EWS Certificate Kaise Banaye – नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको EWS Certificate Kaise banaye के बारे में बतायेगे । इस सर्टिफिकेट को बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है ? इस सर्टिफिकेट के बनाने के क्या फायदा है , ये सभी जानकरी इस पोस्ट में आपको मिलेगा । छोटी सी निवेदन है की आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।
इस पोस्ट के लास्ट में हम इस तरह के पोस्ट की पूरी एक लिंक शेयर कर रहे है , आशा करते है आप सभी लोग उन सभी पोस्ट को भी जरूर पढ़ेंगे ।
Table of Contents
EWS Certificate Kaise Banaye : साधारण या संक्षिप्त विवरण
पोस्ट का नाम | EWS Certificate Kaise Banaye |
पोस्ट का प्रकार | Latest UPDate |
आवेदन का माध्यम | ONLINE / OFFLINE |
दस्तावेज का नाम | EWS Certificate |
Official Website | Click Here |

भारत के केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से गरीब लोगो को 10% का आरक्षण dene का नियम है । केंद्र की इस नियम को सभी राज्य सरकार ने भी अपने राज्य में लागू कर रखा है । लेकिन भारत में आज भी ऐसे लोग है जिनको इस तरह के स्कीम के बारे में अभी तक जानकारी नहीं प्राप्त है । और जिनको है भी उनमे से बहुत से लोग के पास EWS सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण अनेक तरह का दिक्क्त का सामना करना होता है ।
इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थान में एड्मिशन करवाने अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट होने से आपको भी आरक्षण का लाभ मिलेगा । इस पोस्ट में आगे हम आप सभी दोस्तों को EWS सर्टिफिकेट बनाने की पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, और बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे ।
EWS Certificate Kaise Banaye : पात्रता मापदंड
यह एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो जनरल कास्ट के लोगो को भी मिलता है । इस सर्टिफिकेट में जनरल कास्ट के ऐसे लोग जिनका सालाना आय 8 लाख रुपए से कम होता है वो भी इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते है । इस सर्टिफिकेट को आवेदन देने वाले के पास 5 एकड़ से कम की ज़मीन का होना अनिवार्य है । आवेदन देने वाले व्यक्ति का घर भी 1000 वर्ग फुट से कम में होना अनिवार्य है ।
यदि आप एक शहरी क्षेत्र के निवासी है तो आपके पास 900 वर्ग फुट से कम जमीन में घर होना चाहिए ।
EWS Certificate Kaise Banaye : आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों अब आपको ये जानना होगा आखिर हम भी कैसे इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते है । इसमें लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में अब आपको बतायेगे ।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पिता का आधार कार्ड
- आवेदक का आधार कार्ड
EWS Certificate Kaise Banaye : बनाने की प्रक्रिया
इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको Emitra पर आवेदन को करना होगा । इस सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले आवेदक को सरकार द्वारा जारी एक आवेदन पत्र को लेना होगा । जो की ईमित्र किWEBSITE पर उपलब्ध होता है । आवेदन करने वाले को सबसे पहले इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए की सभी तरह के डॉक्यूमेंट का आवेदन के साथ लगा होना चाहिए । इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपके पास आपके जाती का प्रमाण पत्र का होना भी अनिवार्य है । यदि आपके पास नहीं है तो आप इसके जगह पर अपने जमीन का कागज भी दे सकते है ।
आवेदन करने वाले व्यक्ति को SABHI मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथी आवेदन को करना चाहिए । जब आप इस तरह से साड़ी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे फिर आपको E-Mitra के द्वारा आपका रसीद को काट दिया जाते है । इसके बाद आपको सारे डॉक्यूमेंट के साथ अपने आवेदन को अपने जिला के SDM कार्यालय में जमा कर सकते है ।
SDM ऑफिस जो आपके डॉक्यूमेंट की जांच करते है यदि आपके आवेदन पत्र के डाटा और डॉक्यूमेंट को जांच में सही पाए जाते है । आपका सर्टिफिकेट को जारी कर दिया जायेगा । इस पोस्ट को पढ़ के आपको ये समझ आ गया होगा आप कैसे इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते है ।
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका
- सबसे पहले आपको दिए गए वेबसाइट पर जाये और आपने रजिस्ट्रेशन को करे , रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिलेगा ।
- अब आप अपने दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करे ।

- जब आप लॉगिन कर लेते है उसके बाद आपको अप्लाई फॉर आल सर्विस पर जाना होगा।
- अब आपको Economically and Issuance of Economically Weaker Sections certificate at co level पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा अब आपको उस फॉर्म को भरना होगा ।

- इस फॉर्म के साथ जरुरी सभी डॉक्यूमेंट को आपको अपलोड करना होगा ।

- अगले स्टेप में आपको आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , उसको सबमिट करके आप वेरीफाई कर सकते है ।

- 10 से 15 दिन के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपको आपके ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनने का सुचना प्राप्त हो जायेगा ।
निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में हमने आपको EWS Certificate (EWS Certificate Kaise Banaye) के बारे में बताया , इस तरह के जानकारी नियमित समय पर पाने के लिए आप हमसे जुड़े , और ब्लॉग को हमारे पढ़ते रहे । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!!!!
READ MORE ON OYESONAM–
- Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply 2023 : स्नातक पास ₹50000 के लिए ऑनलाइन आवेदन
- Bihar Jati Praman Praman Online 2023 : बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें
GOOGLE NEWS पर जुड़ने के लिए फॉलो करे