नमस्ते दोस्तों !!! आज के इस पोस्ट में डेटा सुरक्षा क्या है ? (What is Data Protection in Hindi) के बारे में आपको जानकारी देंगे।दोस्तों क्या आप जानते है ? डेटा सुरक्षा क्या है ? & डेटा सुरक्षा क्या है और इसकी जरूरत क्यों है ? क्या आपको मालूम डेटा सुरक्षा कितने तरह का होता है ।

आज के इस पोस्ट में हम आपको डाटा सुरक्षा से जुड़े सभी सवालो के जबाब देंगे। कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े। जिससे आपको इस विषय में पूरी जानकारी मिल सके।
डेटा की सुरक्षा उस कंपनी और उस कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के हितों के लिए आवश्यक होता है, पर बहुत बार आपने भी सुना होगा कि कभी डाटा लीक हो गया , या कभी किसी ने किसी कंपनी के डाटा को चोरी कर लिया , यह सारी परिस्थितियां उस समय उत्पन्न होती है।
आज के इस डिजिटल क्रांति के दौर में किसी भी व्यक्ति और किसी भी कम्पनी से जुड़े हुए डाटा का सुरक्षा बहुत जरुरी है। किसी भी कंपनी या किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को उस कंपनी से जुड़े हुए डाटा के महत्व को समझना जरूरी होता है । जब कंपनी या कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने जरूरी डेटा के प्रति जागरूकता नहीं रखते उसकी सुरक्षा के प्रति समुचित ज्ञान नहीं रखते । तो अक्सर डाटा लीक होने की सूचना आती रहती है , आपको भी अपने बेशकीमती डाटा को सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी होली चाहिए ।
इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि कैसे हम अपने से जुड़े हुए या किसी कंपनी से जुड़े हुए डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं छोटे से निवेदन है कि पोस्ट को पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी को प्राप्त करें पोस्ट पसंद आने पर हमसे सोशल मीडिया टेलीग्राम के माध्यम से जरूर जुड़े ।
Table of Contents
What is Data Protection in Hindi : डाटा सुरक्षा क्या हैं?
अपने DATA को किसी अनजान यूजर के Access होने से बचाने के तरीके को ही डेटा सुरक्षा कहते हैं । इस पूरी दुनिया में डाटा के अनाधिकृत उपयोग को रोकने के लिए उठाये गए कदम को ही डाटा प्रोटेक्शन कहते है ।
जब कोई डाटा , वो डाटा किसी व्यक्ति या किसी भी कम्पनी का हो सकता है , डाटा को जब कोई अनाधिकृत व्यक्ति उपयोग करने लगता है तो वो व्यक्ति उस डाटा को बहुत आसानी से चुरा सकता है , डाटा को बदल सकता है । या सबसे आसान वो व्यक्ति उस डाटा को डिलीट भी कर सकता है ।
किसी भी डाटा को प्रोटेक्शन देने का मतलब ये हुआ की उस डाटा का उपयोग करने वाले व्यक्ति के सामने आने से पहले उसका उस व्यक्ति के Authorization Check को किया जाता है ।
Why Data Security Is Important – Data Security kya hai
आज के समय में सभी कोई अपने डाटा को या तो ईमेल के ऊपर या किसी भी ऑनलाइन संसाधन मैं स्टोर करता है , वह डाटा आपका पर्सनल या प्रोफेशनल कामों से जुड़ा हुआ हो सकता है ।
ऑनलाइन संसाधन में स्टोर करने का मकसद यह भी लगता है कि जब जरूरत पड़े तब हम उसको बोल करके देख कर के काम कर सके ,लेकिन वही महत्वपूर्ण डांटा जब कोई आपसे गलत तरीके से उस डाटा तक अपनी पहुंच बना लेता है ,गलत तरीके से डाटा तक पहुंच बनाने वाला व्यक्ति आपके डाटा को डिलीट,मॉडिफाई या गलत इस्तेमाल कर सकता है।
किसी भी तरह के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको डाटा सिक्योरिटी सलूशन का मदद लेना चाहिए अगर आप अपने डेटा की सुरक्षा पर ध्यान देते हैं तो आपको साइबर अपराधियों की गतिविधियों से बचने के लिए सिक्योरिटी सलूशन इस्तेमाल करना चाहिए डेटा सुरक्षा के लिए अनेक तरह के TOOL और तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
यदि आपका एक बिजनेस है और आप अपना बिजनेस ऑनलाइन करते हैं आपको डाटा सिक्योरिटी करो पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपसे जुड़ने वाले लोग या आपके भेजने से जुड़ने वाले लोग ऑनलाइन माध्यम से ही जोड़ते हैं।
