EWS Certificate Kaise Banaye: एक छोटा सा काम करके आप भी 10% रिजर्वेशन वाला EWS सर्टिफिकेट बना सकते है

EWS Certificate Kaise Banaye – नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको EWS Certificate Kaise banaye के बारे में बतायेगे । इस सर्टिफिकेट को बनाने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है ? इस सर्टिफिकेट के बनाने के क्या फायदा है , ये सभी जानकरी इस पोस्ट में आपको मिलेगा । छोटी सी निवेदन है की आप लोग इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।

इस पोस्ट के लास्ट में हम इस तरह के पोस्ट की पूरी एक लिंक शेयर कर रहे है , आशा करते है आप सभी लोग उन सभी पोस्ट को भी जरूर पढ़ेंगे ।

EWS Certificate Kaise Banaye :  साधारण या संक्षिप्त विवरण

पोस्ट का नामEWS Certificate Kaise Banaye
पोस्ट का प्रकारLatest UPDate
आवेदन का माध्यम ONLINE / OFFLINE
दस्तावेज का नामEWS Certificate
Official Website Click Here
EWS Certificate Kaise Banaye
EWS Certificate Kaise Banaye

भारत के केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से गरीब लोगो को 10% का आरक्षण dene का नियम है । केंद्र की इस नियम को सभी राज्य सरकार ने भी अपने राज्य में लागू कर रखा है । लेकिन भारत में आज भी ऐसे लोग है जिनको इस तरह के स्कीम के बारे में अभी तक जानकारी नहीं प्राप्त है । और जिनको है भी उनमे से बहुत से लोग के पास EWS सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण अनेक तरह का दिक्क्त का सामना करना होता है ।

इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल सरकारी नौकरी और शिक्षण संस्थान में एड्मिशन करवाने अर्थात आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट होने से आपको भी आरक्षण का लाभ मिलेगा । इस पोस्ट में आगे हम आप सभी दोस्तों को EWS  सर्टिफिकेट बनाने की पात्रता मापदंड,  आवश्यक दस्तावेज, और बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे ।

EWS Certificate Kaise Banaye :  पात्रता मापदंड

यह एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो जनरल कास्ट के लोगो को भी मिलता है । इस सर्टिफिकेट में जनरल कास्ट के ऐसे लोग जिनका सालाना आय 8 लाख रुपए से कम होता है वो भी इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते है । इस सर्टिफिकेट को आवेदन देने वाले के पास  5 एकड़ से कम की ज़मीन का होना अनिवार्य है । आवेदन देने वाले व्यक्ति का घर भी 1000 वर्ग फुट से कम में होना अनिवार्य है ।

यदि आप एक शहरी क्षेत्र के निवासी है तो आपके पास 900 वर्ग फुट से कम मीन में घर होना चाहिए ।

EWS Certificate Kaise Banaye : आवश्यक दस्तावेज 

दोस्तों अब आपको ये जानना होगा आखिर हम भी कैसे इस र्टिफिकेट को बनवा सकते है । इसमें लगने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में अब आपको बतायेगे ।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पिता का आधार कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड

EWS Certificate Kaise Banaye : बनाने की प्रक्रिया

इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको Emitra पर आवेदन को करना होगा । इस सर्टिफिकेट के लिए सबसे पहले आवेदक को सरकार द्वारा जारी एक आवेदन पत्र  को लेना होगा । जो की ईमित्र किWEBSITE पर उपलब्ध होता है । आवेदन करने वाले को सबसे पहले इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए की सभी तरह के डॉक्यूमेंट का आवेदन के साथ लगा होना चाहिए । इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपके पास आपके जाती का प्रमाण पत्र का होना भी अनिवार्य है । यदि आपके पास नहीं है तो आप इसके जगह पर अपने जमीन का कागज भी दे सकते है ।

आवेदन करने वाले व्यक्ति को SABHI मांगे गए डॉक्यूमेंट के साथी आवेदन को करना चाहिए । जब आप इस तरह से साड़ी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे फिर आपको E-Mitra के द्वारा आपका रसीद को काट दिया जाते है । इसके बाद आपको सारे डॉक्यूमेंट के साथ अपने आवेदन को अपने जिला के SDM  कार्यालय में जमा कर सकते है ।

SDM ऑफिस जो आपके डॉक्यूमेंट की जांच करते है यदि आपके आवेदन पत्र के डाटा और डॉक्यूमेंट को जांच में सही पाए जाते है । आपका सर्टिफिकेट को जारी कर दिया जायेगा । इस पोस्ट को पढ़ के आपको ये समझ आ गया होगा आप कैसे इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते है ।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको दिए गए वेबसाइट पर जाये और आपने रजिस्ट्रेशन को करे , रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिलेगा ।
  • अब आप अपने दिए गए यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करे ।
  • जब आप लॉगिन कर लेते है उसके बाद आपको अप्लाई फॉर आल सर्विस पर जाना होगा।
  • अब आपको  Economically  and  Issuance of  Economically Weaker Sections certificate at co level  पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा अब आपको उस फॉर्म को भरना होगा ।
  • इस फॉर्म के साथ जरुरी सभी डॉक्यूमेंट को आपको अपलोड करना होगा ।
  • अगले स्टेप में आपको आधार कार्ड के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा , उसको सबमिट करके आप वेरीफाई कर सकते है ।
  • 10 से 15 दिन के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपको आपके ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनने का सुचना प्राप्त हो जायेगा ।

निष्कर्ष :-
इस पोस्ट में हमने आपको EWS Certificate (EWS Certificate Kaise Banaye) के बारे में बताया , इस तरह के जानकारी नियमित समय पर पाने के लिए आप हमसे जुड़े , और ब्लॉग को हमारे पढ़ते रहे । इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!!!!


READ MORE ON OYESONAM–


GOOGLE NEWS पर जुड़ने के लिए फॉलो करे

Leave a Reply