भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल । Historical Monuments Of India In hindi

Historical Monuments Of India In hindi -भारत जो की बहुत ही प्राचीन देश है । भारत के विभिन्न हिस्सों में कई राजाओं ने बहुत लम्बे समय तक राज किया । अनेक राजा लोगो ने भारत में कई ऐतिहासिक स्मारकों का निर्माण करवाया था । जिस कारण देश के हर हिस्से में आपको कई भव्य किलेमहलईमारतमंदिर और स्थान दीखते है । जो की आज भी बड़े शान से खड़े है और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है । इस देश के गौरव का गुणगान कर रहे है ।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको ऐसी ही कुछ ऐतिहासिक स्मारकों Historical Monuments Of India के बारे में बता रहे है । जो इस देश के लिए महान बनाते है ।

ऐतिहासिक स्थल लाल किला Historical Monuments Of India In Hindi

Historical Monuments Of India In Hindi
Image By : Google (Historical Monuments Of India In hindi)

लाल किला‘ जो की दिल्ली में दिल्ली मे यमुना नदी के तट पर है । ‘लाल किला’ जो की पुरे भारत के घूमने वाले पर्यटक स्थानों मे काफी मशहूर है ।जहाँ न केवल देश से बल्कि विदेश से लोग ,इस किले को देखने और समझने आते है । यह किला भारत आने वाले पर्यटकों के लिये एक खास पर्यटन स्थल होता है । लाल किला जो की एक एतिहासिक किला है जिसका निर्माण सन् 1648 ईस्वी मे शाहजहाँ ने करवाया था । भारत के आजादी के बाद से हर साल इस किले पर ही 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया जाता है ।

ऐतिहासिक स्मारक हवा महल Historical Monuments Of India In Hindi

image by : Google (Historical Monuments Of India In hindi)

हवा महल जो की जयपुर का एक प्रमुख्य पर्यटन स्थल है । हवा महल को महाराणा सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1799 ईस्वी मे बनवाया था ।हवा महल पिरामिड आकर मे लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हुआ एक ईमारत है । जो की जमीन से 50 फीट कि ऊंचाई तक है । हवा महल का नाम इसके अदभुत बनावट इसमें मौजूद कुल 953 खिड़कियाँ है। खिड़कियाँ से हमेशा ठंडी हवा महल मे प्रवेश करतीं है । गर्मियों के दिनों मे भी महल को ठंडा बनाये रखतीं है। यह महल जो की पांच मंजिला ईमारत है । जहाँ ऊपर के तीन मंजिल कि चौड़ाई एक कमरे के बराबर है ।जबकि नीचे के दो मंजिल में केवल आँगन है । हवा महल के निर्माण का मुख्य कारण साही राजपूत महिलाओं को झरोखों मे से सड़क पे हो रहे उत्सव को देखने कि अनुमति देना था ।

Historical Monuments Of India In Hindi आमेर किला

image by : google

आमेर के किले को ही अम्बर किले के नाम से भी जाना जाता है । इस किले को महाराजा मान सिंह  ने सन् 1592 ईस्वी मे बनवाया गया था । यह किला गुलाबी और पीले बलुआ पत्थरों से मिल कर बना हुआ है । यह किला अरावली पहाड़ियो कि चोटी पर स्थित जयपुर सिटी से लगभग 11 किलोमीटर कि दुरी पर स्थित है । इस महल के चारो तरफ 12 किलोमीटर  के दायरे में ऊँची और मोटी दिवार का निर्माण है । जो इस महल को सुरक्षित रखने के लिए किया गया था ।

Historical Monuments Of India In Hindi ऐतिहासिक जगह इंडिया गेट

image by Google

जब कभी भी बात दिल्ली की होती है । कही न कही इंडिया गेट की छवि दिमाग में जरुर आता है । दिल्ली के राजपथ मार्ग पर स्थित इंडिया गेट का निर्माण वर्ष 1931 में उन 90000 शहीदों की याद में करवाया गया था । जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के साथ एंग्लो-अफगान युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी । इंडिया गेट के परिसर में स्थित अमर जवान ज्योति जो लगातार 1971 से जल रही है । शाम के वक्त इंडिया गेट की लाइटिंग देखने लायक होती है । प्र्त्येक साल इंडिया गेट जो की 26 जनवरी के परेड की मेजबानी करता है । इस भव्य परेड को देखने देश के प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहते हैं ।

