Carpenter Tools Name in Hindi : बढ़ाई के औजारों के नाम और उपयोग

आज के इस पोस्ट में हम आपको बढ़ाई के औजारों के नाम (Carpenter Tools Name in Hindi)और उन औजारों के उपयोग के बारे में बतायेगे । आज के इस समय में बहुत से युवा इस फील्ड में अपना करियर को बनाते है , लेकिन यदि आप भी इस फील्ड में अपना करियर को बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस फील्ड में इस्तेमाल होने वाले औजार के नाम (Carpenter Tools Name in Hindi) के बारे जानना बहुत जरुरी होता है ।

Carpenter Tools Name in Hindi - बढ़ाई के औजारों के नाम

इस पोस्ट में हम आपको (Carpenter Tools Name in Hindi) के बारे में बतायेगे साथ ही इसके उपयोग के बारे में भी बतायेगे ।

Tools Name In Hindi And English

इस पोस्ट में हम सबसे पहले सभी तरह के कारपेंटर टूल के नाम एक टेबल फॉर्मेट में बतायेगे , लेकिन उसके बाद इस पोस्ट में स्पेशल Carpenter Tools Name in Hindi- के बारे में विस्तार से बतायेगे ।

Saw    आरी
Hammer   हथोड़ा
Hacksaw    लोहा काटने की आरी
Axe    कुल्हाड़ी
Drill    बरमी
Bolt  पेच
Screwdriverपेंचकस
Power Sawविद्युत आरी
Spade  फरसा
Levelरंदा
Mallet लकड़ी का हथोड़ा
Syringeपिचकारी
Loomकरघा
Wrenchपाना
Trying Planeरन्दा
Jack Planeरन्दा
fileरेती
Wheel braceव्हील ब्रेस

Carpenter Tools Name in Hindi – बढ़ाई के औजारों के नाम

बहुत से लोग ये समझते है की कारपेंटर टूल्स का इस्तेमाल केवल कारपेंटर ही इस्तेमाल करते होंगे लेकिन आपको बता दू की कारपेंटर टूल्स का इस्तेमाल केवल कारपेंटर ही नहीं करता बल्कि इनमें से कुछ औजार का इस्तेमाल आप भी अपने व्यक्तिगत जीवन में भी करते हैं।

लेकिन अगर हम नौकरी की दृष्टि से देखें तो यह उद्योग विभिन्न कार्य क्षेत्रों में लोगों को काम के मौका प्रदान करता है। जैसा आप सभी इस बात को जानते होंगे की कारपेंटर घरों, दुकानों, होटलों, बिल्डिंगों का फर्नीचर बनाने का काम करते हैं। जब वो लोग इस तरह के काम को करते है तो वो लोग अपने काम को ठीक प्रकार से करने के लिए carpenter बहुत से Tools का इस्तेमाल करते है , इस तरह के वो टूल्स जिनका इस्तेमाल कारपेंटर करते है के बारे में इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे ।

Marking and Measuring Tools

Marking and Measuring Tools ऐसे टूल्स होते है जिनके इस्तेमाल करके वो किसी भी चीज़ को नापते है या निशान लगाते है । कुछ ऐसे टूल्स जिनका इस्तेमाल करके निशान या नापने के लिए किया जाता है उन्हें ही Marking and Measuring टूल्स कहते है । इसके उदाहरण नीचे दिए गए है –

  1. प्रिक पंच
  2. वेड पंच
  3. सेंटर पंच
  4. सॉलिड पंच
  5. बेल सेंटर पंच
  6. होलो पंच 
  7. पिन पंच
  8. डॉट पंच

ठोकने वाले औजार

ऐसे औजार जिनसे किसी चीज़ को ठोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है उन्हें ही ठोकने वाले औजार कहते है । ठोकने का यह मतलब उस चीज़ पर चोट करना होता है इसके उदाहरण नीचे दिए गए है –

  • पावर हैमर
  • स्लेज हैमर
  • सॉफ्ट हैमर
  • हैंड हैमर 
  • कॉपर हैमर
  • क्लो हैमर
  • वुडन एंड रबड़ मैलेट्स 
  • रॉहाइड मैलेट्स 
  • प्लास्टिक हैमर
  • लीड हैमर 

लकड़ी काटने वाले औजार

ऐसे औजार जिनसे कारपेंटर इस्तेमाल करते लकड़ी को काटते है उन्हें ही लकड़ी काटने वाले औजार कहते है । इसके उदाहरण नीचे दिए गए है –

  • क्रॉस कट आरी
  • रिप आरी
  • हैंड सॉ 
  • टेनन आरी 
  • पैड आरी 
  • की-होल आरी 
  • बो आरी 
  • हैक आरी 
  • डवटेल आरी 
  • कंपास आरी 
  • पोर्टेबल सर्कुलर आरी

पकड़ने वाले औजार

इस तरह के औजार का इस्तेमाल करते कारपेंटर किसी भी चीज़ को पकड़ते है , इसके उदाहरण नीचे दिए गए है –

