Duniya Ki Sabse Mahangi Currency : दुनिया की सबसे महंगी करेंसी

नमस्ते दोस्तों..!!! क्या आपको सच में मालूम है दुनिया की सबसे महगी करेन्सी के बारे में (Duniya Ki Sabse Mahangi Currency) ? क्या आप जानते है Duniya Ki Sabse Mahangi Currency कौन सी है ?

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी : Duniya Ki Sabse Mahangi Currency

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको दुनिया की सबसे महंगी करेंसी & दुनिया के सबसे महंगे करेंसी (Sabse Mahangi Currency) & (world ki sabse mahangi currency)के बारे में जानकारी देंगे , आज के अपनी पोस्ट में किस देश की करेंसी सबसे ज्यादा वैल्यू रखती हैं के बारे में बताएंगे

करेंसी को हिंदी में हम मुद्रा कहते हैं, आज के समय में बिना मुद्रा के जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है, हमें हर तरह के कार्य के लिए मुद्रा की आवश्यकता होती है, अपने इस पोस्ट में हम सबसे मजबूत करेंसी के बारे में आपको जानकारी देंगे सभी देशों की अपनी अलग अलग मुद्रा होती है इस प्रकार से हमारे भारत देश की मुद्रा रुपया और पैसा कहलाता है , उसी तरह से सभी देशों की अपनी अलग अलग मुद्रा होती है ।

बहुत सालों पहले मुद्रा की जगह पर किसी वस्तु के बदले में दूसरी वस्तु का देने का चलन था, जिसे हम विनिमय प्रणाली भी कहते थे उदाहरण के तौर पर अगर हम देखें तो यदि हम किसी से चावल लेते हैं तो वह हमसे चावल के जो वस्तु मेरे पास उपलब्ध है वो ले सकता है लेकिन समय के बदलाव होने के कारण धीरे-धीरे पिक्चर खत्म हो गई चला गया और करेंसी का इस्तेमाल होने लगा ।

अपने इस पोस्ट में हम उन देशों के करेंसी के बारे में जानकारी देंगे जो कि काफी अधिक मजबूत करेंसी (Duniya Ki Sabse Mahangi Currency )बताई जाती है. छोटे से निवेदन यह है कि मेरे इस पोस्ट को कृपया पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।

मुद्रा किसे कहते है ?

सबसे मजबूत करेंसी के जानने से पहले हम को यह समझना होगा कि आखिर मुद्रा होता क्या है ??? सीधी भाषा में कहें तो हमें यह जानने की पहले आ सकता है कि मुद्रा हम किसे कहते हैं?? क्योंकि बिना मुद्रा को जाने हम मजबूत या कमजोर होने का कोई मतलब समझ नहीं पाएंगे , मुद्रा धन और पैसे का ऐसा रूप होता है जिसका इस्तेमाल हम अपने नियमित जीवन में किसी भी वस्तु को खरीदने या बेचने के लिए करते हैं , आज के जीवन की परिकल्पना बिना मुद्रा के संभव नहीं है।

दुनिया में सबसे महंगी करेंसी कौन सी है – Duniya Ki Sabse Mahangi Currency

दुनिया के सभी देशों की अपनी मुद्रा का कीमत अलग-अलग होता है किसी भी देश की मुद्रा को किसी दूसरे देश को मुद्रा के साथ परिवर्तित करते हैं तो उस मुद्रा का मूल्य बदल जाता है जैसे हम उदाहरण के तौर से अगर समझे तो एक अमेरिकन डॉलर की कीमत आज के समय में 77 रुपए के बराबर है ऐसे ही किसी भी देश की मुद्रा की कीमत अन्य देश में अलग और भिन्न हो जाती है , 1 कुवैती दिनार की कीमत भारत में लगभग ₹250 के बराबर इस करेंसी को हम केडब्ल्यूडी Code से जानते हैं ।

  • कुवैती दिनार
  •  बहरीनी दिनार 
  • ओमानी रियाल
  • जॉर्डेनियन दिनार
  • केमन आइलैंड डॉलर

 1- कुवैती दिनार

कुवैत के दिनार को सबसे महंगा करेंसी माना जाता है एक कुवैत के दिनार की कीमत डॉलर में तीन से $4 के बीच में होती है, उसी को अगर हम भारतीय रुपए में देखें तो एक दिनार की कीमत लगभग ₹250 के आसपास होती है ।

