Gujarat District Name in Hindi (2022) New

Last updated on November 24th, 2022 at 05:04 pm

Gujarat District Name in hindi – नमस्ते दोस्तों !!!!! आज के अपने इस पोस्ट में भारत के एक और राज्य के सभी जिलों के नाम को बतायेगे। आज के पोस्ट में गुजरात के सभी जिलों के नाम के बारे में इस पोस्ट में बतायेगे , साथ ही गुजरात राज्य के बारे में कुछ रोचक और विशेष जानकारी भी आपको इस पोस्ट में दिया जाएगा। आज के इस पोस्ट में गुजरात के जिलों के नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषओ में बतायेगे , इस पोस्ट को पढ़ कर आपके जानकारी में वृद्धि होगी , इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

गुजरात में कुल ३३ जिले है , यह भारत के सबसे विकसित राज्य में से एक है। यह भारत के सबसे सुंदर राज्य में से एक है। गुजरात भारत के सबसे अमीर राज्य के श्रेणी में आता है। इसका बॉर्डर जो पाकिस्तान के साथ लगा हुआ है। यह १९६० में ऑफिसियल तौर पर भारत देश का हिस्सा बना था।

Gujarat District Name in Hindi

इस राज्य की सीमा एक तरफ पाकिस्तान से तो दूसरी तरफ राजस्थान और मध्य प्रदेश से लगी हुए है। महाराष्ट्र इसके दक्षिण में है। अरब सागर इसकी पश्चिमी-दक्षिणी सीमा में है। गुजरात के दक्षिणी सीमा पर दादर एवं नगर-हवेली हैं। इस राज्य की राजधानी गांधीनगर है। इस राज्य का क्षेत्रफल १,९६,०२४ किलोमीटर है। पुराने समय में गुजरात को गुर्जर प्रदेश के नाम से जाना जाता था। इस राज्य में लोकसभा की कुल सीट २६ और राज्य सभा की कुल सीट ११ है। गुजरात के विधानमंडल की कुल सीट की संख्या १८२ है।

Gujarat District Name in Hindi
Gujarat All District Name in Hindi & Gujrat District Name in Hindi

गुजरात में मुख्य रूप से गुजरती भाषा बोली जाती है , अगर आप भी गुजरात में कितने जिले है के बारे में खोज रहे है तो आप सही पोस्ट पर आये है , अपने इस पोस्ट में हम आपको गुजरात राज्य के सभी जिलों के नाम को बतायेगे।

गुजरात जिस पर गुप्त, गुर्जर, मौर्य राजवंशों ने राज्य किया हुआ है , वैसे महान धरती जिस पर प्रभु श्री कृष्ण ने रहने का फैसला किया , द्वारका जहा भगवान श्री कृष्ण रहे। वैसे महान गुजरात के सभी जिलों के बारे में अपने इस पोस्ट में बतायेगे।

Gujarat All District Name in Hindi (गुजरात के सभी जिलों के नाम)

आपको बता दे , गुजरात में आज के समय कुल ३३ जिले है , जिनके नाम अपने इस पोस्ट में आपको बतायेगे।

गुजरात के सबसे छोटा जिला डांग है , सबसे कम जनसँख्या वाला जिला भी डांग है, गुजरात की जनसंख्या 60439692 है और इसकी क्षेत्रफल 196024 किमी² है।

गुजरात राज्य के कुल विधानसभा सीटें १८२ और राज्यसभा सीटें 11 & लोकसभा की कुल सीटे 26 है। १ मई को गुजरात दिवस मनाया जाता है।

  • अहमदाबाद
  • अमरेली
  • आनंद
  • बनासकांठा
  • अरवल्ली
  • भरुच
  • भावनगर
  • बोटाद
  • छोटा उदयपुर
  • दाहोद
  • दांग
  • देवभूमि द्वारका
  • गांधीनगर
  • गिर सोमनाथ
  • जामनगर
  • जूनागढ़
  • कूच
  • खेड़ा
  • महिसागर
  • मेहसाणा
  • मोरबी
  • नर्मदा
  • नवसारी
  • पंचमहल
  • पाटन
  • पोरबंदर
  • राजकोट
  • साबरकांठा
  • सूरत
  • सुरेंद्रनगर
  • वलसाड
  • वड़ोदरा
  • तपी

Gujarat All District Name :-

S.NoList of districts in GujaratList of districts in Gujarat in hindi
1Ahmedabadअहमदाबाद
2Amreliअमरेली
3Anandआनंद
4Banaskanthaबनासकांठा
5Aravalliअरवल्ली
6Bharuchभरुच
7Bhavnagarभावनगर
8Botadबोटाद
9Chhota Udaipurछोटा उदयपुर
10Dahodदाहोद
11Dangदांग
12Devbhoomi Dwarkaदेवभूमि द्वारका
13Gandhinagarगांधीनगर
14Gir Somnathगिर सोमनाथ
15Jamnagarजामनगर
16Junagadhजूनागढ़
17Kutchकूच
18Khedaखेड़ा
19Mahisagarमहिसागर
20Mehsanaमेहसाणा
21Morbiमोरबी
22Narmadaनर्मदा
23Navsariनवसारी
24Panchmahalपंचमहल
25Patanपाटन
26Porbandarपोरबंदर
27Rajkotराजकोट
28Sabarkanthaसाबरकांठा
29Suratसूरत
30Surendranagarसुरेंद्रनगर
31Valsadवलसाड
32Vadodaraवड़ोदरा
33Tapiतपी
Gujarat all district name in hindi

गुजरात की सीमा जो की अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी है पाकिस्तान से लगी हुए है। इसके अलावा अन्य राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, समुंद्री सीमा अरब सागर और दक्षिणी सीमा पर दादर एवं नगर हवेली से भी जुड़ती है।

गुजरात जो की भारत का एक प्रमुख राज्य है, यह राज्य जो की कपास, तंबाकू और मूंगफली का उत्पादन करता है। इसके अलावा कपड़ा, तेल और साबुन जैसे महत्वपूर्ण कच्चा माल को भी अन्य दूसरे राज्यों को देता है।

इस राज्य के त्यौहार की बात करें, तो नवरात्रि, रान उत्सव, शालमजी मेलो और वौथा मेला गुजरात के सबसे बड़े त्यौहार होते है।

आखरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आप सभी को गुजरात के सभी जिलों के नाम (gujarat all district name)बताया , साथ ही इसकी कुल जनसँख्या , इसके प्रमुख्य त्योहार के बारे में भी बताया , ये पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा।

यदि इस पोस्ट में किसी भी तरह से कोई त्रुटि रह गई हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर सूचित करें, जिससे कि हम अपने पोस्ट में सुधार करके सटीक और बेहतर जानकारी आप तक दे सकें.

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद!!!!!!!!!

FAQ :]

Q- गुजरात राज्य की स्थापना कब हुई ?

Ans- 1 मई 1960

Q- गुजरात की सांस्कृतिक नगरी किसे कहा जाता है ?

Ans- बड़ोदरा

Q- गुजरात का सर्वाधिक विकास दर वाला जिला कौन सा है ?

Ans- सूरत

Q- गुजरात में सर्वाधिक लिंगानुपात कौन से जिले में है ?

Ans- तपी

Read More :-

Leave a Reply