भारत के ऐतिहासिक मंदिर कोणार्क सूर्य मंदिर

image by commmons.wikimedia.org

कोणार्क सूर्य मंदिर जो की भारत के उड़ीसा राज्य के कोणार्क नामक शहर में स्थित है । यह मंदिर हिन्दू देवता सूर्य देव को समर्पित है । जिसका निर्माण पूर्वी गंगा सम्राज्य के महाराजा नरसिंह देव प्रथम ने 1250 ईस्वी पूर्व बनवाया था ।

भारत के प्रमुख ऐतिहासिक मंदिर गोल्डन टेम्पल

image by : google

भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में यह मंदिर है ।अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर जिसको हर मन्दिर नाम से भी जाना जाता है । सिख धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में सबसे अहम माना जाता है । इसकी स्थापना सन् 1574 ईस्वी में सिख्खों के चौथे गुरु राम दस जी ने की थी । इस गुरूद्वारे के सबसे उपरी हिस्से को करीब करीब 400 किलो सोने की लगत से बनवाया गया है । जिसके कारण ही इसे स्वर्ण मंदिर का नाम दिया गया था ।

भारत की ऐतिहासिक जगह सिटी पैलेस

मेवाड़ कि शान कहे जाने वाला “सिटी पैलेस” को महाराजा उदय सिंह ने साल 1553 में बनवाये थे । सिटी पैलेस आपको राजपूत भव्य कल्चर का एहसास करवाता है । इस भव्य महल के अंदर राजस्थानी, मोगलाई ,यूरोपियन और चीनी वास्तुकला देखि जा सकती है । इस भव्य महल परिसर मे ग्यारह और महल है । जिसमे की दिल्खुश महलभीम बिलासकृष्ण बिलासमोती महल, अमर बिलाशशीश महल और जेनान महल शामिल है ।

भारत की ऐतिहासिक स्थल विक्टोरिया मेमोरियल

image by : google

कोलकोता का विक्टोरिया मेमोरियल जो की रानी विक्टोरिया को समर्पित है । इस महल का निर्माण लार्ड कर्ज़न ने साल 1906 से 1921 के बीच करवाया था । यह महल सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है । इस महल के चारो तरफ झील और बाग-बगीचे है जो की पर्यटकों को बहुत अच्छा अनुभव देते है । विक्टोरिया मेमोरियल के अन्दर एक संग्राहलय भी है । जहाँ पर लगभग 3 हजार से भी ज़्यदा वस्तुए रखी हुई है ।

भारत के ऐतिहासिक स्मारक ताज महल

सन् 1632 ईस्वी में ताजमहल का निर्माण  शाहजहाँ ने अपनी प्रिय बेगम मुमताज महल की याद में करवाया था । यह सफ़ेद संगमरमर से बानी इस इमारत जिसके आस पास हरे भरे बाग बगीचे, पुल और पानी का फव्वारा बना हुआ है । इसको देखने देश से ही नही बल्कि विदेशों से भी लाखों कि संख्या में पर्यटक, इसकी सुन्दरता को देखने आते है ।ताजमहल दुनिया के सात अजूबो में भी शामिल है ।

भारत के ऐतिहासिक मंदिर लोटस टेम्पल

image by : google

लोटस टेम्पल एक सफ़ेद कमल के फूल के समान दिखाई देता है । जो की दिल्ली के नेहरु प्लेस में स्थित है । इस खुबसूरत मंदिर का निर्माण साल 1986 में करवाया गया था । इस मंदिर का वास्तुकार एक कनाडाई व्यक्ति था । जो की फारिवोज साहबा के नाम से जाना जाता था ।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ Historical Monuments Of India In हिंदी के विषय में जानकारी दिया । आशा करते है ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा ।

इसे भी पढ़े

गोवा के बारे में कुछ रोचक जानकरी। Interesting Facts About Goa In Hindi

जयपुर के दर्शनीय स्थल | Tourist Place of Jaipur To Visit In Hindi

Varanasi Is Called City Of Temples। वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल

शिमला में घूमने की जगह । Shimla Tourist Places In Hindi

Leave a Reply