यदि आपका डाटा सिक्योरिटी कमजोर रहे तो आपका पर्सनल डिटेल के साथ आपके प्रोफेशनल डाटा भी लीक हो सकते हैं यह चोरी हो सकते हैं । ऐसे आपका बैंक अकाउंट के साथ भी फ्रॉड हो सकता है ।
आपके डाटा के साथ ही आपके कस्टमर के डाटा जिन्होंने आपसे आपका प्रोडक्ट को खरीदा है उनका डाटा भी लीक होने की सम्भवना बढ़ जाती है । इन्ही सभी कारण से ही बड़ी कम्पनी अपने डाटा को सेफ रखने के लिए डाटा Security का इस्तेमाल करते है । क्योकि यदि आपके कम्पनी का डाटा लीक हुआ तो बाजार में आपकी कम्पनी की बदनामी होगी , ऐसे बिना Security वाली कम्पनी के साथ लोग भी जुड़ना नहीं चाहेंगे । आइये अब जानते है डाटा प्रोटेक्शन कितने तरह का होता है ।
Data Security के प्रकार (Types of Data Security)
ऊपर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको डाटा प्रोटेक्शन क्या होता है ,और इसकी जरूरत क्यू होती है ये बात आपको समझ आ गया होगा । अब इस पोस्ट में आगे जानते है , डाटा Data Security के प्रकार & (Types of Data Security) के होते है ।
- Data Encryption
- Data Resiliency
- Data BackUp
- Data Masking
Data Encryption
हमे हमेशा से अपने डाटा को एन्क्रिप्शन कर ही स्टोर करना चाहिए , किसी भी डाटा को सेफ रखने के लिए डाटा एन्क्रिप्शन बहुत जरुरी होता है , डाटा एन्क्रिप्शन में आपका स्टोर किया हुआ डाटा पूरी तरह से एक कोड में बदल जाता है । कोड में बदल जाने के कारण आपके डाटा को आसानी से समझ पाना सम्भव नहीं होता है ।
बहुत से लोग अपने डाटा को एन्क्रिप्शन मोड में स्टोर करते है जब उनको अपने डाटा को जब देखना होता है तो वो वापस से डाटा को De-Encryption करते है , जिससे वो डाटा कोड से बदल जाये ।
Data Resiliency
Data रेसिलिएन्सी का मतलब होता है आपके डाटा सेण्टर का किसी भी तरह के समस्या होने के कारण वापस से डाटा को रिस्टोर करने की क्षमता का होना जरुरी होता है । किसी भी तरह के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर समस्या होने के बाद भी डाटा के वापस रिस्टोर करना ही इसका मुख्य उद्देश्य होता है ।
Data BackUp
किसी भी डाटा सेंटर में स्टोर किये गए डाटा का बैकउप का होना भी जरुरी है ,डाटा चोरी या किसी इमरजेंसी के समय आपके डाटा का बैकअप होना आपकी डाटा के नुकसान होने से बचता है ।
Data Masking
इस तरह विधि में डाटा का मास्किंग किया जाता है , जिसका मकसद डाटा के डुप्लीकेट फाइल को बनाना होता है , जो की अक्सर डाटा के बारे में ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है । किसी इमरजेंसी में ओरिजनल डाटा के डिलीट या चोरी होने के समय डाटा मास्किंग से बनाये गए डुप्लीकेट डाटा आपकी मदद करते है ।
अब तक आपने इस पोस्ट में डाटा सिक्योरिटी क्या होता है ? इसका डाटा प्रोटेक्शन का महत्व क्या होता है ? ये जरुरी क्यू है , सबसे अंत में ये कितने तरह का होता है के बारे में जाना , अब आपको साइबर सिक्यूरिटी क्या हैं ? को जानना चाहिए ।
What is Cyber Security ? : साइबर सिक्यूरिटी क्या हैं?
क्या आप जानते है साइबर सिक्यूरिटी क्या हैं? ये एक पूरा प्रोसेस होता है , इस प्रोसेस में किसी भी कंप्यूटर , नेटवर्क , एप्लीकेशन , किसी सर्वर , किसी भी डाटा को अनाधिकृत उपयोग से रोकने के लिए पूरा एक प्रोसेस को निभाया जाता है । इस पूरी प्रोसेस को ही साइबर सिक्यूरिटी कहते है । इस पूरी प्रोसेस को ही इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी (Information Technology Security) या इलेक्ट्रॉनिक इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (Electronic Information Security) भी कहते है ।
साइबर सिक्यूरिटी की मदद से हम अपने डाटा को किसी भी साइबर अटैक के समय सुरक्षित रखते है ।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको डाटा सिक्यूरिटी क्या है ? (Data Protection in Hindi) डाटा सिक्यूरिटी क्यो जरुरी है के बारे में बताया , इसके टाइप के बारे में भी बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपकी जानकरी को बढ़ाने वाला होगा ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!
FOLLOW US :-
Read More on Oyesonam