Historical Monuments Of India In hindi -भारत जो की बहुत ही प्राचीन देश है । भारत के विभिन्न हिस्सों में कई राजाओं ने बहुत लम्बे समय तक राज किया । अनेक राजा लोगो ने भारत में कई ऐतिहासिक स्मारकों का निर्माण करवाया था । जिस कारण देश के हर हिस्से में आपको कई भव्य किले, महल, ईमारत, मंदिर और स्थान दीखते है । जो की आज भी बड़े शान से खड़े है और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है । इस देश के गौरव का गुणगान कर रहे है ।
आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको ऐसी ही कुछ ऐतिहासिक स्मारकों Historical Monuments Of India के बारे में बता रहे है । जो इस देश के लिए महान बनाते है ।
Table of Contents
ऐतिहासिक स्थल लाल किला Historical Monuments Of India In Hindi

‘लाल किला‘ जो की दिल्ली में दिल्ली मे यमुना नदी के तट पर है । ‘लाल किला’ जो की पुरे भारत के घूमने वाले पर्यटक स्थानों मे काफी मशहूर है ।जहाँ न केवल देश से बल्कि विदेश से लोग ,इस किले को देखने और समझने आते है । यह किला भारत आने वाले पर्यटकों के लिये एक खास पर्यटन स्थल होता है । लाल किला जो की एक एतिहासिक किला है जिसका निर्माण सन् 1648 ईस्वी मे शाहजहाँ ने करवाया था । भारत के आजादी के बाद से हर साल इस किले पर ही 15 अगस्त के दिन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया जाता है ।
ऐतिहासिक स्मारक हवा महल Historical Monuments Of India In Hindi

हवा महल जो की जयपुर का एक प्रमुख्य पर्यटन स्थल है । हवा महल को महाराणा सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1799 ईस्वी मे बनवाया था ।हवा महल पिरामिड आकर मे लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना हुआ एक ईमारत है । जो की जमीन से 50 फीट कि ऊंचाई तक है । हवा महल का नाम इसके अदभुत बनावट इसमें मौजूद कुल 953 खिड़कियाँ है। खिड़कियाँ से हमेशा ठंडी हवा महल मे प्रवेश करतीं है । गर्मियों के दिनों मे भी महल को ठंडा बनाये रखतीं है। यह महल जो की पांच मंजिला ईमारत है । जहाँ ऊपर के तीन मंजिल कि चौड़ाई एक कमरे के बराबर है ।जबकि नीचे के दो मंजिल में केवल आँगन है । हवा महल के निर्माण का मुख्य कारण साही राजपूत महिलाओं को झरोखों मे से सड़क पे हो रहे उत्सव को देखने कि अनुमति देना था ।
Historical Monuments Of India In Hindi आमेर किला

आमेर के किले को ही अम्बर किले के नाम से भी जाना जाता है । इस किले को महाराजा मान सिंह ने सन् 1592 ईस्वी मे बनवाया गया था । यह किला गुलाबी और पीले बलुआ पत्थरों से मिल कर बना हुआ है । यह किला अरावली पहाड़ियो कि चोटी पर स्थित जयपुर सिटी से लगभग 11 किलोमीटर कि दुरी पर स्थित है । इस महल के चारो तरफ 12 किलोमीटर के दायरे में ऊँची और मोटी दिवार का निर्माण है । जो इस महल को सुरक्षित रखने के लिए किया गया था ।
Historical Monuments Of India In Hindi ऐतिहासिक जगह इंडिया गेट

जब कभी भी बात दिल्ली की होती है । कही न कही इंडिया गेट की छवि दिमाग में जरुर आता है । दिल्ली के राजपथ मार्ग पर स्थित इंडिया गेट का निर्माण वर्ष 1931 में उन 90000 शहीदों की याद में करवाया गया था । जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के साथ एंग्लो-अफगान युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दे दी थी । इंडिया गेट के परिसर में स्थित अमर जवान ज्योति जो लगातार 1971 से जल रही है । शाम के वक्त इंडिया गेट की लाइटिंग देखने लायक होती है । प्र्त्येक साल इंडिया गेट जो की 26 जनवरी के परेड की मेजबानी करता है । इस भव्य परेड को देखने देश के प्रधानमंत्री भी उपस्थित रहते हैं ।
भारत के ऐतिहासिक मंदिर कोणार्क सूर्य मंदिर

