फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ ? (2023)

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ :- नमस्ते दोस्तों !! क्या आप भी एक फैशन डिजाइनर बनना चाहते है ? आज के समय में फैशन डिजाइनिंग बहुत अधिक फेमस है । लोग गूगल पर आज के समय में फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ ऐसा सर्च करते रहते है । बहुत से लोग आज के समय में गूगल से ही चीज़ो के बारे जानते है । यदि आप भी ऐसा करते है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है इस पोस्ट में हम आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ (fashion designing ke liye college batao) के बारे में पूरी जानकरी देंगे ।

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ
फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ

सबसे पहले आपको बता दू की ये fashion-designing कोर्स को करके आपको करियर में बहुत से मौके मिलते है । आज के समय में fashion-designing कपड़े , बैग , जूते , आभूषण , और भी अनेक क्षेत्र में प्रयोग होते है। जो स्टूडेंट इस तरह के क्षेत्र में अपना करियर को बनाना चाहते है वो इस तरह के कोर्स को कर सकते है ।

एक फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको डिप्लोमा या डिग्री कोर्स को करना होता है । स्टूडेंट अपने सुविधा के अनुरूप डिग्री और डिप्लोमा कोर्स को करते है । डिप्लोमा कोर्स कम समय अवधि का होता है , और डिग्री कोर्स की अवधि अधिक समय के लिए होता है । डिप्लोमा कोर्स की फीस भी कम होती है ।

इस लिए आप अपने जरूरत और समय के अनुरूप कोई भी कोर्स को कर सकते है । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है जानते है फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज के बारे में ।

फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ ?

चलिए जानते है कुछ फैशन डिजाइनिंग के कॉलेज नाम (फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ) और उनके फीस के बारे में ।

S.noकॉलेज नाम फीस
1एमिटी यूनिवर्सिटी, नॉएडा2,50,000 – 3,22,000
2एनआईएफटी दिल्ली2,50,000 – 3,23,000
3Vogue Institute Of Art And Design (VIFT), Bangalore2,50,000 – 3,23,000
4Army Institute Of Fashion And Design, Bangalore——–
5एनआईएफटी मुंबई3,23,000
6एनआईएफटी चेन्नई3,50,000
7पिअरल अकैडमी, बंगलौर3,50,000
8चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी4,00,000
9इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद1,00,000
10इंडियन इंस्टिट्यूट ऑ
फ़ आर्ट एंड डिज़ाइन, दिल्ली
6,00,000 – 19,50,000
11इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ2,30,000
12जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर4,98,000
13वॉक्सिन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद1,00,000 – 14,00,000
14डॉ राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी, फैज़ाबाद18,000
15मनिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर7,23,000

टॉप फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कॉलेज

1नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी – पटना
2जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी – लखनऊ
3वर्ल्ड स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन – हरयाणा
4एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी – नॉएडा यूपी
5पिअरल अकैडमी – न्यू दिल्ली
6नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) – नई दिल्ली
7नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) – बेंगलुरु
8नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) – चेन्नई
9नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) – गांधीनगर
10नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) – मुंबई
11नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) – हैदराबाद
12नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) – कोलकाता
13Amity School Of Fashion Technology
14The Design Village
15Apeejay Stya University
16World University Of Design
17Galgotias University
18G D Goenka University
19KR Mangalam University

    List of Fashion Designing Colleges in Mumbai

    इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हम आपको कुछ फैशन के कॉलेज के नाम बता रहे है जो मुंबई शहर के है। इस लिस्ट के आवला भी बहुत से कॉलेज है जो मुंबई शहर में है ।

    1Pearl Academy, Mumbai
    2National Institute of Fashion Technology, Mumbai
    3Whistling Woods International
    4ITM Institute of Design and Media, Nerul
    5Mod’Art International
    6Garware Institute Of Career Education And Development
    7Sophia Shree BK Somani Polytechnic
    8Whistling Woods International
    9Indian Institute Of Gems And Jewellery
    10Maeer’s MIT Institute Of Design, Pune
    11Amity University, Mumbai
    12University of Mumbai [MU]
    13Chhatrapati Shivaji Maharaj University
    14SNDT College
    15Kohinoor Technical Institute
    16Atlas SkillTech University, School of Design and Innovation
    17INIFD Andheri
    18Indian Institute of Jewellery (IIJ Mumbai)
    19International School of Design, Kandivali
    20Parsons School of Design, Online Executive Programs (Talentedge)

    List of Fashion Designing Colleges in Banglore

    इस पोस्ट को आगे बढ़ाते आपको कुछ कॉलेज के नाम बता रहे है जो की Banglore- शहर में है ।

    1National Institute of Fashion Technology, Bangalore
    2Army Institute of Fashion and Design
    3JD Institute of Fashion Technology, Brigade Road
    4T. John Group of Institutions
    5Vogue Institute of Art and Design
    6Garden City University
    7The Oxford College of Science
    8Acharya Institute of Graduate Studies
    9IIFT Bangalore Courses & Fees 2023

    List of Fashion Designing Colleges in Delhi

    1National Institute of Fashion Technology, Delhi
    2Pearl Academy, Rajouri Garden
    3Amity School of Fashion Technology
    4Indian Institute of Art and Design
    5Amity University, Noida
    6IGNOU – Indira Gandhi National Open University
    7JD Institute of Fashion Technology- Corporate Center, Hauz Khas
    8Amity University, Gurugram

    फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे?

    आज के समय में इस कोर्स के बारे में बहुत से लोग जानना चाहते है , इस कोर्स में आपको 3 तरह के विकल्प मिलते है , यदि आप डिग्री कोर्स करना चाहते तो कर सकते है , नहीं तो डिप्लोमा कोर्स को कर सकते है , कुछ कुछ लोग केवल सर्टिफिकेट कोर्स को ही करते है ।

    जैसा हम सभी जानते है इस कोर्स को करने के बाद करियर को नया विकल्प मिलता है और बड़े विस्तृर्त मांग होने के कारण करियर में अच्छा मुकाम मिलता है । डिप्लोमा कोर्स को करने की अवधि 2 साल की होती है । सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी क्लास 10th का पास होना जरुरी है । डिग्री कोर्स के लिए आपको  एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है । कुछ फेमस एग्जाम NID, NIFT, DAT, UCEED, CEED, जैसे एंट्रेंस एग्जाम होते है , जिसको पास करके आप फेमस कॉलेज में अड्मिशन ले सकते है ।

    एक सफल फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना होता है ।

    निष्कर्ष

    इस पोस्ट में हमने आपको फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ? के बारे में चर्चा किया , साथ ही कुछ कॉलेज के नाम भी यहाँ साझा किया , ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगा ऐसा मुझको उम्मीद है । इस तरह के रोचक ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़े टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ के माध्यम से ।

    FOLLOW US :-

    GOOGLE NEWSJOIN NOW
    TELEGRAMJOIN NOW

    यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ कर कुछ हेल्प मिला हो तो आप इस पोस्ट (फैशन डिजाइनिंग के लिए कॉलेज बताओ?) को शेयर जरूर करे , साथ ही साथ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!

    Read More on Oye sonam

    Leave a Reply