Bihar Jati Praman Praman Online 2023 : बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

Bihar Jati Praman Praman Online 2023 – नमस्कार दोस्तों ! यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी है , और आपको अपना जाती प्रमाण पत्र ( बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें) बनवाना है तो मेरा ये लेख काफी उपयोगी होगा उनके लिए जिनको अपना जाती प्रमाण पत्र बनवाना है ।

आप इस पोस्ट को पढ़ कर ये समझ जायेगे कैसे आप भी घर बैठे ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र बनवा सकते है ।

Bihar Jati Praman Praman Online 2023- यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो आपके लिए हमेशा उपयोगी है , जब आप किसी कॉलेज में अड्मिशन ले रहे उस समय भी आपको इसकी जरूरत होती है , या फिर जब आप नौकरी करने के लिए किसी फॉर्म को भरते है उस समय भी अन्य डॉक्यूमेंट के साथ आपको इसकी भी जरूरत होती है ।

इ पोस्ट के बीच में हम इस तरह के लेक का एक लिस्ट देंगे , जिसको पढ़ कर आप इस तरह के रोचक जानकरी को प्राप्त कर सकते है ।

Bihar Jati Praman Praman Online 2023 – Short Overview 

आर्टिकल का नाम Bihar Jati Praman Praman Online 2023
आर्टिकल के प्रकार सरकारी दस्तावेज
डिपार्टमेंट RTPS
सर्टिफिकेट के प्रकार जाति स्तावेज 
कैसे अप्ला करें ऑनलाइन
  कौन-कौन अप्लाई कर सकता है सिर्फ बिहा के लोग 
जाति प्रमाण बेनिफिटजाति प्रमाण पत्र की मदद से सरकार योजना एवं सरकारी अन्य कामों में लाभ ले सकते हैं |
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
Bihar Jati Praman Praman Online 2023
Bihar Jati Praman Praman Online 2023

Bihar Jati Praman Praman Online 2023 विशेषता जाने 

आज के अपने इस पोस्ट में बिहार के सभी रीडर का हम हार्दिक स्वागत करते है , इस पोस्ट में हमने बिहार राज्य के विद्यार्थी और नागरिको के इस्तेमाल होने जाती प्रमाण पत्र के विषय में महत्वपूर्ण जानकरी प्रदान किया हु।

इस पोस्ट में हमने Bihar Jati Praman Praman Online 2023 से जुड़े सभी तरह के महत्वपूर्ण त्य को बताया है । जैसा आप सभी जानते है जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी योजना के लाभ लेते समय , या किसी कॉलेज में या फिर कोई सरकारी नौकरी को प्राप्त करने में इसकी जरूरत होती है ।

जाती प्रमाण पत्र मूल रूप से एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जिसमे आपके कास्ट के बारे में बताया गया होता है , या और आसान भाषा में कहे तो आप कौन से कास्ट से है इसके बारे में कास्ट सर्टिफिकेट में बताया जाता है । इस पोस्ट में हमने कास्ट सर्टिफिकेट से जुड़े सभी तरह के जानकरी को दिया , कास्ट प्रमाण पत्र से जुड़े सभी तरह के लिंक को हमने इस पोस्ट में आपके लिए दिया है ।

Bihar Jati Praman Praman Online 2023 लाभ जाने 

दोस्तों अब आप सभी लोग को जो की बिहार राज्य के निवासी है उनको इस जाती प्रमाण पत्र के होने से क्या क्या लाभ होता है के बारे में बतायेगे ।

  • जब आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेते है उस समय जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ।
  • जब आप किसी कॉलेज में अड्मिशन लेते है उस समय भी आपको जाती प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है ।
  • जब आप किसी सरकारी नौकरी की फॉर्म को भरते है उस समय भी इसकी जरूरत तो होती ही है ।
  • यह एक ऐसा सर्टिफिकेट है , जो की आप किस जाती से है उसके बारे में प्रमाणित करता है।
  • राज्य सरकार इसको जारी करता है ।

अब आप इस सर्टिफिकेट के होने से क्या लाभ है उसको समझ गए होंगे , अब आपको हम ये बताते है आप कैसे और क्या डॉक्यूमेंट के आधार पर इसको बनवा सकते है ।

Bihar Jati Praman Praman Online 2023 बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं ?

अब जानते है इस डॉक्यूमेंट (Bihar Jati Praman Praman Online 2023) को बनवाने में क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता है ।

  • बिहार राज्य के मूल निवासी होना जरुरी है ।
  • आवेदक का आधारकार्ड का होना जरुरी है ।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल का होना भी जरुरी है ।
  • जो भी आवेदक है उसका पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरुरी है ।
  •  ये सभी उपयोग दस्तावेज उपलब्ध करके आवेदक Bihar Jati Praman Praman Online 2023 वेदन कर सकते हैं।

Bihar Jati Praman Praman Online 2023 ऑनलाइन आवेदन  करें ?

चलिए जानते है उन सभी स्टेप के बारे में जिनका उपयोग करते आप Bihar Jati Praman Praman Online 2023 बनवा सकते है ।

  • सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट आरटीपीएस  पर जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सेवा वाले सेक्शन में समान्य प्रसाशन विभाग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपको जाती प्रमाण पत्र निगमन वाले ऑप्शन को क्लिक करना होगा ।
  • अगले स्टेप में आपको अंचल पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो गया है ।
  • सबसे आखिरी स्टेप में आपको रिसीविंग का प्रिंट निकल लेना चाहिए ।

FAQ : Bihar Jati Praman Praman Online 2023

Q – Bihar Jati Praman Praman  Online 2023 क्या-क्या लगता है ?

Ans- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो , आधारकार्ड , मोबाइल नंबर , ईमेल का होना जरुरी है ।

Q – Bihar Jati Praman Praman  Online 2023  कैसे करें ?

Ans- इस पोस्ट में सभी तरीका बताया गया है जिससे आप इसको ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट मे हमने आपको Bihar Jati Praman Praman  Online 2023 & Bihar Caste Certificate Apply के बारे में सभी उपयोगी जानकारी को दिया , इस तरह के रोचक जानकारी को पाने के लिए जुड़े हमसे , और इस तरह के उपयोगी जानकारी को प्राप्त करते रहे । इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!

जुड़े हमसे गूगल न्यूज़ पर

Leave a Reply