Bihar Ka Sabse Bada Jila Kaun Sa Hai| बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

Bihar Ka Sabse Bada Jila Kaun Sa Hai- नमस्ते दोस्तों !! आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको बिहार के सबसे बड़े जिला (Bihar Ka Sabse Bada Jila Kaun Sa Hai) से जुड़े जानकारी को देंगे ,बहुत से लोगो को इस बात पर परेशानी रहती आखिर बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है । वो जानने का कोशिस करते इधर उधर सर्च करते रहते है ।

इस पोस्ट में हम आपको बिहार के सबसे बड़े जिले (bihar ka sabse bada jila) के बारे में बतायेगे , आशा करते है ये पोस्ट आप सभी को पसंद जरूर आएगा ।

(Bihar Ka Sabse Bada Jila Kaun Sa Hai)
(Bihar Ka Sabse Bada Jila Kaun Sa Hai)
Join TelegramClick Here

बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? (Bihar Ka Sabse Bada Jila Kaun Sa Hai)

बिहार राज्य की स्थापना 22 मार्च 1912 को हुआ था । साल 1912 में बंगाल से अलग होकर बिहार राज्य बना था , जिसके बाद बंगाल का नाम बदलकर पश्चिम बंगाल कर दिया गया था । उसके बाद फिर साल 1936 में बिहार से फिर एक नया राज्य बना जिसका नाम उड़ीसा है। फिर एक बार 15 नवंबर 2000 को बिहार से एक और नया राज्य बना जिसका नाम झारखंड है।

Read This Post : Bihar District Name in Hindi – बिहार में कितने जिले हैं ??

हम सभी जानते है आज के समय में बिहार में कुल 38 जिला है , 38 जिले में सबसे बड़ा जिला के बारे में आपको इस पोस्ट में बताउगा , आपको बता दू की बिहार का सबसे बड़ा जिला  पश्चिमी चंपारण  है । क्षेत्रफल की दृष्टि से इस जिले का कुल क्षेत्रफल 5226 वर्ग किलोमीटर है। 

साल 2011 के जनगणना के अनुसार इस जिला के कुल जनसंख्या  3,935,042 है ।

Read This Post : Bihar RTO Code List in Hindi – बिहार आरटीओ कोड लिस्ट

जनसंख्या के अनुसार पटना बिहार का सबसे बड़ा जिला है , साल 2011 के जनगणना के अनुसार पटना की कुल जनसंख्या 58,38,465 है , और वही क्षेत्रफल की बात करे करे तो पटना का कुल क्षेत्रफल  3,202 वर्ग किलोमीटर है।

क्या आप जानते है ? पटना भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला के सूचि में 15 नंबर पर आता है ।

Read This Post : Bihar Jati Praman Praman Online 2023 : बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

चलिए आपको एक टेबल के माध्यम से बिहार के 10 बड़े जिलों  क्षेत्रफल की दृष्टि से के बारे में बताते है ।

1पश्चिमी चम्पारण5,228
2गया4,976
3पूर्वी चम्पारण3,968
4रोहतास3,847
5मधुबनी3,501
6कैमूर3,362
7औरंगाबाद3,305
8पूर्णिया3,229
9मुजफ्फरपुर3,173
10जमुई3,122
बिहार के 10 बड़े जिलों  क्षेत्रफल की दृष्टि से
Read This Post :  Ration Card Bihar Online Check – बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 

FAQ :

Q- बिहार का सबसे पुराना जिला कौन सा है?

Ans- बिहार का सबसे पुराना जिला पूर्णिया है , इस जिले को अग्रेज के समय ईस्ट इंडिया कम्पनी ने साल 1770 में बनाया था ।

Q -बिहार राज्य का पुराना नाम क्या है?

Ans- बिहार राज्य का पुराना नाम मगध था ।

Q- बिहार की सबसे छोटी जिला कौन है?

Ans- बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर है ।

Q- बिहार का गरीब जिला कौन है?

Ans- बिहार का गरीब जिला शिवहर है ।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में हमने बिहार के सबसे बड़े जिले के बारे में आप सभी को बताया , आशा करते है ये पोस्ट आप सभी को बहुत पसंद आया होगा , इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के जुड़े हमसे , गूगल न्यूज़ के माध्यम से ।

इस पोस्ट में हमने बिहार के सबसे बड़े जिले क्षेत्रफल की दृष्टि से और जनसंख्या की दृष्टि से के बारे में जाना , साथ ही इस पोस्ट में हमने बिहार के 10 बड़े जिले के नाम के बारे में बताया आशा करते करते है ये पोस्ट आप को पसंद आया होगा ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद !!!!!!

Read More Post on Oyesonam

Leave a Reply