीठ, गर्दन और सिरदर्द और गलत ब्रा आपके बॉडी के मूवमेंट में अवरोध पहुचायेगी ।

READ MORE ON OYESONAM