GPS Meaning in Hindi (GPS) क्या है?

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको जीपीएस (GPS Meaning in Hindi) के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट का विषय GPS क्या है? या GPS Full form In Hindi है। क्या वास्तव में आप भी नहीं जानते तो आपको मेरे इस पोस्ट को पढ़ के सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। बहुत पुराने समय हम इंसान तारो को देख कर दिशा तय करते थे।लेकिन आज के समय लोग जीपीएस (GPS Meaning in Hindi )के मदद से लोग इधर उधर जाते है । आप भी जीपीएस का उसे जरूर करते होंगे ।

GPS Meaning in Hindi (GPS Full form In Hindi)

GPS Meaning in Hindi

GPS FULL FORM in ENGLISHGPS Full form in English GPS (Global Positioning System) होता है। 
GPS FULL FORM IN HINDIजीपीएस का फुल फॉर्म हिंदी में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम होता है।

जीपीएस का फुल फॉर्म हिंदी में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम होता है।GPS Full form in English GPS (Global Positioning System) होता है। 

GPS FULL Form In Marathi

जीपीएस (GPS) चा फुल फॉर्म आहे, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम(GLOBAL POSITIONING SYSTEM). आणि जीपीएस प्रणाली ही संपूर्ण जगातील दिशा दर्शवणारी सॅटेलाईट प्रणाली आहे, ही जीपीएस प्रणाली पृथ्वीवरील कोणत्याही ठिकाणाची माहिती आणि वेळ जीपीएस रिसीवर ला देते. आणि या प्रणालीचा वापर करून आपण पृथ्वीवरील कोणत्याही रस्त्यांवर फिरू शकतो. तेही कोणतेही रस्ते आणि त्या रस्त्यांमधील अंतर। 

GPS Meaning in Hindi

GPS का मतलब होता है ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम , जो की एक रेडियो नेविगेशन प्रणाली होती है जो कुल मिला कर  24 Satellites का नेटवर्क समूह होता है। उस समूह को धरती के Orbit में रखा गया है। GPS को मुख्य रूप से  Department of Defense US ने बनाया था।

इसका मुख्य रूप से Military applications में इस्तमाल करने के लिए  बनाया गया था ।साल 1980 में, सरकार ने इस system को आम लोगों के इस्तमाल के लिए उपलब्ध कर दिया। साल 1960 में अमेरिकी नौसेना के जहाजों को और अधिक सटीक रूप से नेविगेट करने में मदद करने के लिए विकसित किया गया था।

जिसकी सहायता से दुनिया में कहीं भी या जहा आप इस्तेमाल करना चाहे ,चाहे कैसा भी मौसम रहे  जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता को उनके सटीक स्थान, गति और दिन के 24 घंटे का समय इस्तेमाल के लिए निर्धारित करने की अनुमति देता है।GPS का उपयोग सैन्य, वाणिज्यिक और उपभोक्ता एप्‍लीकेशन की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन देने के लिए किया जाता है।

Basic Structure Of GPS

GPS के बुनयादी संरचना तीन भाग में होती है। जो की नीचे वर्णित है।   

1SPACE SEGMENT 
2CONTROL SEGMENT 
3USER SEGMENT 

1- SPACE SEGMENT 

बहुत से GPS सैटेलाइट्स, जो की लगभग 20,000 किलोमीटर (एक ऑर्बिट में चार GPS सैटेलाइट्स) की ऊंचाई पर पृथ्वी के चारों ओर छह अलग अलग ऑर्बिट पर होते हैं, और 12 घंटे के अंतराल पर पृथ्वी के चारों ओर चककर लगाते है।     

2- CONTROL SEGMENT

इस सेगमेंट में ऑर्बिट को मॉनिटर, कंट्रोल और मेंटेंन किया जाता है ,जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑर्बिट से सैटेलाईट्स के विचलन और साथ-साथ जीपीएस टाइमिंग टॉलरेंस लेवल के भीतर ही रहे।     

3- USER SEGMENT 

इस सेगमेंट में  सैटेलाइट्स के माध्यम से भेजी गई सिगनल को प्राप्त किया जाता है। इस लिए इसे जीपीएस Receivers भी कहा जाता है।     

GPS के उपयोग

GPS के अनेक Uses हैं, लेकिन यहाँ नीचे हम प्रमुख पांच को वर्णित कर रहे है और key uses के विषय में जानेंगे.

Locationएक Position को आसानी से पहचानना। 
Navigationइसकी सहायता से एक Location से दुसरे में तक जाना।
Trackingकिसी भी Object या Personal Movement को Monitoring करना।
Mappingदुनिया के किसी जगह की Maps Create करना।
Timingइसकी मदद से मुमकिन करना Precise Time दिए गए समय के अंदर Measurements को।

जीपीएस क्या काम आता है?

Emergency Response मेंजब कहीं पर emergency या प्राकृतिक विपदा होती है, तब पहले Responders इस्तमाल करती हैं GPS का वो भी मौसम की Mapping, following और Predicting करने के लिए, और साथ में इसकी मदद से Emergency Personnel के ऊपर नज़र रखा जा सकता है उनकी Safety के बारे में जानने के लिए। 
EntertainmentGPS का इस्तमाल काफी सारे activities और games जैसे की Pokémon Go और Geocaching में भी किया जाता है
Health और Fitness Technology मेंजीपीएस को Smartwatches और wearable technology में भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे track लिया जा सके  fitness activity को जैसे की कितने miles आपने run किया कुल मिलकर।
Constructionजीपीएस का इस्तेमाल  Locating Equipment में भी किया जाता है, जिससे की Measuring और Improving Asset Allocation को बेहतर किया जा सके, GPS Tracking मदद करती है। 
TransportationLogistics companies भी GPS को Implement करती हैं जिससे वे अपने Tele Matics Systems को वो improve कर सकें Driver Productivity और Safety को बढ़ा सके। 

People Also Ask :

Q1- जीपीएस का अर्थ क्या होता है?

Ans- GPS का मतलब होता है ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम , जो की एक रेडियो नेविगेशन प्रणाली होती है जो कुल मिला कर  24 Satellites ka network समूह होता है।

Q2- भारत के जीपीएस का क्या नाम है?

Ans- इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम 

Q3- भारत का जीपीएस कौन सा है?

Ans- इंडियन रीजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम 

Q4- जीपीएस की शुरुआत कब हुई?

Ans- २७ अप्रैल, १९९५ 

Q5- भारत को जीपीएस कब मिला?

Ans- 2006

Q6 – जीपीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans- Global Positioning System

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में:-

इस पोस्ट में हमने आपको जीपीएस (GPS Meaning in Hindi ) के बारे में बताया ,उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। पसंद आने पर शेयर और फॉलो जरूर करे। 

  • इस पोस्ट को पुरा पढने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!
  • आप जो जानकारी ढूंढ रहे थे जीपीएस के बारे में इस पोस्ट में आपको वो सभी जानकरी मिल जाएगी .

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ कर कुछ हेल्प मिला हो तो आप इस पोस्ट जीपीएस (GPS Meaning in Hindi ) को शेयर जरूर करे , साथ ही साथ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!

Read More

Leave a Reply