आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको क्रिकेट को हिंदी (Cricket Meaning in Hindi) में क्या कहते हैं? के बारे में पूरी जानकारी देंगे , क्रिकेट जिसको भारत में करोडो लोग देखना और खेलना पसंद करते है।अपने इस पोस्ट में हम क्रिकेट (Cricket in Hindi Meaning) से जुडी सभी जानकारी को साझा करेंगे .कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े ,अपने इस पोस्ट में हम आपको नीचे दिए सभी बिंदुओं पर बात करेंगे ।

जैसा की हम सभी लोग जानते है ये बहुत ही पुरांना खेल है , इस खेल की शुरुवात १५० साल पहले हुए थी , आज के समय में क्रिकेट भारत का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है ।
Table of Contents
Cricket Meaning in Hindi – क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जैसा की हम सभी क्रिकेट खेलना और देखना पसंद करते है , हम सभी लोग इस खेल को क्रिकेट के नाम से ही जानते है , लेकिन क्या आपको मालूम है क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते है ? अगर आपको नहीं मालूम है और आप जानना चाहते है तो बिलकुल सही पोस्ट पर आये है , हम आपको इस पोस्ट में क्रिकेट से जुडी सभी जानकारी देंगे .
क्रिकेट को हिंदी में ५ नमो से जाना जाता है जिनके बारे में आपको नीचे बतायेगे –
1 | गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता |
2 | लंब दंड गोल पिंड धर पकड़ फेंक मार है। |
3 | लंब दंड गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता |
4 | गोल गट्टम लकड़ पट्टम दे दना दन प्रतियोगिता |
5 | पकड़ दंडू मार मंडू दे दना दन प्रतियोगिता |
6 | टेस्ट मैच को पकड़ डंडू मार मंडु दे दना दन प्रतियोगिता |
भारत में क्रिकेट का क्रेज बहुत है , हर दिन लाखो लोग क्रिकेट के बारे में जानने और एक क्रिकेटर बनने के लिए कोशिश करते रहते है , अपने इस पोस्ट में हमने आपको क्रिकेट को हिंदी (Cricket in Hindi Meaning ) में क्या कहते है के बारे में बताया ।
वैसे देखा जाये तो ये एक इंग्लिश खेल है , और क्रिकेट भी एक इंग्लिश नाम है लेकिन इसका सटीक हिंदी नाम नहीं है , लेकिन हर इंग्लिश शब्द का कुछ न कुछ हिंदी मतलब जरूर होता है ।
अब अपने इस पोस्ट में आपको इस खेल से जुड़ी हुई और भी बहुत सी जरूरी जानकारी देंगे।
Who is the Father of Cricket :-
आज के समय में लाखो लोग क्रिकेट देखना पसंद करते है बहुत से लोगो के मन में ये जानने की ललक होती है की आखिर क्रिकेट का अविष्कार किसने किया ?

1 | जब भी यह सवाल उठता है कि क्रिकेट का जनक (Who is the Father of Cricket ) कौन है, तो सबसे पहला नाम दिमाग में आता है – सर विलियम गिल्बर्ट ग्रेस। अंग्रेजी क्रिकेटर विलियम गिल्बर्ट ग्रेस या डब्ल्यूजी ग्रेस के नाम से लोकप्रिय आमतौर पर क्रिकेट के जनक के रूप में जाने जाते हैं। |
2 | बड़े लोगो की इस खेल में भागीदारी १७ वीं शताब्दी से पूर्व अज्ञात है। संभवतः क्रिकेट लकड़ी के गेंद से उत्पन्न हुआ था जो कि एक पुराने खेल बल्लेबाज द्वारा गेंद को रोक कर जोर से मार कर अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए किया गया। |
3 | अंतरराष्ट्रीय मैच साल १८४४ के बाद ही खेला गया था । |
4 | वर्ष १८७७ में पहले आधिकारिक रूप से टेस्ट मैच की शुरुवात हुए थी । |
5 | उस समय यह खेल मुख्य रूप से इंग्लैंड में ही खेला जाता था । |
6 | भारत अब तक २ बार वर्ल्ड कप जीत चूका है । |
7 | वर्ष १८४४ में कनाडा और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बीच में खेला गया था। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ था । |
8 | १९९० में इंटरनेशनल क्रिकेट की संस्था का गठन किया गया था , जिसको के नाम से जाना जाता था |
9 | साल १९९१ में इस क्रिकेट की संस्था का नाम बदलकर ही “इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल” (ICC) आईसीसी रख दिया गया था। |
भारत में क्रिकेट के खेल का इतिहास क्या है?
1 | जैसा हम सभी जानते है भारत अंग्रेजो का गुलाम था , इस खेल की शुरुवात इंग्लैंड में हुए थी , अंग्रेजो ने ही इस खेल की शुरुवात भारत में किया |
2 | ईस्ट इंडिया कंपनी के नाविकों ने गुजरात के बड़ौदा के पास साल 1721 में क्रिकेट का खेल खेला था। |
3 | भारत में क्रिकेट के क्लबों की शुरुआत भी हो गई थी और लगभग १०० सालों बाद चेनई मे पहला टेस्ट मैच १८६४ में ख़ेला गया था । |
4 | भारत की टीम ने अपना सबसे पहला मैच सी. के. नायडू. जी के कप्तानी में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेला था। लेकिन यह मैच भारत हार गया था । |
5 | भारत ने इंग्लैंड को हरा कर वर्ष १९५२ मे इंग्लैंड को हरा कर पहला जीत दर्ज किया था । |
6 | यह खेल भारत का पसंदीदा खेल बन गया है , आज के समय में इस खेल को भारत की तरफ से कुछ महान लोगों ने खेला है जैसे कि सुनील गावस्कर कपिल देव महेंद्र सिंह धोनी ,सचिन (क्रिकेट प्लेयर नाम इन हिंदी) आदि। |
7 | BCCI जिसकी स्थापना दिसंबर 1928 में हुई थी । |
People Also Ask :-
Q1 – Cricket Ball Name in Hindi ?
ANS – क्रिकेट के बॉल को हिंदी में गेंद कहते है.
Q2- Cricket Bat Hindi Name ?
ANS – क्रिकेट में बेट का मतलब बल्ला होता है .
Q3 – Cricket Insect in Hindi Name ?
ANS – क्रिकेट का इन्सेस्ट नाम झींगुर होता है .
Q5- भारत के सबसे पहले क्रिकेटर का नाम क्या था?
ANS- रणजीत सिंह ही भारत के सबसे पहले क्रिकेटर बने थे। रणजीत सिंह ने अपने जीवन का सबसे पहला मैच इंग्लैंड की ओर से 1896 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ खेला था।
About Cricket Name in Hindi
आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको क्रिकेट को हिंदी (Cricket Meaning in Hindi) में क्या कहते हैं? | क्रिकेट इन हिंदी मीनिंग के बारे में बताया आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा । इस पोस्ट पर अपनी सुझाव देने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे । इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!
FOLLOW US :-
यदि आपको इस पोस्ट को पढ़ कर कुछ हेल्प मिला हो तो आप इस पोस्ट (Cricket Meaning in Hindi) को शेयर जरूर करे , साथ ही साथ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!
READ MORE :-