कोणार्क सूर्य मंदिर जो की भारत के उड़ीसा राज्य के कोणार्क नामक शहर में स्थित है । यह मंदिर हिन्दू देवता सूर्य देव को समर्पित है । जिसका निर्माण पूर्वी गंगा सम्राज्य के महाराजा नरसिंह देव प्रथम ने 1250 ईस्वी पूर्व बनवाया था ।
भारत के प्रमुख ऐतिहासिक मंदिर गोल्डन टेम्पल

भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में यह मंदिर है ।अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर जिसको हर मन्दिर नाम से भी जाना जाता है । सिख धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में सबसे अहम माना जाता है । इसकी स्थापना सन् 1574 ईस्वी में सिख्खों के चौथे गुरु राम दस जी ने की थी । इस गुरूद्वारे के सबसे उपरी हिस्से को करीब करीब 400 किलो सोने की लगत से बनवाया गया है । जिसके कारण ही इसे स्वर्ण मंदिर का नाम दिया गया था ।
भारत की ऐतिहासिक जगह सिटी पैलेस
मेवाड़ कि शान कहे जाने वाला “सिटी पैलेस” को महाराजा उदय सिंह ने साल 1553 में बनवाये थे । सिटी पैलेस आपको राजपूत भव्य कल्चर का एहसास करवाता है । इस भव्य महल के अंदर राजस्थानी, मोगलाई ,यूरोपियन और चीनी वास्तुकला देखि जा सकती है । इस भव्य महल परिसर मे ग्यारह और महल है । जिसमे की दिल्खुश महल, भीम बिलास, कृष्ण बिलास, मोती महल, अमर बिलाश, शीश महल और जेनान महल शामिल है ।
भारत की ऐतिहासिक स्थल विक्टोरिया मेमोरियल

कोलकोता का विक्टोरिया मेमोरियल जो की रानी विक्टोरिया को समर्पित है । इस महल का निर्माण लार्ड कर्ज़न ने साल 1906 से 1921 के बीच करवाया था । यह महल सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है । इस महल के चारो तरफ झील और बाग-बगीचे है जो की पर्यटकों को बहुत अच्छा अनुभव देते है । विक्टोरिया मेमोरियल के अन्दर एक संग्राहलय भी है । जहाँ पर लगभग 3 हजार से भी ज़्यदा वस्तुए रखी हुई है ।
भारत के ऐतिहासिक स्मारक ताज महल

सन् 1632 ईस्वी में ताजमहल का निर्माण शाहजहाँ ने अपनी प्रिय बेगम मुमताज महल की याद में करवाया था । यह सफ़ेद संगमरमर से बानी इस इमारत जिसके आस पास हरे भरे बाग बगीचे, पुल और पानी का फव्वारा बना हुआ है । इसको देखने देश से ही नही बल्कि विदेशों से भी लाखों कि संख्या में पर्यटक, इसकी सुन्दरता को देखने आते है ।ताजमहल दुनिया के सात अजूबो में भी शामिल है ।
भारत के ऐतिहासिक मंदिर लोटस टेम्पल

लोटस टेम्पल एक सफ़ेद कमल के फूल के समान दिखाई देता है । जो की दिल्ली के नेहरु प्लेस में स्थित है । इस खुबसूरत मंदिर का निर्माण साल 1986 में करवाया गया था । इस मंदिर का वास्तुकार एक कनाडाई व्यक्ति था । जो की फारिवोज साहबा के नाम से जाना जाता था ।
आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ Historical Monuments Of India In हिंदी के विषय में जानकारी दिया । आशा करते है ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा ।
इसे भी पढ़े
गोवा के बारे में कुछ रोचक जानकरी। Interesting Facts About Goa In Hindi
जयपुर के दर्शनीय स्थल | Tourist Place of Jaipur To Visit In Hindi
Varanasi Is Called City Of Temples। वाराणसी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल