Bharat Ki Sabse Badi Nadi Kaun Si Hai – भारत की सबसे बड़ी नदी 

नमस्ते दोस्तों !!! आप सभी का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग जिसका नाम OYESONAM है । आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको भारत के सबसे बड़ी नदी कौन सी है (Bharat Ki Sabse Badi Nadi Kaun Si Hai) के विषय में पूरी जानकारी देंगे । जैसा हम सभी जानते है की भारत में अनेक छोटी और बड़ी नदिया बहती है ,नदियों का जल का उपयोग सिचाई और पीने के पानी के रूप में किया जाता है ।

हम सभी जानते है की , भारत में नदियों की तुलना देवी से की जाती है , हिन्दू धर्म के अनुसार , भारत में नदियों को माँ के सामान दर्जा दिया जाता है , इस लिए माँ नर्मदा , माँ गंगे , कहते आपने भी सुना होगा । नदियों का महत्व हमारे समाज के लिए भी जरुरी है । हमारे देश में नदियों की पूजा की जाती है ।

Bharat Ki Sabse Badi Nadi Kaun Si Hai - भारत की सबसे बड़ी नदी 
INDIA KI SABSE BADI NADI KAUN SI HAI

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपकी भारत की सबसे बड़ी नदी के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।

जैसा की हम सभी जानते है नदियों की तुलना मां के समान होती हैं, भारत में नदियों की पूजा भी की जाती है । बहुत बार आपने भी TELEVISION पर देखा होगा गंगा आरती आते हुए , जमुना आरती आते हुए , नर्मदा आरती करते हुए लोगों को , लेकिन मन में सवाल यह आता है जब भारत में इतनी छोटी बड़ी नदी बहती तो भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी (Bharat ki Sabse Badi Nadi Kaun Si Hai) … ?

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको भारत की सबसे बड़ी नदी के बारे में आपको जानकारी देंगे एक छोटी सी विनती है कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ।

Bharat ki Sabse Badi Nadi Kaun Si Hai भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है

भारत में अनेक नदियां बहती हैं जैसे ब्रह्मपुत्र सिंधु जैसी नदियां जो एक भारत से बहते हुए दूसरे देशों में भी जाती हैं, इस आधार पर अगर देखा जाए तो भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी जिसकी लंबाई सबसे अधिक होती है वह गंगा है.

गंगा नदी जो की बहुत ही ज्यादा पवित्र और धार्मिक महत्व के लिए भी जानी जाती हैं, गंगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी होती हैं , गंगा भारत के कुल क्षेत्रफल के चौथाई भाग से अधिक के क्षेत्र में बहती हैं ।गंगा भारत के अनेक राज्य से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश में प्रवेश करती हैं ।

गंगा को बांग्लादेश में पद्मा नदी के नाम से भी जाना जाता है गंगा बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करने से पहले कुल 2525 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करती हैं इस नदी के प्रमुख तक ऋषिकेश हरिद्वार कानपुर इलाहाबाद बनारसी पटना भागलपुर और फरक्का बैराज है ।

गंगा नदी के उत्पत्ति उत्तराखंड राज्य के गंगोत्री ग्लेशियर में होती है और इस नदी की समाप्ति बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलकर होती है इस नदी की मुख्यधारा उत्तराखंड के देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा नदी के संगम से शुरू होती है भारत में इस नदी को देवी के समान पूजा किया जाता है.

गंगा नदी के अलावा भारत की दूसरी सबसे बड़ी गोदावरी होती है जोकि 1464 किलोमीटर की लंबाई की दूरी में बहती है इस नदी को दक्षिण भारत की गंगा के नाम से भी जाना जाता है ब्रह्मपुत्र नदी अधिक लंबी होती है लेकिन उनका अधिकांश भाग भारत में नहीं रहता है भारत के अलावा सिंधु नदी पाकिस्तान में और ब्रह्मपुत्र नदी का चाइना में बहता है.

भारत की सबसे लंबी नदियाँ – भारत की 5 सबसे बड़ी नदियां

RIVER NAME KM
गंगा नदी2525 KM
गोदावरी नदी1450 KM
नर्मदा नदी1310 KM
कृष्णा नदी 1290 KM
यमुना नदी 1211 KM
महानदी 855 KM
कावेरी नदी765 KM
तापी नदी724 KM
Bharat Ki Sabse Badi Nadi Kaun Si Hai – भारत की सबसे बड़ी नदी 

FAQ: (Bharat ki Sabse Badi Nadi)

Q- दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

Ans- 6650 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली नील नदी दुनिया की सबसे लंबी नदी है, यह नदी नार्थ ईस्ट अफ्रीका से बहती है.

Q- भारत में कुल कितनी नदियां है?

Ans- भारत में कुल 200 नदियां है .

Q- भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है?

Ans- अरवरी नदी है। इसकी कुल लंबाई 45 किलोमीटर है। यह भारत के राजस्थान राज्य में बहती है।

Q- भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?

ANS- GANGA (2525 KM )

Q-भारत में शुद्ध नदी कौन सी है?

ANS- मेघालय राज्य में शिलांग से 100 किलोमीटर दूर उमनगोट नदी ..

Q- भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी कौन सी है?

ANS- गोदावरी नदी (1450 KM )

आखरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है (Bharat ki sabse badi nadi)के बारे में बताया, यह पोस्ट आपकी जानकारी को बेहतर करने में मदद करेगा, आशा करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा यदि पोस्ट पसंद है तो कृपया मेरे पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि किसी जरूरतमंद की जानकारी को बढ़ाने में मेरा यह पोस्ट मदद कर सके ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद उम्मीद करते हैं कि हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको भारत की सबसे बड़ी नदी के बारे में जानकारी दिया वह आपके लिए उपयोगी साबित होगा ।

Read More on OYESONAM

हमसे गूगल न्यूज़ पर जुड़ने के लिए –

Follow on Google News

Leave a Reply