नमस्कार दोस्तों क्या आपने भी कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing Kya Hai )के बारे में सुना है अक्सर लोग कांटेक्ट मार्केटिंग के बारे में आपस में बात करते हैं बहुत से लोग जानना चाहते हैं कंटेंट मार्केटिंग क्या है ? (Content Marketing Kya Hai )और वह कैसे करते हैं अगर आपके भी मन में इस तरह के सवाल आते हैं तो आप मेरी पोस्ट को पूरा करें इस आर्टिकल में हमने कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing) से जुड़े बहुत से महत्वपूर्ण जानकारियां को बहुत ही आसान शब्दों में बताया है ।

कंटेंट मार्केटिंग के बारे में जानने से पहले हमें कंटेंट मार्केटिंग के महत्व के बारे में समझ होना चाहिए , बहुत से डिजिटल मार्केटर आज के समय में सफलता को इसलिए नहीं हासिल कर पाते हैं जिनकी कंटेंट मार्केटिंग के महत्व को समझ नहीं पाते , इसीलिए सफल मार्केटर बनने के लिए आपके पास कंटेंट मार्केटिंग से जुड़ी हुई सभी तरह की जानकारियां होनी जरुरी है ।
चलिए अपने इस पोस्ट की शुरुवात करते है वो जानते है कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing) से जुड़े सभी बातो को ।
Table of Contents
Content Marketing Kya Hai
कंटेंट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हमें अपने ऑर्डिनेंस के लिए एक वैल्युएबल कंटेंट बनाने में मदद मिलता ,बहुत ही सीधे और सरल शब्दों में कहें तो कंटेंट मार्केटिंग एक योजनआत्मक मार्केटिंग की तकनीक होती है ,जिससे इस्तेमाल करते हुए हम अपने किसी भी कांटेक्ट को अपने ऑडियंस तक लेकर के जाते हैं ,कंटेंट मार्केटिंग सबसे अधिक महत्व किसी भी कंटेंट का क्रिएशन और उस कंटेंट का डिस्ट्रीब्यूशन होता है कंटेंट बनाने की प्रक्रिया भी लगातार होती रहनी चाहिए ।
कंटेंट मार्केटिंग के मदद से हम किसी भी कस्टमर को अपने बिजनेस तक आकर्षित करते हैं कंटेंट मार्केटिंग की यह कला लगातार कंटेंट बनाकर की किया जाता है कंटेंट मार्केटिंग का साधारण सा भाषा में देखा जाए तो कंटेंट का मतलब हुआ किसी भी टेक्स्ट या इमेज को किसी वेबसाइट या किसी न्यूज़पेपर या किसी सोशल मीडिया पर पब्लिश करते रहना ही हमारा कंटेंट होता है और मार्केटिंग का मतलब होता है लोगों तक पहुंचाएं जाने वाले अलग-अलग व्यवस्था को ही मार्केटिंग कहते है।किसी भी कंटेंट को सबसे अधिक सोशल मीडिया , टेलीविज़न , प्रिंट मीडिया के माध्यम से ही मार्केटिंग किया जाता है।
Content Marketing कैसे शुरू करते हैं?
इस तरह का कंटेंट मार्केटिंग के इस्तेमाल आज के समय से पहले से भी किया जाता है , समय समय के अनुसार इसमें बदलाव आया। जो दोस्त Content Marketing को शुरू करना चाहते हैं तो उनको यह ध्यान रखना आवश्यक है की किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी कंटेंट को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए जिससे की वह टारगेट ऑडियंस को अपने बिजनेस के प्रति आकर्षित कर सके और अधिक से अधिक से कस्टमर को बना सके।KISI भी Content Marketing शुरू करने के लिए आप मुख्यतः चार तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
1 | वीडियो मार्केटिंग (Video Marketing) |
2 | फ्री टूल्स (Free Tools) |
3 | ब्लॉगिंग (Blogging) |
4 | ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses) |
फ्री टूल्स (Free Tools)
अनेक ऐसे टूल्स के माध्यम से भी आप अपने कंटेंट को टूल्स के माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है । उदाहरण के रूप बहुत से लोग आज के समय में फाइनैंस से रिलेटेड बिजनेस से जुड़े होते है , और उनका कंटेंट भी फाइनैंस से रिलेटेड ही होता है वैसे लोग अपने ऑडियंस के लिए ऐसे टूल्स को बना सकते है फाइनैंस कैलक्यूलेटर, ईएमआई कैलक्यूलेटर इस तरह से भी वो अपने कंटेंट के लिए मार्केटिंग कर सकते है ।
ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses)
Digital Marketing के लिए आप अपना कोई ऑनलाइन कोर्स को भी बना सकते हैं ,अपने बनाये गए उस कोर्स को भी आप ज़्यादा से ज़्यादा प्रमोट कर नए- नए लोगों को ज्वाइन करवा सकते हैं,अधिक लोगो को अपने कोर्स से जुड़ने के लिए आपको अपने कोर्स को लोगो के समस्या के अनुरूप बनाना चाहिए । जब लोग को उनके समस्या का हल मिलेगा तो लोग आपके कोर्स से जुड़ेंगे ।
ब्लॉगिंग (Blogging)
किसी भी कंटेंट मार्केटिंग को शुरुवात करने के लिए ब्लॉग सबसे अच्छा तरीका होता है । ब्लॉग के माध्यम से आप अपने कंटेंट को अपने ऑडियंस तक पंहुचा सकते है । आप अपने कंटेंट को अपने ऑडियंस के अनुसार बना सकते है । फिर आप अपने कंटेंट को गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर रैंक करवा कर आप अपने कंटेंट को नए नए ऑडियंस तक पंहुचा सकते है।
वीडियो मार्केटिंग (Video Marketing)
बहुत से लोग अपने कंटेंट को अपने ऑडियंस तक पहुंचाने के वीडियो मार्केटिंग करते है , वीडियो मार्केटिंग में वो अपने कंटेंट को वीडियो के माध्यम से अपने ऑडियंस तक पहुंचाते है । वो अपने बनाये वीडियो को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर अपलोड करके अपने कंटेंट के लिए मार्केटिंग कर सकते है ।
FOLLOW US :-
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Content Marketing Kya Hai से जुडी सभी जानकरी को दिया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको कंटेंट मार्केटिंग के बारे में पूरा जानकारी प्राप्त हुआ होगा ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!
READ MORE ON OYESONAM