Hindi Mahinon ke Naam| हिंदी महीनो के नाम 

Last updated on April 2nd, 2023 at 07:50 pm

आज के इस पोस्ट में हम आपको Hindi Mahinon ke Naam(12 Months Name in Hindi)के बारे में बतायेगे , जिस तरह से इंग्लिश में महीनो के नाम होते ठीक उसी तरह से हिंदी में भी महीनो के नाम होते है।अंगेजी (ग्रीक) वर्ष में 12 महीने होते है, उसी तरह हिन्दू वर्ष में भी 12 महीने होते हैं। हिन्दू कैलेंडर में भी बारह मास होते है।

इस पोस्ट को पढ़ के आपको Mahino ke Naam Hindi Mein- मालूम भी होगा और याद भी हो जायेगा ।

 Hindi Mahinon ke Naam
12 Months Name in Hindi – Mahino ke naam hindi mein

प्रत्येक मास को दो पक्षों में विभाजित किया जाता है।पक्षों को कृष्ण पक्ष ,और शुक्ल पक्ष कहा जाता है।कृष्ण पक्ष में अमावश्या होती है जब भी सूर्य ग्रहण होता है वो अमावश्या को ही होता है और आगे भी होता रहेगा , जब भी चंद्र ग्रहण होता है  वो पूर्णिमा को ही होता है और आगे भी होता रहेगा। पूर्णिमा शुक्ल पक्ष में होता है। प्रत्येक पक्षों में 15-15 दिन होते है।

हिन्दुओं के सारे धार्मिक कार्य हिन्दू पंचाग पर ही आधारित होते है।यहां कैलेंडर के अस्थान पर पंचाग  शब्द का इस्तेमाल होता है।  

Hindi Mahinon ke Naam– महीनो के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसार

अपने इस पोस्ट में months  के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं (Months Name in Hindi and English)में बतायेगे । जिससे बहुत लोग खास कर छोटे बच्चो का मदद होगा याद करने में । सबसे पहले हम लोग हिंदी में महीनो के नाम (Hindi Mahino ke Naam) को जानेगे आगे फिर इंग्लिश में ।

Hindi Mahino ke Naam (List Format)

  1. चैत्र  मास 
  2. वैशाख मास 
  3. ज्येष्ठ मास 
  4. आषाढ़ मास 
  5. श्रावण मास 
  6. भाद्रपक्ष मास 
  7. आश्विन मास 
  8. कार्तिक मास
  9. मार्गशीष मास 
  10. पौष मास 
  11. माघ मास 
  12. फाल्गुन मास 

हम लोग के यहाँ बच्चो को क्लास 1 से ही Months  के नाम के बारे में पढ़या जाने लगता है । समय को महीनो के अनुसार समझना या बताना बड़ा ही आसान है ।

बहुत से बच्चे जो की months Name तो याद कर लेते लेकिन प्र्तेक months me कितने दिन होते उसमे परेशान रहते या भूल जाते । आज हम उनको एक टेबल फॉर्मेट के माध्यम से बतायेगे ।

Months Name In Hindi And English

S.No Months Name In EnglishMonths Name In HindiDays in Months
1Januaryजनवरी31
2Februaryफरवरी28/29
3Marchमार्च31
4Aprilअप्रैल30
5Mayमई31
6Juneजून30
7Julyजुलाई31
8Augustअगस्त31
9Septemberसितम्बर30
10Octoberअक्टूबर31
11Novemberनवम्बर30
12Decemberदिसम्बर31

ऊपर के टेबल में मैंने इंग्लिश के महीनो के नाम हिंदी के साथ ही साथ हरेक महीनो के दिनों की संख्या को भी लिख दिया है । जैसे की आप देख सकते हो की January / जनवरी में 31 Days होते है । वही फरवरी / February में 28/29 Days होते है । चार- चार महीने के समय की अवधि को क्वाटर quadrimester कहते हैं इसमे Quad = 4 mense= month होता है।

Hindi Months Name List

Hindi Mahinon ke Naam
Hindi Mahinon ke Naam

English Months Name in Hindi

s.noHindi Months Name/Hindi Months Name ListEnglish Months Name in Hindi
1चैत्रमार्च-अप्रैल
2वैशाखअप्रैल -मई
3ज्येष्ठमई -जून
4आषाढ़जून-जुलाई
5श्रावणजुलाई-अगस्त
6भाद्रपदअगस्त-सितम्बर
7आश्विनसितम्बर-अक्टूबर
8कार्तिकअक्टूबर-नवम्बर
9मार्गशीर्षनवम्बर-दिसम्बर
10पौषदिसम्बर-जनवरी
11माघजनवरी-फरवरी
12फाल्गुनफरवरी-मार्च
English Months Name in Hindi

hindu धर्म को मानने वाले लोग अपने सभी धार्मिक कार्य और पर्व पंचाग के अनुसार ही करते है । जैसा की आपने देखा मैंने यहां पर हिंदी के 12 months  के नाम इंग्लिश के महीनो के साथ लिख दिया है । दोनों में अंतर् है ,agar बात करे तो हिंदी में पहला महीना ‘ चैत्र ‘ होता है , जबकि आप सभी जानते की इंग्लिश महीनो में पहला महीना January होता है । दोनों कैलेंडर इंग्लिश या हिंदी दोनों में 12 months  ही होते है । औसत तौर पर हर महीने में दिन 29.5 होते है ।

