Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply 2023 : स्नातक पास ₹50000 के लिए ऑनलाइन आवेदन 

नमस्ते दोस्तों !!! बिहार ग्रेजुएशन स्कालरशिप (Bihar Graduation Scholarship) स्कीम ये बारे में आज के इस पोस्ट में बतायेगे , बिहार राज्य के छात्राये के लिए यह स्कीम है । इस स्कीम में बिहार में पढ़ने वाली ग्रेजुएशन पास सभी छात्रा को 50,000 रुपए का स्कालरशिप (Bihar Graduation Scholarship) दिया जाता है । इस योजना को कन्या उत्थान योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना की शुरुवात में ग्रेजुएशन पास करने वाले लड़कियों को 25,000 रुपए दिए जाते थे ।

Bihar Graduation Scholarship 50000
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply : कन्या उत्थान योजना

जिसको 2018 से बढ़ा कर 50,000 रुपए कर दिया गया । इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है इस पोस्ट में हम सभी जानकरी को देंगे।इस योजना के बारे में भी विस्तार से आप सभी को बतायेगे। इस योजना के लाभार्थी केवल और केवल बिहार के महिला छात्रा ही होंगी । 

Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply : कन्या उत्थान योजना

Post NameMukhaymantri Kanya Utthan Yojana 2023
Post Typeस्कालरशिप (YOJNA)
आवेदन का प्रकारOnline (ONLY)
आवेदन की तिथि 27/01/2023 से 31/03/2023 तक 
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

Bihar Graduation Scholarship 50000 Update

इस योजना का लेटेस्ट अपडेट यह है की इस योजना में अप्लाई करने की तिथि को बढ़ाया गया है। पहले इस योजना में अप्लाई का करने का अंतिम तिथि 28-02-2023 था , जिसको बढ़ा कर अब 15-03-2023 तक कर दिया गया है ।

Bihar Graduation Scholarship 50000 For Girls

अब इस योजना के मुख्य बिंदु को समझते है —

  • इस योजना Bihar Graduation Scholarship 50000 का दूसरा नाम कन्या उत्थान योजना भी है ।
  • इस योजना की अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15-03-2023 तक है ।
  • इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको बिहार राज्य का निवासी होना जरुरी है ।
  • बिहार राज्य के केवल महिला छात्र को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है ।
  • इस योजना के लिए महिला छात्र का ग्रेजुएशन पास होना ही जरुरी है ।
  • सरकार की तरफ से किसी भी तरह का % का नोटिफिकेशन नहीं है , मतलब आप बस ग्रेजुएशन पास है तो भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
  • यदि आप बिहार के छात्र है और बहार किसी दूसरे राज्य के विश्वविद्यालय से पढाई कर रहे और ग्रेजुएशन आपने पास किया है तो भी आप इस योजना के लिए लाभ उठा सकते है ।

Mukhaymantri Kanya Utthan Yojana Scholarship Amount

इस योजना के तहत मिलने वाला स्कालरशिप का अमाउंट अभी के समय में 50, 000 रुपए है।

Bihar Mukhymantri Kanya Yojana 2022 Require Final Submit Documents For Application

इस योजना के लाभ लेने के लिए जो जरुरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है उसका पूरा लिस्ट आपके लिए नीचे साझा किया गया है ।

  • Photo of Student      [फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)]
  • Signature of Student      [हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)]
  • Aadhaar Card of Student      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Permanent Residential Certificate of Bihar      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • First Page of Bank PassBook      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • Graduation Certificate/Passing Marksheet      [केवल Black & White Scan दस्तावेज की PDF फाइल ही अपलोड करे तथा फाइल का साइज 500 kb या उससे कम होना चाहिए ]
  • अपलोड स्कैन दस्तावेज

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप 50,000 के लिए योग्यता क्याक्या होनी चाहिए ?

बिहार ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप योजना के आवेदन करने से पहले यह सभी योग्यता का होना अति आवश्यक है यदि ये योग्यता आपके पास नहीं तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठ सकते है ।

  • आवेदन करने वाली छात्राएं मूल रूप से बिहार के निवासी होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाली छात्राएं  स्नातक पास होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाली छात्राएं  का बैंक खाता बिहार का होना चाहिए और आवेदन कर्ता के नाम से ही होना चाहिए जिसमें कि आधार नंबर ,मोबाइल नंबर ,और NPCI लिंक होना अति आवश्यक होता है
  • आवेदन करने वाली छात्राएं का अविवाहित होनी चाहिए
  • ये सभी योग्यता के पूरा करने के बाद ही आपको 50000 का लाभ मिलेगा

How to Apply – Bihar Graduation Scholarship 50000/

  • सबसे पहले आपको Bihar e कल्याण के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इस वेबसाइट पर आपको   Mukhyamantri kanya utthan yojana graduation का लिंक मिलेगा ।
  • लिंक को ओपन करने के बाद आपको रेजिस्ट्रेंशन फॉर्म को भरना होगा ।
  • आपको रजिस्ट्रैशन नंबर, जन्मतिथि ,स्कूल नंबर और कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज करेंगे और रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करेंगे।
  • रेजिस्टशन होने के बाद आपको लॉगिन और पासवर्ड दिया जायेगा , जिसके इस्तेमाल करके आपको जरुरी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करना होगा ।
  • इसका प्रिंट निकाल कर सेव करके रख लेना है।

Q1- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को कैसे अप्लाई करें।

ANS- ONLINE अप्लाई करें।

Q2- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लास्ट डेट क्या है।

ANS- 15-03-2023 लास्ट डेट है।

इस तरह के योजना से जुड़े हुए पोस्ट को पाने के लिए आप हमें फॉलो करे —
FOLLOW US :-

GOOGLE न्यूज़JOIN NOW
टेलीग्रामJOIN NOW

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको Bihar Graduation Scholarship 50000 के बारे में बताया , यदि आप भी बिहार राज्य से जुड़े है और ग्रेजुएट पास है , और महिला छात्र है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!

READ MORE ON OYE SONAM

Leave a Reply