Easy (250) + Au ki Matra Ke Shabd | औ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

Last updated on July 10th, 2023 at 07:41 am

Au ki Matra Ke Shabd — नमस्ते दोस्तों !! क्या आप भी अपने बच्चे को बेहतर भविष्य के लिए चिंतित रहते है , कुछ लोग शुरू से ही बच्चे की शिक्षा को लेकर जागरूक रहते है । आज के समय में बहुत से लोग अपने बच्चे को इंग्लिश मध्यम से जुड़े हुए स्कूल में शिक्षा के लिए अड्मिशन दिलाते है । आज के अपने इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए आसान Au ki Matra Ke Shabd – की पूरी एक सूचि तैयार किया है ।

Au ki Matra ke Shabd
Au ki Matra ke Shabd- औ की मात्रा वाले शब्द

अगर आपके के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है तो ऐसा हो सकता है की हिंदी सब्जेक्ट में कुछ परेशानी हो ऐसा उनका हिंदी विषय कमजोर है।

ऐसा सभी बच्चों में नहीं होता अधिकतर बच्चे हिंदी विषय में भी अन्य विषयों की तरह ही तेज तर्रार होते है लेकिन कुछ बच्चो की हिंदी विषय में थोड़ी असुविधा जरूर होती है।

ऐसे में हिंदी विषय की परस्पर जानकारी जरुरी है इसीलिए आज के हमारे इस लेख को तैयार किया जा रहा है इस लेख में हम आपको बताएँगे औ मात्रा वाले शब्द & औ की मात्रा वाले शब्द 100 (Au ki matra ke shabd) & (AU KI MATRA WALE SHABD)…

अगर आप हिंदी में इसी जानकारी को ढूंढ़ रहे है तो आप एकदम सही स्थान लर आये है यही पर आपको सम्पूर्ण रूप से इस सवाल का जवाब दिया जायेगा साथ ही इस आर्टिकल में आपको औ की मात्रा  (bade oo ki matra ke shabd) से बनने वाले वाक्यों के बारे में भी बताया जायेगा इसीलिए अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो इस लेख को पूरा पढ़े –

औ की मात्रा वाले शब्द (Au ki Matra ke shabd)

 ‘औ’  की मात्रा हिंदी वर्णमाला का 11 वा स्वर होता है ,जिसको “ौ” के चिन्ह से दर्शाया जाता है । यह मात्रा किसी भी व्यंजन पर  ‘आ’ की मात्रा और ‘ऐ’ की मात्रा ,का एक साथ मिला हुआ रूप होता है।

यहाँ पर आपके लिए औ की मात्रा वाले शब्दों (AU KI MATRA WALE SHABD) के विषय में एक सम्पूर्ण चार्ट का निर्माण किया गया है आप इस चार्ट के सहारे अपना (यदि आप छात्र है) या फिर अपने बच्चे का गृह कार्य (Home Work) करवा सकते है आईये चार्ट को देखे –

कौआकौशलकौनकौरव
कचौड़ीकसौटीखौफखिलौना
गौरागौरैयागौरवगौपालन
गौशालागौणघौदचौंक
चौधरीचौहानचौथेचौपाल
चौपटचौराहाचौराठचौखट
चौड़ाचौकाचौकीचौकीदार
छौक्करजौहरजौनपुरजौक
तौरतौलियातौबादौरान
दौड़ धौकधौलपुरनौबत
फौरनफौजफौजीबौद्ध
भौतिकभौकनाभौगोलिकभौतिकी
बौद्धिकबौछारबौना बिछौना
पौधेपौराणिकपौलपकौडी
नौडियालनौवींनौकरानीनौसाद
नौकरीनौलखा नौका  नौजवान
मौजीमौनीमौजमौली
लौटामहाचौपटमौजायौगिक
लौटनाऔरंगजेबमौनरौनक
  मौसामौसीमौलिकमौका
भौमिकमौजूदमौतमौसम
चौरासीचौसठलौकशौक
सौरमण्डलसौरसौभाग्यरौसन
सौंदर्यशौरतासौदागरलौकिक
सौंपसौशौखलौकी
शौचालयशौकीनशौर्टरौल
गौरेयागौवंशकौमचौरान
कौरलौंगइंदौरचौरानवे
औसतऔषधिऔजारऔरत
औसरसौदाहौसलाऔर
मौजी लौकीहथौड़ीभागदौड़
बिजनौरऔरंगाबादऔपचरिकबौनी
बौखलायाऔधोगीकरणऔपचरिकताभौंरा
मौजमस्तीमौजूदगीगैरतलबनौसिखिय
चौलाईभौतिकतापकौड़ामनमौजी
गौमाताकौशिकसौराष्ट्रसरौता
हथौड़ापौढ़रौदाभौजी
मौसाजीरौद्रभौतीनौमास
पौषसौमित्रचौवनभौम
चौमासाअक्षौहिणीसागौनमानसौक
पौरुषपौधाठौरपारलौकिक
अलौकिक चुनौतियाँदौलतमंदसौजन्य 
गौरीसुतचौहतरसौजन्यपूर्णपुलिसचौकी
सौदामिनीफिरदौसऔपन्यासिकअपौराणिक 
डलहौजीसौरमंडल

दो अक्षर वाले औ की मात्रा वाले शब्द (Au ki matra ke shabd)

शौककौआलौंगरौंदा
पौधाकौरकौनभौर
शौखतौरसौदापौधे
बौद्धमौजमौजाऔर
चौथाचौककौसदौड़
नौकागौणगौराफ़ौज
मौतफौजीमौसामौसी

तीन अक्षर वाले : (Au ki Matra Wale Shabd)

नौकरीऔरतकौनसा
औसतऔजारऔकाद
कौशलनौकरखिलौना
चौहानदौड़नाऔलाद
बिछौनाजौहरतौलिया
कचौड़ीकौरवऔषधि
मौलानामौलवीमौजूद
गौतमभौतिकरौनक
चौराहाचौदहचौखट
तौरणपकौड़ीफ़ौरन
हथौड़ीमौसममौसमी
चौधरीतौहीनचुनौती
चौपालसौतेलाबड़ौदा
चौसठराठौड़लौटूंगा

चार अक्षर वाले – (Au ki Matra Wale Shabd)

आमतौरशौचालयऔसतन
चौरानबेचौपहियाफौजदार
नौसिखियालौटपोटगणगौर
चौकीदारबिजनौरनौकरानी
मनमौजीजौनपुरसौदागर
पौराणिकअलौकिकऔद्योगिक
बौखलानामौनव्रतऔषधियाँ
चुनौतियाँकचौड़ियाँपकौड़ियाँ

Au ki Matra Ke Shabd (Video)

Video Full credit to YOUTUbe Channel Owner Only – औ की मात्रा वाले शब्द

औ की मात्रा वाले शब्द 10

  • पकौड़ियाँ
  • मौनव्रत
  • चौक
  • चौराहा
  • पौधा
  • राठौड़
  • शौक
  • औरत
  • कौरव
  • मौजूद

औ की मात्रा वाले शब्द 20

  • पकौड़ियाँ
  • शौक
  • लौंग
  • चौक
  • इंदौर
  • औरत
  • औरत
  • औषधि
  • औज़ार
  • कचौड़ी
  • गौरव
  • गौतम
  • मौनव्रत
  • चौक
  • चौराहा
  • पौधा
  • राठौड़
  • शौक
  • औरत
  • कौरव

Au Ki Matra ke Shabd in Hindi Worksheets

ये थे आपके लिए औ की मात्रा के शब्दों का चार्ट (au ki matra ke shabd in hindi worksheets) अब शायद औ की मात्रा से जुड़े वाक्यों का भी गृह कार्य मिल जाये तो आईये कुछ और की मात्रा के वाक्य भी जान ले –

औ की मात्रा से वाक्य :-

• रौनक बाजार गया है।

• सौरभ आम खा रहा है।

• आज मौसन अच्छा है।

• कौआ आकाश में उड़ रहा है।

• गौरैया दाना खा रही है।

• मेरे लिए एक तौली लाओ।

• मुझे पौराणिक कथा सुनने में अच्छा लगता है।

• आज लौकी की सब्जी बानी है।

• खरगोश तेज दौड़ता है।

• गौशाला में बहुत से गाये है।

• वह कौन है।

• घोड़े तेज दौड़ रहे है।

• पानी मे नौका चल रही है।

• मुझे डांस करने का शौक है।

• कौशल बहुत घमंडी है।

• वह कौन आ रहा है।

• मै कचौड़ी खाने जा रहा हूँ।

• मै जौनपुर जा रहा हूँ।

• मै नौका में बैठा हूँ।

• मुझे दौड़ना पसंद है।

• अक्षय कुमार अचानक से चौक गए।

• कौआ काला होता है।

• रौनक गाँव घूम रहा है।

• दौड़ना एक अच्चा व्याम है।

• मेरे पास सभी औजार है।

• औरत यहाँ आ रही है।

• सौदागर सौदा कर रहे है।

• मेरे घर में दो नौकर है।

• पौधे में पानी डालो।

• वह आदमी बौना है।

• तुम मेरे लिए तौफा लाये हो।

• एक से लेकर सौ तक गिनती

• आज अच्छा मौका मिला है।

• मेरा गाँव में मेरे नाम का खौफ है।

• गौरव पढने में बहुत तेज है।

• राम चौधरी बहुत भल व्यक्ति है।

निष्कर्ष

यहाँ आपके लिए औ की मात्रा के वाक्यों के भी उदहारण दे दिए गए है हम आशा करते है आपको औ की मात्रा के शब्द (Au ki matra ke shabd) & (au ki matra wale shabd) इस सवाल का जवाब मिल गया होगा इसके साथ ही आपको औ की मात्रा के वाक्य इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा ऐसे ही और जानकारी भरे पोस्ट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!!

READ MORE ON OYESONAM

FOLLOW US :-

GOOGLE NEWSJOIN NOW
TELEGRAMJOIN NOW

Leave a Reply