HBL Power Share Price Target In Hindi 2025

नमस्ते दोस्तों ! आज के अपने इस पोस्ट में HBL Power Share Price Target In Hindi 2025– के बारे में जानेगे , यह एक ऐसी कम्पनी है जो मुख्य रूप से बैटरियाँ और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को बनती है , इस पोस्ट में हम कंपनी के स्टॉक के प्राइस के टारगेट जो की अलग-अलग एक्सपर्ट द्वारा दिया गया है के बारे में बताएंगे ।

जैसा हम जानते है की इस कम्पनी ने पिछले कुछ साल में अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया ,इस कम्पनी ने अपने पिछले कुछ सालो में बहुत अच्छा ग्रोथ भी किया है। चलिए बिना समय को बर्बाद किये इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है HBL Power Share Price Target In Hindi 2025 के बारे में ।

HBL POWER Share Price Target in Hindi
HBL POWER Share Price Target in Hindi

ABOUT HBL Power Details in Hindi :

इस कम्पनी की शुरुवात डॉ. अलुरु जगदीश प्रसाद ने साल 1971 में किया था , यह कम्पनी मुख्य रूप से बैटरियाँ और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को बनती है , यह कम्पनी विशेष रूप से भारतीय रेलवे और भारतीय डिफेंस के हथियार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी को बनाती है । इस कम्पनी का मार्किट कैप ₹ 14,993 करोड़ रुपए का है । इसके शेयर का करंट प्राइस ₹ 541 है ।

अगर पिछले साल के कुल रिटर्न की बात करे तो कम्पनी ने कुल 62% का रिटर्न diya है , अगर पिछले 5 साल का रिटर्न की बात करे तो कम्पनी ने कुल 524% का रिटर्न को दिया है । इस कम्पनी की मार्किट में उपस्थिति भारतीय बाजार के साथ ही ऐसिअन मार्किट ,UK , यूरोप महाद्वीपीय में भी है ।

कम्पनी का नाम एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैएनएसई और बीएसई
मार्केट कैप₹ 14,993 करोड़
एनएसई कोडHBLPOWER
बीएसई कोड517271
International Securities Identification NumberINE292B01021
शेयर लिस्ट होने की दिनांक04 जनवरी, 2007
सेक्टर का नामऑटो कंपोनेंट्स सेक्टर 
फाउंडर का नामडॉ. अलुरु जगदीश प्रसाद
फेस वैल्यू₹1.0
मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना

HBL POWER के वितीय आंकड़े :

Stock Name HBL POWER
CMP₹ 541
52W High₹ 724
52W Low₹ 330
P/E Ratio43.3
Dividend Yield0.09 %
ROCE35.9 %
ROE27.7 %
Book Value₹ 49.5

HBL POWER Shareholding Pattern :

Sep 2024Jun 2024Mar 2024Dec 2023
Promoters +59.10%59.11%59.11%59.11%
FIIs +4.91%4.66%4.59%2.66%
DIIs +0.96%1.07%0.66%0.41%
Public +35.03%35.17%35.65%37.82%
No. of Shareholders3,68,6883,32,9122,87,0322,42,385

HBL Power Share Price Target In Hindi 2025 :

इस शेयर की बात करे तो इस शेयर ने पिछले एक मंथ में 9.11% की गिरावट को दर्ज किया , जबकि पिछले 6 मंथ में 0.17% की तेज़ी को दर्ज किया , इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 62% की तेज़ी को दर्ज किया । इस शेयर की साल 2025 की टारगेट जो की अलग अलग एक्सपर्ट के द्वारा दिया गया है जिसमे पहला टारगेट 625 से लेकर 650 रुपए के बीच में जबकि दूसरा टारगेट 700 से 721 रूपये का हो सकता है । इस तरह के टारगेट दिए जाने का मुख्य कारण HBL- ने अपने पोर्टफोलियो में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को जोड़ना है , जिसमे मुख्य रूप से भारतीय रेलवे से कवच सिस्टम का प्रोजेक्ट महत्वपूर्ण है ।

IRFC Share Target Price in Hindi (2025 to 2031)

भारतीय रेल एक दूसरे से सीधे तौर पर ट्रैन के टकराव को रोकने के लिए Train Collision Avoidance System– को लगा रही है जिसके लिए उन्होंने HBL- के साथ अनुबंद को किया जिसमे Howrah से Pradhankhanta तक 260 किलोमीटर के रुट में इस सिस्टम को लगाना , साथ ही कुल 120 ट्रैन इंजन में इस सिस्टम को लगाना शामिल है ।

इसके साथ ही  वंदे भारत ट्रेनसेट्स में भी कवच सिस्टम को लगाने का बड़ा आर्डर ICF( Integral Coach Factory) से मिला हुआ है ।

HBL Power Share Price Target 2025
YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹625 – ₹650₹700- ₹721

यदि बात करते है HBL POWER के कुल प्रॉफिट और लॉस के अकाउंट को आप नीचे दिए इमेज के माध्यम से पूरा अनुमान लगा सकते है कम्पनी की प्रॉफिट और लॉस के विषय में वैसे देखा जाये तो मार्च 2022 में HBL POWER का कुल नेट प्रॉफिट 122 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढ़कर 130 करोड़ रूपये हो गया वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का कुल नेट प्रॉफिट 377 करोड़ रूपये हो गया है जो यह दिखता है की कम्पनी लगातार ग्रोथ कर रही है ।

HBL SHARE PROFIT AND LOSS
Source : Screener

Q : एचबीएल पावर कंपनी क्या काम करती है?

ANS : इस कम्पनी की शुरुवात डॉ. अलुरु जगदीश प्रसाद ने साल 1971 में किया था , यह कम्पनी मुख्य रूप से बैटरियाँ और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को बनती है ।

Q : एचबीएल पावर के मालिक का नाम क्या है ?

ANS : एचबीएल पावर के मालिक का नाम डॉ. अलुरु जगदीश प्रसाद है ।


निष्कर्ष 

आशा करते है आपने इस पोस्ट HBL POWER Share Price Target in Hindi-को पूरा पढ़ा होगा , इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के भी साझा करे । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े ।


यदि आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आप अपने स्तर पर अपनी जानकारी और अपनी वित्तीय सलाहकार से सलाह लेने के बाद ही इस तरह के शेयर में निवेश करें मेरा यह पोस्ट केवल और केवल एजुकेशन के लिए है मैं किसी तरह से किसी भी शेयर को BUY और SELL के लिए नहीं कह रहा हूं ।


READ MOREVISIT HOME PAGE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top