  • पीन वाइस
  • हैंड वाइस 
  • बेंच वाइस
  • लोंग वाइस 
  • क्लैंप 
  • मशीन वाइस
  • टूल मेकर वाइस

सुराख करने वाले कारपेंटर टूल्स 

ऐसे औजार जिनका इस्तेमाल करते कारपेंटर किसी भी चीज़ में सुराख़ कर दते है उसे ही सुराख करने वाले कारपेंटर टूल्स कहते है ।  इसके उदाहरण नीचे दिए गए है –

  • ऑयल हॉल ड्रिल 
  • सेंट्रर ड्रिल
  • ट्विस्ट फ्लूटेड ड्रिल
  • फ्लैट ड्रिल 
  • टेपर शैंक ड्रिल 
  • स्ट्रेट फ्लूटेड ड्रिल 

सतह को समतल करने वाले टूल

ऐसे टूल्स जिनका इस्तेमाल करते कारपेंटर किसी भी चीज़ के सतह को समतल कर देते है उसे ही सतह को समतल करने वाले टूल कहते है । इसके उदाहरण नीचे दिए गए है –

  • रंदा
  • आरा छीलक
  • छीलक छुरे 

 महत्वपूर्ण कारपेंटर टूल्स के नाम और चित्र

कारपेंटर अपने कार्य को अच्छे तरीके से करने के लिए अनेक तरह के औजार का इस्तेमाल करते है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण कारपेंटर टूल्स के नाम नीचे दिए गए है , साथ ही साथ इनके चित्र भी दिए गए है , जिससे आप आसानी से इसे पहचान सके ।

पेचकस (screwdriver) 

पेचकस (screwdriver)
पेचकस (screwdriver) 

पेचकस जिसको इंग्लिश में स्क्रूड्राइवर कहते है , ये अनेक तरह के होते है इनके इस्तेमाल करते कारपेंटर किसी भी स्क्रू को टाइट करते है ।

रेती (file)

रेती (file)
रेती (file)

किसी भी सतह को चिकना या समतल करने के लिए रेती का इस्तेमाल किया जाता है । इसके इस्तेमाल करके कारपेंटर किसी भी लकड़ी के सतह को चिकना करते है । इसके साथ ही इसका इस्तेमाल कारपेंटर अपने दूसरे औजार को तेज़ करने के लिए भी करते है ।

व्हील ब्रेस (wheel brace)

व्हील ब्रेस (wheel brace)
व्हील ब्रेस (wheel brace)

इस तरह के औजार का इस्तेमाल कारपेंटर मुख्य रूप से किसी भी लकड़ी में छेद करने के करते है ।

पिंसर (pincer) 

पिंसर (pincer)
पिंसर (pincer) 

इस औजार के इस्तेमाल करते कारपेंटर किसी भी लकड़ी से कील को बहार निकालते है । यह एक महत्वपूर्ण औजार होता है ।

People also ask :

Q1 – कारपेंटर क्या क्या बनाते हैं?

ANS- कड़ी के ढांचों में कुर्सी, मेज, दरवाज़े, अलमारी, चारपाई, लकड़ी के भवन या पुल आदि हो सकते हैं

Q2 – लकड़ी काटने के औजार को क्या कहते हैं?

Ans- टेनन आरी

Q3- कौन सा उपकरण लकड़ी काटता है?

ANS –मेटर सॉ, स्क्रॉल सॉ, टेबल सॉ, बैंड सॉ, सर्कुलर सॉ, रेसिप्रोकेटिंग सॉ, स्क्रॉल सॉ, रेडियल आर्म, जिग सॉ और टॉप टिप।

Q4 – कटाई करने वाली मशीन को क्या कहते हैं?

ANS- रीपर मशीन 

Q5 – बढ़ईगीरी में कटिंग टूल्स क्या है?

ANS – ऐसे औजार जिनसे कारपेंटर इस्तेमाल करते लकड़ी को काटते है उन्हें ही लकड़ी काटने वाले औजार कहते है । इसके उदाहरण नीचे दिए गए है –
क्रॉस कट आरी
रिप आरी
हैंड सॉ 
टेनन आरी 
पैड आरी 
की-होल आरी 
बो आरी 
हैक आरी 
डवटेल आरी 
कंपास आरी 
पोर्टेबल सर्कुलर आरी

Q6 – कारपेंटर को हिंदी में क्या बोलता है?

ANS- कारपेंटर का हिंदी अर्थ बढ़ई है

Q7 – फर्नीचर बनाने वाले को क्या कहते हैं?

ANS – कारपेंटर & बढ़ई

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आपको बढ़ाई के औजारों के नाम और उपयोग (Carpenter Tools Name in Hindi) के बारे में बताया इस पोस्ट को पढ़ कर आप Carpenter Tools Name in हिंदी के बारे में जान गए होंगे ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

READ MORE ON OYESONAM

Leave a Reply