Hindi Mahinon ke Naam –

  • Chaitra – (30 to 31 Days)   चैत्र शुरू होता है March 22 to 21   छत्रपति शिवजी महाराज जयंती   गणेश संकट चतुर्थी   वीरांगना अहिल्याबाई बलिदान दिवस     गुढी पड़वा   श्री राम नवमी   हनुमान जयंती – Hanuman jayanti
  • Vaisakha – (30 to 31 Days)– वैशाख शुरू होता है अप्रैल २१ गणेश चतुर्थी परशुराम जयंती,मुस्लिम रमजान का आरम्भ & बुद्ध पूर्णिमा
  •  Jyaistha – (31 Days)– ज्येठ शुरू होता है मई २२विंध्यवासनी पूजा,शीतलषष्ठी यात्रा उड़ीसा,गंगा दशहरा समाप्ति शिव राज्याभिषेक दिवस वट पूर्णिमा
  • Asadha – (31 Days)– आषाढ़ शुरू होता है जून २२ दक्षिणायन सौर वर्षा ऋतू आरम्भ कृष्ण पक्ष ११ योगिनी एकादशीआषाढ़ अमावस्या खारग्रास सूर्यग्रहणआषाढ़ी एकादशी गुरु पूर्णिमा
  • Shravana – (31 Days)– श्रावन शुरू होता है जुलाई २३ पूर्णिमा नारियल पूर्णिमा, रक्षाबंधन
  • Bhadra – (31 Days)-भाद्रपद शुरू होता है August 23,श्री कृष्ण जयंतीजन्माष्टमी,गोपालाष्टमी,हरतालिका तृतीया, गौरी व्रत,ऋषि पंचमी,अनंत चतुर्दशी,श्राद का आरम्भ १५ दिन के लिए
  • Asvina – (30 Days)-आश्विन शुरू होता है September 23,आश्विन अमावस्या श्राद का समापनघटस्थापनादशहरा / विजया दशमीआश्विन पूर्णिमा कोजागरी पूर्णिमा, बाल्मीकि जयंती,शरद पूर्णिमा
  • Kartika – (30 Days)-कार्तिक शुरू होता है October 23,धनदर्योदशी नरक चतुर्दशीलक्ष्मी पूजादीपावलीभाई दूजगुरु नानक जयंती तुलसी विवाह
  • Margshirsh – (30 Days)-मार्गशीर्ष शुरू होता है Novomber 22,श्रीदत्त जयंती’
  • Pausa – (30 Days)पौष शुरू होता है December 22लोहड़ीकृष्ण पक्ष ९ मकर संक्रांति
  •  Magha – (30 Days)-माघ शुरू होता है January 21,अमावस्या – मौनी अमावस्यावसंत ऋतू प्रारम्भ
  • Fhalguna – (30 Days)-फाल्गुन शुरू होता है February 20,विजय एकादशी ,महा शिवरात्रि ,होली धुलेंडी धूलिवंदन

हिन्दू पंचांग के आधार पर वर्ष में ६ ऋतु होती है

  1. वसंत ऋतु
  2. वर्षा  ऋतु
  3. ग्रीष्म ऋतु
  4. शरद ऋतु 
  5. हेमंत  ऋतु  
  6. शिशिर ऋतु   

Hindi Mahinon ke Naam (in Video)

“Full Credit to Youtube Channel Owner”

याद रखने का तरीका

CBJ     A           SBK KAP  M  F - इसको याद रख के आप महीनो के नाम हिंदी में याद रख सकते है ।
Cचैत्र
Bवैशाख  
Jज्येष्ठ
Aआषाढ़
Sश्रावण
Bभाद्रपद
Kआश्विन 
KKartika
Aअगहन
PPausa
M Magha
F फाल्गुन

FAQ About (English Months Name in Hindi)

Q- हिंदी के 12 महीने कौन कौन से हैं?

Ans-
चैत्र  मास 
वैशाख मास 
ज्येष्ठ मास 
आषाढ़ मास 
श्रावण मास 
भाद्रपक्ष मास 
आश्विन मास 
कार्तिक मास
मार्गशीष मास 
पौष मास 
माघ मास 
फाल्गुन मास

Q- हिंदी महीनों के नाम क्या हैं?

Ans-
चैत्र  मास 
वैशाख मास 
ज्येष्ठ मास 
आषाढ़ मास 
श्रावण मास 
भाद्रपक्ष मास 
आश्विन मास 
कार्तिक मास
मार्गशीष मास 
पौष मास 
माघ मास 
फाल्गुन मास

Q- चैत्र मास को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Ans- हिंदू कैलेंडर में चैत्र (चैत्र) से महीना शुरू होता है और इस महीने के दौरान अंग्रेजी कैलेंडर में मार्च-अप्रैल का महीना चल रहा है।

Q- हिंदी का आखिरी महीना कौन सा है?

Ans- मार्गशीर्ष


आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

 इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको हिंदी महीनो के नाम (Hindi Months Name in Hindi) & Hindi Months Name List और उससे जुडी जानकारी प्राप्त करवाया है और भी कुछ अगर जानना हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके फॉलो और शेयर करे ों फेसबुक और TWITTER  पर। 

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद…!!!!

इस तरह के रोचक जानकारी को पाने के लिए जुड़े हमसे —

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

Read More

Follow on Google News

Leave a Reply