कुवैती दिनार

कुवैत की करेंसी के मजबूत होने के पीछे कारण यह है कि वहां पर मौजूद तेल के भंडार जिसके कारण उनके पास डॉलर की बड़ी मात्रा में रिजर्व है , इसके साथ ही कुवैत की करेंसी भारत की तरह प्रतिदिन मार्केट के अनुसार बदलती नहीं है।

2- बहरीनी दिनार 

बहरीनी दिनार

दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी बहरीन की दिनार होती है , बहरीन की दिनार की कीमत डॉलर में देखा जाए तो $3 के आसपास होता है , पेट्रोलियम उत्पादों के सबसे बड़े उत्पादक देशों में शामिल बहरीन की करेंसी दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी मानी जाती है , यहां करेंसी की वैल्यू फिक्स है , इसके साथ ही बहरीन सऊदी रियाल को अधिकारिक करेंसी के रूप में मानता है।

3- ओमानी रियाल

ओमानी रियाल

ओमानी रियाल दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करेंसी मानी जाती है डॉलर के मुकाबले अगर ओमानी रियाल की तुलना की जाए तो एक ओमानी रियाल 2.5 डॉलर के आस पास होता है , आज के समय में नोट इतना कीमती हो गया है कि सरकार को 1/4 और 1/2 रियाल के नोट जारी करने पड़े हैं।

4- जॉर्डेनियन दिनार

जॉर्डेनियन दिनार

जैसा कि हम सभी जानते हैं जॉर्डन एक तेल उत्पादक देश नहीं है लेकिन जॉर्डन की करेंसी दुनिया की चौथी सबसे मजबूत करेंसी मानी जाती है , डॉलर के मुकाबले अगर तुलना करने पर जॉर्डन की एक करेंसी 1.5 डॉलर के आसपास होती है, जॉर्डन की सरकार विनिमय दरों को कंट्रोल में रखती है , जिस कारण दिनार का मूल्य अधिक रहता है।

5- केमन आइलैंड डॉलर

इस देश के बारे में आपने भले ही ना सुना हो, लेकिन जिन लोगों के पास काला धन होता है उन लोगों के बीच में यह देश बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है, यह दुनिया के सबसे अधिक टैक्स लेने वाला देश है ।

केमन आइलैंड डॉलर

कैरेबियन सागर में स्थित यह एक आईलैंड है, केमन आईलैंड डॉलर को खरीदने के लिए आपको 1.22 डॉलर खर्च करने पड़ेंगे, जिस कारण से यह दुनिया की पांचवीं सबसे मजबूत करेंसी मानी जाती है, हालांकि ब्रिटिश का पाउंड इससे महंगी करेंसी है लेकिन फ्लोटिंग आधार पर बदलते रहने के कारण फोन की कीमत ऊपर नीचे होती रहती है।

FAQ : World ki Sabse Mahangi Currency

Q- दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी कौन सी है?

Ans- रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक व्यापार का 80% ट्रांजैक्शन अमेरिकी डॉलर में होता है। अमेरिकी डॉलर दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी है।

Q- दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी कौन सी और किस देश की है?

Ans- दुनिया की सबसे सस्ती करेंसी ईरानी रियाल है। यह इरान देश की करेंसी है। 1 भारतीय रुपया 605 इरानी रियल है।

Q- अमेरिका में कौन सी मुद्रा चलती है?

Ans- अमेरिकी डॉलर में होता है।

आखिरी कुछ और इस पोस्ट के बारे में

आज के अपनी पोस्ट में हमें दुनिया की सबसे महंगी करेंसी (Duniya Ki Sabse Mahangi Currency)के बारे में जानकारी दिया ,दुनिया के कुल 5 महंगी करेंसी (Duniya Ki Sabse Mahangi Currency) के बारे में हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्रदान किया, आशा करते हैं कि आप को आप की जानकारी को बढ़ाने में लाभदायक होगा..

आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपकी जानकारी को बढ़ाने में मदद करेगा और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से आपका धन्यवाद पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करें…

Read More On Oyesonam

Leave a Reply