Essay on Peacock in Hindi – मोर पर निबंध

Essay on Peacock in Hindi (मोर पर निबंध) – नमस्ते दोस्तों, आज के पोस्ट का विषय है मोर पर निबंध जी हां, बहुत से छोटे बच्चों को अपने क्लास के होमवर्क में मोर पर निबंध लिखने को मिलता है. आज के अपने इस पोस्ट में हम मोर पर निबंध लिखना बताएंगे. ज्योति छोटे बच्चों को उनके होमवर्क को पूरा करने में मदद करेगा.

जैसा कि हम सभी जानते हैं मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है , मोर जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी होने के साथ ही साथ बहुत ही सुंदर दिखने वाला पक्षी भी होता है. इसके पंख इसकी सुंदरता के आकर्षण को बढ़ाते हैं.

Essay on Peacock in Hindi - मोर पर निबंध
Essay on Peacock in Hindi – मोर पर निबंध

चलिए बिना समय गवाएं अपने इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और मोर के ऊपर एक निबंध लिखते हैं जो कि बच्चों को जानकारी बढ़ाने मैं मदद करेगा.

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं अपने इस ब्लॉग पर छोटे बच्चों के शिक्षा के संबंधित पोस्ट पब्लिश करता रहता हूं अभी कुछ दिन पहले मैंने स्टार फिश के बारे में जानकारी साझा किया है इस पोस्ट के साथ, उस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें ताकि दोनों के बारे में आपको समुचित जानकारी प्राप्त हो सके.

Essay on Peacock in Hindi – मोर पर निबंध

1मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है
2यह भारत के लगभग सभी जगह पाए जाते हैं , यह देखने में बहुत ही आकर्षक होते हैं
3मोर का गर्दन नीले रंग का और लंबा होता है, मोर के पंख इसके आकर्षण के सबसे बड़े कारण होते हैं.
4मोर के पैर लंबे होते हैं,मोर सबसे सुंदर पक्षी होने के साथ ही साथ भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है,भारत सरकार ने 26 जनवरी 1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया।
5एक मोर की औसत आयु 15 से 25 साल होती है.
6मोर के पंख हरे नीले चमकीले रंग के होते हैं. यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.
7मोर बादलों को बहुत ही अधिक पसंद करता है, और बरसात के समय अपने पंख फैलाकर नृत्य करता है.
8मोर के पंख बहुत ही लंबे होते हैं इनकी लंबाई 1 मीटर के आसपास होती हैं
9मोर को पक्षियों का राजा भी कहा जाता है, मोर के सिर पर एक कलगी होता है.
10मोर जितना दिखने में आकर्षण लगता है मोरनी उसके ठीक विपरीत इतनी अच्छी नहीं दिखती, मोरनी की लंबाई मोर से छोटी भी होती हैं.
10 lines on peacock in hindi

10 Lines on Peacock in Hindi

11मोरनी जो कि भूरे रंग की होती हैं. और मोर से लंबाई में छोटी होती है इसके पैर भी उतने आकर्षक नहीं होते हैं.
12मोर भोजन के रूप में कीड़े- मकोड़ों का सेवन करते हैं
13मोर खेतों में भी पाए जाते हैं और अक्सर में अनाज भी खाते हैं
14मोर सांप का शिकार भी कर लेते हैं, मोर किसानों के दोस्त होते हैं और कीड़े मकोड़ों के दुश्मन होते हैं,मोर जो मांस भक्षी भी होते हैं, वह कीड़े, अनाज, छोटे सांप को अपना भोजन बनाते हैं
15मोर की सुंदरता के कारण इसका शिकार भी बहुत किया गया जिसके कारण यह विलुप्त होने के कगार पर हैं.
16मोर भारत के सभी राज्यों में पाए जाते हैं, जैसे उत्तर प्रदेश ,हरियाणा, राजस्थान इत्यादि प्रदेशों में मोर पाए जाते हैं.
17मोर का शिकार भारत में प्रतिबंध है इसके शिकार करने पर कठिन कार्रवाई हो सकती है.
18सरकार में मोर को बचाने के लिए अनेक तरह के कार्य किए हैं, जिनमें इनके संरक्षण के लिए अनेक तरह के पार्क का निर्माण कराया गया है.
19हमें मोर का शिकार नहीं करना चाहिए कुदरत की दी हुई इस खूबसूरत पक्षी को इस धरती पर जीने का अधिकार है.
20सरकार को मोर के संरक्षण के लिए, अभी और ठोस कदम उठाने की जरूरत है. जिससे कि हमारे राष्ट्रीय पक्षी का अस्तित्व बचा रहे.
essay on Peacock in Hindi

FAQ About Essay on Peacock in Hindi:-

मोर का मुख्य भोजन क्या है?

मोर जो मांस भक्षी भी होते हैं, वह कीड़े, अनाज, छोटे सांप को अपना भोजन बनाते हैं

मोर के बारे में क्या लिखें?

मोर सबसे सुंदर पक्षी होने के साथ ही साथ भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है,भारत सरकार ने 26 जनवरी 1963 को इसे राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया।

आखरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

इस पोस्ट में हमने आपको essay on peacock in Hindi , के बारे में जानकारी दिया. मोर जो की बहुत ही खूबसूरत पक्षी है और भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है.

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद!!!!!!

Read More on Oye sonam

Leave a Reply