आज के अपने इस पोस्ट में Carnivorous Plants Names In Hindi – के विषय में जानकारी देंगे , जैसा की आपको मालूम है दो तरह के शाकाहारी और दूसरे मांसाहारी उसी तरह से पौधे भी कुछ ऐसे होते है जो कीटभक्षी होते है , क्या आपको मालूम है , ऐसे कुछ कीटभक्षी पौधे के नाम , अगर नहीं तो आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ के जरूर से जान सकते है , इस लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके ।

Table of Contents
Carnivorous Plants Names In Hindi
इस तरह के पौधे कीटो को फांस कर उसके शरीर के सभी तत्व को अवशोषित कर लेते है , इस प्रकार से ही उनका जीवन चक्र चलता है , इस तरह के पौधे में विशेष तरह के पाचक द्रव का प्रवाह होता है , जिसके मदद से उन्हें पाचन क्रिया में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है । चलिए जानते है कुछ carnivorous plants names list के विषय में ।
चलिए जानते है कुछ कीटभक्षी पौधे के नाम को , जो अपने भोजन के रूप कीटो को फसा लेते है , और उनके शरीर के पोषक तत्व को अवशोषित कर लेते है ।
Carnivorous Plants Names list:-

S.No | Carnivorous Plants Names In English | Carnivorous Plants Names In Hindi |
---|---|---|
1 | Pitcher Plant | घड़े का पौधा |
2 | Venus Fly Trap | वीनस फ्लाई ट्रैप |
3 | Bladderwort | ब्लड्डेरवर्त |
4 | sundew | सुनडीव |
5 | Cobra Lily | कोबरा लिली |
6 | sarracenia | सर्रा सिनिया |
7 | ButterWorts | बटर वॉर्ट्स |
Carnivorous Plants Names With Picture & Carnivorous Plants Names with Pictures
आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको कुछ कीटभक्षी पौधे के नाम उनके पिक्चर के साथ में बतायेगे , ये पोस्ट बहुत ही अधिक रोचक होने वाला है , निवेदन है की पोस्ट को पढ़े पूरा और पूरा जानकरी को हासिल करे।
Pitcher Plant Hindi – Carnivorous Plants Names In Hindi

इस पौधे के पत्तिया के अकार किसी सुराही या घड़े की तरह होता है , यह एक मांसाहारी पौधा होता है , यह एक अद्भुत पौधा होता है , इस पौधे के अंदर से मीठे स्वाद वाला मकरंद निकलता है , इस मकरंग के लालच में ही कीट उसके अंदर चले जाते है । इस पौधे के तल में तरल पदार्थ पाया जाता है , जो की पाचक तत्व के रूप में कार्य करता है , जिसका मुख्य कार्य शिकार को पचना होता है ।
यह पौधा जो की मिसिसिपी और लुइसियाना के कुछ कुछ क्षेत्र में पाया जाता है । उस जगहों की मिटटी जो की ख़राब होती है । इस पौधे का पोषण उनके द्वारा किये गए शिकार से ही होता है ।
Venus Fly Trap – Carnivorous Plants Names with Pictures

इस तरह के पौधे की पत्तिया 2 भागो में होती है । इस पौधे के पत्तिया ही शिकार करती है । अलग अलग भगो में बट्टे होने के कारण जब कोई कीड़ा इसके अंदर आता है तो ये पत्तिया अपने आप किसी दरवाजा के जैसे बंद हो जाती है । जिस कारण कीड़ा मार जाता है , इस तरह के पौधे के पत्तिया के ऊपर रेशे होते है जो की बहुत ही अधिक सवेंदनशील होते है, जो किसी के सम्पर्क में आते ही तुरंत ही पतियों को बंद कर देते है । ये वापस तब तक नहीं खुलते जब तक की वे उन्हें पूरी तरह से पचा नहीं लेते है ।
Bladderwort – Carnivorous Plants Names with Pictures
यह एक तरह का जलीय पौधा होता है , जो की जल में ही पाया जाता है , यह साफ़ पानी में पाया जाता है । इस पौधे का अधिकांश भाग जो की पानी के नीचे ही होता है , इस पौधे की बहुत सी रेसे की तरह संरचना होती है जो की पानी में फैली होती है , इनके नाक पर गबरे की संरचना होती है जो की बहुत ही स्वेदनशील होती है जो किसी भी तरह के कीड़े के सम्पर्क में आते ही खुल जाता है और कीड़े को जकड़ लेते है ।
Sundew – Carnivorous Plants Names

इस पौधे का नाम drosera- भी है । इस पौधे की पत्तिया रेसे दार होती है । इनके पत्तो के नोक पर पानी के तरह ही एक पदार्थ निकलता रहता है , यह सूरज की रौशनी में काफी चमकीला होता है , इसके कारण ही कीड़े इनके तरफ आकर्षित होती है । जब कोई कीड़ा इस चमक से आकर्षित हो कर उसके तरफ आता है तो वो पानी की तरह दिखने वाला तत्व उसको चिपका लेता है , तब तक उनको जकड़े रहते है जब तक की उस कीड़े के शरीर के पोषक तत्व पूरी तरह से समाप्त नहीं होते है , उसके बाद ये पौधे के पत्ते वापस अपने पुरानी व्वस्था में आ जाते है ।
Cobra Lily – Carnivorous Plants Names With Picture

इस पौधे की पाटिया किसी साप के फन की तरह दिखती है , इसकी पत्तिया घुमावदार होती है जो किसी कोबरा के तरह दिखती है । यह पौधा का विकास बहुत ही धीरे होता है , इसके फूल लाल और भूरे रंग का होता है , यह पूरी तरह से खोकला टूयब की तरह होता है । यह पौधा मुख्य रूप मक्खियों को शिकार करते है । जब यह पौधा बड़ा हो जाता है तो बड़े बड़े कीड़ो को शिकार करता है ।
SarraCenia -Carnivorous Plants Names with Pictures
यह पौधे की पत्तिया किसी सुराही के आकर के तरह होती है , इसके अंदर तरल पदार्थ होते है , यह पौधा Pitcher Plant के क्षेणी में आता है , कीड़े इसके पत्ते के अंदर जाने के बाद वे बहार नहीं आ पाते है , जब भी वे बहार आने का कोशिश करते है तो सुहारीदार पत्ते के अंदर मौजूद रेशे उन्हें वापस नीचे ढकेल देते है । इसके अंदर आने के बाद कीड़े बहार नहीं आ सकते है ।
ButterWorts – Carnivorous Plants Names With Picture
इस पौधे की पत्तिया सीधे होती है , इन सीधे पत्ते को ऊपर चिपचिपा पदार्थ होता है , ये भी सूरज के रौशनी पर चमकते है ,चमक के कारण ही कीड़े उनके चमक के कारण आकर्षित होते है और चिपक जाते है , और जितना निकलने का कोशिश करते उतना ही जकड़ते जाते है । इस पौधे में बहुत ही खुबसूरत फूल लगे होते है जो बहुत ही आकर्षक दीखते है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Carnivorous Plants नेम्स के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।
FAQ : Carnivorous Plants Names
Q- मांसाहारी पौधे कौन कौन से हैं?
Ans- Pitcher Plant , ButterWorts , SarraCenia , Cobra Lily & Sundew.
Q- भारत में कौन सा मांसाहारी पौधा पाया जाता है?
Ans- नागफनी
Q- मांसाहारी पौधे कितने होते हैं?
Ans- मांसाहारी पौधों की लगभग 630 प्रजातियां हैं। हालांकि अधिकांश मांस खाने वाले पौधे कीड़ों का सेवन करते हैं.
Read More on Oyesonam